[2024] समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

समग्र आईडी में नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें 2023 Samagra ID me Mobile Number Link:– समग्र आईडी जो कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में समग्र पोर्टल द्वारा नागरिक की जांच हेतु समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर से सत्यापन की जाती है। इसलिए मध्य प्रदेश के निवासियों का समग्र पोर्टल पर उनके समग्र परिवार आईडी के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है।

आज की पोस्ट में यही साझा करने वाले हैं कि मध्य प्रदेश निवासी समग्र आईडी में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? इसके अलावा यदि एमपी के नागरिक को यदि समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, इसकी जानकारी नहीं पता है तो पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर Samagra ID Me Mobile Number Jode सकते हैं।

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें अपने मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले
समग्र परिवार आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम जोड़ना

हाइलाइट्स : समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2024

पोस्ट का नाम MP Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode
पोर्टल का नाम समग्र पोर्टल
उद्देश्य नया मोबाइल नंबर समग्र id में अपडेट करें
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें या अपडेट करें

Samagra ID me Mobile Number Update:- एमपी के जिन भी नागरिकों को समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ना है या अपडेट करना है वह घर बैठे हैं अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंग (Samagra ID me New Mobile Number Link) करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह अपने क्षेत्र के तहसील या ब्लॉक में जाकर समग्र परिवार आईडी में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं।

यदि आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा समग्र परिवार आईडी में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाते हैं तो इसके लिए कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है।

घर बैठे ही समग्र आईडी में अपना मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप नीचे बताया गया है जिसको फॉलो कर कोई भी एमपी का नागरिक आसानी से Samagra ID me Mobile Number Jode सकते हैं।

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया – ऑनलाइन

नोट :- ध्यान रहे समग्र पोर्टल पर मोबाइल नंबर समग्र ID के साथ जोड़ने या अपडेट करने के लिए परिवार के सदस्य की ID से ही होगा। परिवार ID से मोबाइल नंबर में परिवर्तन, जोड़ना या अपडेट नहीं कर सकते हैं।

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम SPR – Samagra Portal पर जायें।

नागरिकों को अपने समग्र ID में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले SPR- Samagra Portal पर जाना होगा। जैसा कि इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आधिकारिक पोर्टल पर चले जायेंगे।

प्रक्रिया 2:- समग्र पोर्टल पर लॉग इन करें

अब इसके बाद नागरिक को समग्र id में मोबाइल नंबर जोड़ने या लिंक करने के लिए लॉग इन करना होगा। जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode
Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode

अब नागरिकों को अपना यूजर ID और पासवर्ड को डालना होगा। यूजर ID और पासवर्ड को डालने के बाद कैप्चा कोड को भरना होगा। सभी डिटेल भरने के बाद लॉग इन करना होगा।

Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode-online

प्रक्रिया 3:- सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन विकल्प पर क्लिक करे

समग्र पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद दायें तरफ दिए गए 9 डॉट पर क्लिक करना होगा। जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode-online1

अब इसके बाद नागरिक को निचे दिए गए सदस्य पंजीयन एवं प्रबंधन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

प्रकिया 4:- मेम्बर प्रोफाइल विकल्प में जाकर Mobile Number विकल्प पर क्लिक करें

अब नागरिकों को मोबाइल नंबर को समग्र आईडी से जोड़ने के लिए मेम्बर प्रोफाइल विकल्प में जाना होगा। उसके बाद Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode2

प्रक्रिया 5:- पोर्टल पर परिवार सदस्य आईडी को भरें।

अब इसके बाद नागरिक को मोबाइल नंबर को अपडेट करने या जोड़ने (Link) के लिए अपना परिवार सदस्य आईडी को भरना होगा। परिवार सदस्य आईडी डालकर लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

प्रक्रिया 6:- अपना न्यू मोबाइल नंबर को डालें।

नागरिकों को समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए नए मोबाइल नंबर को भरना होगा। जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

online-Samagra-ID-me-Mobile-Number-Kaise-Jode

प्रक्रिया 7:- अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।

समग्र परिवार सदस्य आईडी में नया मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु जैसे ही सारा डिटेल भर लेंगे, उसके बाद निचे दिए गए Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Mobile Number Successful Update करने का मेसेज आ जायेगा।

इस प्रकार कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र आईडी में मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं। नागरिक अपना मोबाइल नंबर समग्र id के साथ लिंक करने या अपडेट करने के लिए ऑफलाइन माध्यम को भी अपना सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी तहसील या ब्लॉक में जाना होगा।

सारांश – Samagra ID me Mobile Number Update

दोस्तों समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें या जोड़े इसकी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताया गया है। मोबाइल नंबर को समग्र ID से जोड़ने के लिए परिवार के सदस्य का ही समग्र ID चाहिए तभी मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर मोबाइल नंबर जुड़ सकता है।

यदि किसी नागरिक को समग्र सदस्य आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (Samagra family ID Me Mobile Number Jode), इससे सम्बंधित कोई दिक्कत हो रही है तो समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोडें एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें
मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकालेआधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें 

FAQ –

1. समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें ( SPR- Samagra Portal ) >> लॉग इन करें >> सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन विकल्प पर क्लिक करे >> नया मोबाइल नंबर जोडें >> अपडेट करें।

2. क्या मोबाइल नंबर समग्र आईडी में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं ?

हाँ ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र पोर्टल पर लॉग इन कर के अपना नया मोबाइल नंबर ऐड या जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “[2024] समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?”

Leave a Comment