मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें 2023 MP Income certificate apply

Madhya Pradesh Income Certificate हेतु आवेदन कैसे करें | मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र apply| Madhya Pradesh Income Certificate apply| मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | मध्य प्रदेश इनकम सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन । MP Aay Praman Patra apply online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Madhya Pradesh Aay Praman Patra online apply:- दोस्तों, मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र (MP Income certificate) बनवाने के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया है. अब राज्य का कोई भी नागरिक बहुत आसानी ही आय प्रमाण पत्र MP ऑनलाइन आवेदन कर बनवा सकता है. साथ ही जिन भी नागरिकों को इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है वे सभी आय प्रमाण पत्र फॉर्म (MP) डाउनलोड कर के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

आज के इस लेख में यही साझा करेंगे कि राज्य का नागरिक मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ ही यह भी जानेंगे कि राज्य के नागरिक मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्तकर ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? Madhya Pradesh Income Certificate Application Form के साथ कौन कौन से आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर सकते है। अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइनअपने मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले
ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएंआय प्रमाण पत्र स्टेटस ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड

एमपी में आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – हाइलाइट्स

आर्टिकलमध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें
विभाग का नामराजस्व विभाग मध्य प्रदेश 
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी 
मुख्य उद्देश्यऑनलाइन व ऑफलाइन MP Aay Praman Patra के लिए अप्लाई कैसे करें.
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन व ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटmpedistrict.gov.in लोक सेवा गारंटी पोर्टल मध्य प्रदेश 

Aay Praman Patra Form Apply MP in Hindi

आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक क़ानूनी सरकारी दस्तावेज है. इस दस्तावेज के आधार पर नागरिक अपना मासिक या वार्षिक आय की जानकारी सूचित करता है. आय प्रमाण पत्र दस्तावेज के आधार पर उम्मीदवार राज्य व केंद्रीय योजनावों का लाभ, संस्थानों में दाखिला हेतु, फीस में कटौती आदि का लाभ प्राप्त कर सकता है.

अतः जो भी उम्मीदवार आय कर में छूट, अनुदान राशि, पेंशन योजना लाभ, चिकित्सा लाभ, आवास योजना लाभ, छात्रवृति का लाभ प्राप्त करना चाहते है वें सभी AAY PRAMAN PATRA MP बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है.

Madhya Pradesh Income Certificate के लिए Apply करने हेतु आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है. साथ ही जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन फॉर्म को भरने में किसी प्रकार का दिक्कत आ रहा है वे सभी एमपी आय प्रमाण पत्र फॉर्म प्राप्त कर अप्लाई कर सकते हैं. आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवार को कुछ आवश्यक दस्तावजों की छायाप्रति को भी संलग्न करना होगा.

MP आय प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज 

एमपी आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स को लगाना जरुरी है. अगर कोई आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन भरकर अप्लाई करना चाहता है तो जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा.

साथ ही जो भी आवेदक MP Aay Praman Patra Form प्राप्त कर आवेदन करना चाहते है उन्हें जरुरी डाक्यूमेंट्स को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (कागजात) क्या क्या होने चाहिए:-

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड 
  • आवेदक का सैलरी स्लीप 
  • शपथ पत्र ( जिसपर कंपनी या संस्था का मुहर हो )
  • उम्मीदवार के बैंक खाता का डिटेल 
  • पहचान पत्र ( वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड )
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड की छायाप्रति
  • आवेदक द्वारा स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र 

Benifits of Aay Praman Patra MP

एमपी आय प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदक निम्नलिखित फायदे ले सकते है.

  • Madhya Pradesh Income Certificate form के मदद से राज्य व केंद्रीय सरकारी योजनावों का लाभ ले सकते हैं.
  • विद्यार्थी गण संस्थानों, विश्वविद्यालयों में दाखिला के समय आय प्रमाण पत्र को जमा कर फीस कटौती का लाभ ले सकते है.
  • आयकर छूट में इनकम सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सकते है.
  • आवेदक द्वारा बैंक लोन लेने में भी सहायक 
  • राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा योजना में विशेष लाभ लेने हेतु आय प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है.
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति का लाभ विद्यार्थी गण लाभ उठा सकते है.
  • आवेदकों द्वारा अन्य दस्तावेज को भी बनवाने में भी प्रयोग कर सकते है.

मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें 2022?

MP AAY Praman Patra बनवाने के लिए राज्य के उम्मीदवार ऑनलाइन व ऑफलाइन दो तरीकों से आवेदन कर सकते है. ध्यान रहे दोनों बताये गए तरीकों में आवेदक जो भी जरुरी दस्तावेज जमा कर रहे हो उन सबकी छायाप्रति या स्कैन फोटो साफ़ सुथरी हो.

1.) MP आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

MP Aay Praman Patra apply:- मध्यप्रदेश AAY PRAMAN PATRA MP के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.

➢ स्टेप 1:- उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ( एमपी इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ) पर जाना होगा. MP आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. mpedistrict.gov.in

➢ स्टेप 2:- अब आवेदक को मध्य प्रदेश इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के होम पर लिखे “ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएँ” पर जाना होगा.

mp-aay-praman-patra-apply-online

➣ स्टेप 3:- ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएँ विकल्प में जाकर आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

➢ स्टेप 4:- आय प्रमाण पत्र पर क्लिक करने बाद नए पेज पर आवेदक को फॉर्म देखें पर क्लिक करना होगा.

➢ स्टेप 5:- फ्रॉम देखें पर क्लिक करने के बाद MPAAY PRAMAN PATRA Application form in Hindi खुलकर आ जायेगा. 

➣ स्टेप 6:- अब आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. जैसे कि नाम, पिता का नाम, आवास पता, आवेदक का प्रकार इत्यादि.

➢ स्टेप 7:- फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को सभी जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. जैसे कि स्व-घोषित प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, शपथ पत्र इत्यादि.

➣ स्टेप 8:- फॉर्म को भरकर तथा दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर देना है. सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते है.

2.) MP Aay Praman Patra के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन माध्यम द्वारा आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आय प्रमाण पत्र फॉर्म व स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र का होना आवश्यक है. दोनों फॉर्म को आप अपने तहसील या जन सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है.

मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर आवेदन करने की प्रक्रिया :-

  • सर्वप्रथम आवेदक को एमपी आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा. MP Aay Praman Patra form को आवेदक तहसील या ऊपर दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
  • Madhya Pradesh Income Certificate Application form प्राप्त करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. जैसे कि आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, निवास स्थान इत्यादि.
  • सभी जानकारियों को सही तरीके से भरने के बाद आवेदक को सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.
  • फॉर्म के साथ डाक्यूमेंट्स को जोड़ने के बाद आवेदक को तहसील या जन सेवा केंद्र में जाकर जमा करना होगा.
  • कार्यालय में आपके आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेजों को कार्यालय आधिकारी द्वारा जाँच की जाएगी.
  • सभी जानकारी सही होने पर आपके फॉर्म को स्वीकार लिया जायेगा और कुछ दिनों में आपके आय प्रमाण पत्र को जारी कर दिया जायेगा.

इस प्रकार कोई भी आवेदक MP Aay Praman Patra हेतु ऑफलाइन आवेदन कर सकता है.

अंत में – ( मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन / अप्लाई कैसे करें )

ऊपर के लेख में MP Aay Praman Patra Application form को ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया है. आय प्रमाण पत्र MP फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या लगेंगे उसकी लिस्ट को भी बताया गया है.

मुझे आशा है कि ऊपर बताया गया तरीका आपको समझ में आ गयी होगी. फिर किसी आवेदक को Aay Praman patra MP से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करेपरिवार आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन 
एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करेंसमग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment