झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे:- झारखंड के कई सारे विद्यार्थियों ने ई कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर दिया है। लेकिन अब छात्र Jharkhand E-Kalyan Status Check करना चाहते हैं और अपने स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन कई विद्यार्थियों को यह जानकारी नहीं है कि कल्याण Student login करके Jharkhand E-Kalyan Status Check कैसे करें? इसलिए आज के इस लेख में हम ई कल्याण स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने से संबंधित पूरी जानकारी देंगे। तो आइए लेख को शुरू करें।

झारखंड ई कल्याण क्या है?

झारखंड ई कल्याण एक पोर्टल है, जोकि झारखंड के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से SC, ST कैटेगरी के छात्र और Tribe schedual कैटेगरी और Backward कैटेगरी के विद्यार्थी यहां पर प्रत्येक वर्ष अपने स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राज्य के विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से Online E-Kalyan Jharkhand Application Form भरकर आवेदन कर सकते हैं। झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को 19000 रूपये से लेकर 90,000 रूपये तक छात्रवृति सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Jharkhand E Kalyan Scholarship हेतु जिन भी विद्यार्थियों apply किया है वो घर बैठे ही e Kalyan Jharkhand Scholarship Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पोस्ट में स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से साझा किया है, अतः ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

Jharkhand E-Kalyan Status Check – Process

झारखंड ई कल्याण पोर्टल के बारे में जान लेने के पश्चात आइए हम समझते हैं कि जिन भी छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है वे E-Kalyan Payment status check कैसे कर सकते हैं।

स्टेप 1:– झारखंड ई कल्याण स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ई कल्याण के वेबसाइट पर आ जाना है। E Kalyan Jharkhand Student Login

स्टेप 2:– वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहां पर Student Login का एक पेज दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।

e-kalyan-status-jhakhand-scholarship-check

स्टेप 3:– Student Login के विकल्प पर क्लिक करते ही यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से आपको एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4:– इनमें से अगर आप अपने ही राज्य में हैं तो आपको Post Matric Within state login के विकल्प पर क्लिक करना है। अगर आप दूसरे राज्य के हैं और कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपको Post Matric Outside state login पर क्लिक करना है।

jharkhand-e-kalyan-scholarship-status-check

स्टेप 5:– Login बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से इस पेज पर Login करना होगा। Student registration के समय पर आपको पासवर्ड प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग करके आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया था तो आप उनसे पासवर्ड मांग भी सकते हैं।

स्टेप 6:– पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको Student details दिख जायेंगे। इस Details में विद्यार्थी का नाम पिता का नाम जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, Email-ID इत्यादि सभी चीजें लिखी हुई होती है।

स्टेप 7:– Registration details को अच्छी तरह से देख लेने के बाद आपको इसी पेज पर Application Status का विकल्प भी दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।

स्टेप 8:– क्लिक करते ही अब आपसे Academic year पूछा जाएगा। यानी कि आप कौन से साल का ई कल्याण एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो यहां पर आप 2022-2023 सिलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 9:– विद्यार्थियों को Year select करते ही आपके सामने Jharkhand E-Kalyan Scholarship status का पेज खुल कर आ जाता है। जहां से आप Online Jharkhand E-Kalyan Status Check कर सकते हैं।

स्टेप 10:– यहां पर आपको स्टेटस में यह सारी चीजें दिख जाएंगे कि आपका एप्लीकेशन क्यों Reject किया गया है। अगर आपका Documentation uploading की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो वह जानकारी भी आप को दिख जाएगी।

अगर आपका Application successfully submit हो चुका है और उसे Approved कर लिया गया है तो यहां आपको Application status में Final approved by AA Officer लिखा हुआ दिखाई देगा।

>> कुछ इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके आप आसानी से E-Kalyan Jharkhand Scholarship Application status check कर सकते हैं और अपने स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के क्या कारण है?

जब हमें e kalyan jharkhand scholarship status करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो हम यह भी जान लेते हैं कि स्टेटस चेक करते समय अगर आपका Application reject हो जाता है तो इसके क्या कारण हो सकते हैं ताकि आप तुरंत ही एप्लीकेशन सही करके अपना Scholarship प्राप्त कर सकें।

>> यदि सही तरह से दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाते हैं तो Application reject हो जाता है।

>> कई बार लोग आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि सर्टिफिकेट अपलोड करते समय यह ध्यान नहीं देते हैं कि वह expire हो चुका है। जिसके कारण Application reject हो जाता है।

>> छात्र यदि गलत कोर्स में या गलत Study year भर देते हैं तो भी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।

>> यदि दस्तावेज स्कैन करते समय वह धुंधला हो और उसे अपलोड कर दिया गया हो तो सही तरह से Documents ना पढ़ पाने के कारण भी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है।

>> यदि आप सरकार द्वारा बताए गए स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं तो भी छात्रों का एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जाता है।

ई कल्याण स्टेटस चेक हेतु Student login password ना होने पर क्या करें?

जैसा कि आपने इस लेख में आपको बताया यदि आप Jharkhand E-Kalyan Scholarship staus check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास स्टूडेंट लोगिन करने का पासवर्ड होना चाहिए।

>> अगर आपके पास पासवर्ड उपलब्ध नहीं है या फिर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इसे Recover भी कर सकते हैं।

>> Password recover करने के लिए सबसे पहले आप Student login पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर enter करें।

>> उसके बाद आपको Login बटन के नीचे दिए गए Forgot Password के बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

>> इस मैसेज में सबसे पहले आपको Candidate select करना है और फिर से अपना मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करना है।

>> GET OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर आए OTP को आप Verify करेंगे। और आपके सामने Change password का विकल्प आ जाएगा। पर इस तरह से आप Password change कर सकते हैं और फिर Student login कर सकते हैं।

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोडझारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची झारखण्डझारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

FAQ’s –

Q. मैं झारखंड में अपना ई कल्याण स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans- अगर आप झारखंड में ई कल्याण स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस लेख में बताई गई प्रक्रियाओं का पालन करें। इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से ई कल्याण स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी दी है।

Q. झारखंड स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

Ans- झारखंड स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आप ही कल्याण पोर्टल पर आ जाएं और स्टूडेंट लॉगिन करें। स्टूडेंट लोगिन करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है और आपके सामने आपका स्कॉलरशिप डिटेल खुलकर आ जाएगा।

Q. स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा 2023 झारखंड?

Ans- यदि आप झारखंड के छात्र हैं और स्कॉलरशिप के पैसे के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपका 2022 23 के सत्र का स्कॉलरशिप जुलाई महीने के अंत तक आ जाएगा।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना कि Jharkhand E-Kalyan Status Check कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Jharkhand E-Kalyan Status Check करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इसी विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो हमे कॉमेंट box में comment कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment