Rajasthan ration card status check online :- राजस्थान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने हेतु आधिकारिक पोर्टल को जारी कर दिया गया है। अब राजस्थान के जो भी निवासी हाल-फ़िलहाल नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किये है वो अपने राशन कार्ड का Status check चेक कर सकते हैं। राज्य के जो भी निवासी राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हुआ होगा जिसके मदद से Rajasthan Ration Card Status ऑनलाइन देख सकते हैं।
दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले की आवेदक ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
साथ में यह भी साझा करेंगे कि राजस्थान के किन जिलों का Ration Card Status ऑनलाइन देख सकते हैं। राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में जानने के लिए पोस्ट अंत तक पढ़ें।
राजस्थान राशन कार्ड की स्थिति कैसे देखें | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान |
नई राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान | राशन कार्ड से नाम हटाये एप्लीकेशन फॉर्म |
Contents
हाइलाइट्स: Ration Card Status Rajasthan
विषय | Ration Card Application Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें |
विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान |
राशन कार्ड का प्रकार | एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड |
उद्देश्य | राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान ऑनलाइन जाँच कैसे करे |
लाभार्थी | राजस्थान के राशन कार्ड हितग्राही |
राशन कार्ड स्टेटस देखें | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
आधिकारिक पोर्टल | food.raj.nic.in |
ऑनलाइन राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें
राजस्थान राज्य के मध्यमवर्गीय एवं निम्नवर्गीय परिवार के लोगों को सरकारी राशन का लाभ लेने हेतु राशन कार्ड हेतु अप्लाई करना होता है। जो भी आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं उन्हें आवेदन के पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है।
आवेदकों को इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक (Rajasthan ration card status) चेक कर सकते हैं।
APL, BPL राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी की जाती है, अतः आवेदकों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं उसके लिए राशन कार्ड एप्लीकेशन नंबर की मदद से राशन कार्ड विवरण देखना होगा। इसलिए राजस्थान राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसके लिए कुछ निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है।
राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान कैसे चेक करें ऑनलाइन
राजस्थान राशन कार्ड हितग्राही खाद्य योजना के तहत सरकारी राशन का लाभ ले सके इसके लिए राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना जरुरी है। अतः जो भी आवेदक एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं वो निम्नलिखित तरीकों द्वारा राशन कार्ड की जानकारी या स्टेटस देख सकते हैं।
प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम राजस्थान खाद्य पोर्टल पर जायें।
आवेदकों को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने या चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेब पोर्टल food.raj.nic.in पर जाना होगा।
प्रक्रिया 2:- होम पेज पर राशन कार्ड का विकल्प चुनें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की पोर्टल पर आवेदकों को राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए होम पर राशन कार्ड का विकल्प को चुनें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
प्रक्रिया 3:- राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प चुनें।
राजस्थान राशन कार्ड की जानकारी या राशन कार्ड स्टेटस को जानने के लिए राशन कार्ड विकल्प में Ration Card Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
प्रक्रिया 4:- राशन कार्ड नंबर से स्टेटस देखें।
राजस्थान के आवेदकों को ration card status देखने के लिए राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर के विकल्प को चुनना होगा। उदाहरण के लिए आवेदक को Ration Card Number से राजस्थान राशन कार्ड Status Check करने के लिए राशन कार्ड नंबर को भरना होगा। उसके बाद नीचे लिखे Status पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
प्रक्रिया 5:- राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस देखें।
Check Status पर क्लिक करते ही आवेदक के राजस्थान का एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड का स्टेटस खुलकर आ जायेगा। इस प्रकार कोई भी नागरिक Ration Card Number से राशन कार्ड की जानकारी देख सकते हैं।
राशन कार्ड फॉर्म नंबर से राशन कार्ड स्टेटस देखें ?
फॉर्म नंबर (Form Number) की मदद से राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें इसके लिए नीचे दिए इस चेन को फॉलो करें।
आधिकारिक पोर्टल >> राशन कार्ड रिपोर्ट >> Ration Card Application Status >> फॉर्म नंबर >> Check Status
राजस्थान के जिलों की सूची जिसका राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।
राजस्थान के नीचे दिए गए इन सभी जिलों का राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अजमेर (Ajmer) | करौली (Karauli) |
जालौर (Jalor) | भरतपुर (Bharatpur) |
अलवर (Alwar) | कोटा (Kota) |
झालावाड़ (Jhalawar) | भीलवाड़ा (Bhilwara) |
बांसवाड़ा (Banswara) | नागौर (Nagaur) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | चुरु (Churu) |
दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) |
डूंगरपुर (Dungarpur) | श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) |
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) |
झुंझुनू (Jhunjhunu) | बीकानेर (Bikaner) |
जैसलमेर (Jaisalmer) | चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) |
बारां (Baran) | पाली (Pali) |
जोधपुर (Jodhpur) | बूंदी (Bundi) |
बाड़मेर (Barmer) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
राजसमंद (Rajsamand) | जयपुर (Jaipur) |
सारांश –
ऊपर के पोस्ट में राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि राशन कार्ड नंबर और फॉर्म नंबर से अपना राशन कार्ड को चेक करें।
साथ ही सभी जिलों की सूची दी गयी है जिसका राशन कार्ड स्टेटस व जानकारी चेक कर सकते हैं। यदि किसी आवेदक को Rajasthan ration Card status से जुड़ी जानकारी पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
PM Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
FAQs-
1. राजस्थान का राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
आधिकारिक वेब पोर्टल >> राशन कार्ड रिपोर्ट >> Ration Card Application Status >> राशन कार्ड नंबर >> Check Status
2. राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?
आधिकारिक वेब पोर्टल – food.raj.nic.in