Umang App se PF Balance Check Kaise Kare:- सरकार कर्मचारियों को उनका PF Account Balance Check करने के लिए कई तरीके उपलब्ध कराती है। जिनमें से एक तरीका उमंग ऐप भी है। जिसे हम Unified Mobile Application for new Age Governance के नाम से जानते हैं। लेकिन कर्मचारियों को यह जानकारी नहीं है कि उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें और इसका उपयोग कैसे करें? जिसके कारण उन्हें अपना पीएफ अमाउंट चेक करने में काफी समस्याएं आती हैं।
इसलिए आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? साथ ही हम उमंग पीएफ पासबुक देखने के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
Contents
उमंग एप क्या है और पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ?
उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक करने की जानकारी प्राप्त करने से पहले हम उमंग एप के बारे में भी थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। उमंग एप विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए एक One-stop solution है, जहां से आप सभी सरकारी सुविधाओं एवं सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
यह कई सरकारी विभागों और एजेंसियों से सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करता है। Users Umang App को अपने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और पीएफ से संबंधित सेवाओं सहित कई सेवाओं तक पहुंच प्राप्त करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
उमंग ऐप से पीएफ चेक हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होती है। इसलिए पहले हम यह जान लेते हैं कि उमंग एप में रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
चरण 1:- अपने पीएफ अकाउंट का पैसा चेक करने हेतु सबसे पहले आप Umang App को Download कर ले।
चरण 2:- आपको अपने मोबाइल में Install करने के बाद इसे ओपन कर ले।
चरण 3:- Application ओपन करते ही आपके सामने एक होमपेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप को रजिस्टर या लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको उसी Register/ Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
चरण 4:- क्लिक करते ही आपसे आपका लोकेशन का Permission मांगा जाएगा जिसमें आप While Using this app पर क्लिक करके से Permission दे देंगे।
चरण 5:- उसके बाद आपको Login के नीचे लिखे गए New in Umang Register Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
चरण 6:- क्लिक करते ही अब आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और रजिस्टर पर क्लिक करेंगे और OTP के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर Verify करेंगे।
चरण 7:- OTP Verify होते ही आपको Next बटन पर क्लिक करना है और आपको उमंग अकाउंट Mpin सेट करने का विकल्प आ जाएगा। जहां अपने सुविधानुसार आप चार से छह अंको का उमंग एप्प Mpin सेट कर सकते हैं। इस Mpin को याद रखे जो कि PF Account Balance Check करने में प्रयोग होगा।
चरण 8:- सेट करने के बाद आप Next पर क्लिक करेंगे और आपको Recovery Option को सिलेक्ट करना होगा। जैसे कि अगर आप कभी MPin भूल जाते हैं तो आप ई-मेल एड्रेस या फिर फोन नंबर द्वारा अपने Mpin को रिकवर कर सके।
चरण 9:- जैसे ही आप अपना रिकवरी ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आप को फिर से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा। जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर और MPin डालकर के अपना ऐप में लॉग इन कर सकते हैं।
उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
उमंग ऐप में रजिस्टर करने के बाद अब चलिए जान लेते हैं कि आप उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। साथ ही आप पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड भी कर सकेंगे। उमंग पीएफ पासबुक चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
>> पीएफ का पैसा मोबाइल ऐप से देखने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन कर ले और पेज को Scroll करके थोड़ा नीचे आए।
>> आपको होम पेज पर ही एक EPFO का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
>> ईपीएफओ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आप सबसे पहले लॉगिन पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
>> अब आपने अपने EPFO में जो भी नंबर दिया होगा उस नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप Verify करेंगे।
>> OTP Verify होते ही आप सभी EPFO की सेवाओं में Login हो जाएंगे।
>> तो अब आप अपना PF Balance चेक करने के लिए View Passbook के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपको Member ID करनी है। जैसे कि अगर आप एक से ज्यादा कंपनी में काम कर चुके हैं तो आपको यहां पर अलग-अलग मेंबर आईडी देखने को मिलेगी। तो आप अपनी कंपनी का नंबर आईडी सिलेक्ट कर लेंगे।
>> मेंबर आई सिलेक्ट करने के बाद आपका EPFO का पासबुक खुलकर आ जाएगा जहां पर आप अपना PF Account Balance देख सकते हैं। जैसे कि Employee का मतलब यह है कि आपने अपने पीएफ में कितना बैलेंस अभी तक जमा कर लिया है। वहीं पर Employer share का अर्थ है कि इस समय आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं। उस कंपनी की तरफ से आपको PF में कितना शेयर मिला है।
>> अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के बाद अगर आप अपने इस पासबुक को डाउनलोड भी करना चाहते हैं तो सबसे नीचे आने पर आपको डाउनलोड का भी ऑप्शन दिख जाएगा। जिस पर क्लिक करके आप अपने पीएफ पासबुक को डाउनलोड कर सकेंगे।
तो कुछ इस तरह से आप पीएफ का अकाउंट बैलेंस चेक करने हेतु नागरिक उमंग ऐप के इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही पीएफ बैलेंस भी चेक करने के बाद पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
घर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें | ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े |
पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें | फोन पे से लोन कैसे ले या मिलेगा |
FAQ’s –
Ans- अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है।
Ans- मोबाइल नंबर से पीएफ चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर कॉल करना है और आपका PF Balance का s.m.s. आपके मैसेज के माध्यम से आ जाएगा।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको उमंग ऐप द्वारा अपना पीएफ पासबुक चेक करने से संबंधित पूरी जानकारी मिल पाई होगी।
यदि आप PF Balance Check करने का कोई अन्य तरीका जाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।