राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें या चेक करें 2023 Rajasthan Jamabandi Kaise Dekhe

ऑनलाइन भूलेख जमाबंदी नकल कैसे देखें 2023 Rajasthan Jamabandi Nakal Kaise Dekhe:- अब घर बैठे ही राजस्थान के निवासी अपने जमीन का जमाबंदी नकल ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं। राजस्व विभाग द्वारा जारी किए ऑफिशियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in के माध्यम से कोई भी राजस्थान निवासी कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो कर के खेत की जमाबंदी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना खाता नकल जमाबंदी देखने की प्रक्रिया निःशुल्क है। राजस्थान निवासी अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर भूलेख जमाबंदी निकाल कर भूमि संबंधित अन्य विवरण को देख सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा अर्थात किसी लेखपाल या ब्लॉक के माध्यम से राजस्थान में जमीन जमाबंदी नंबर क्या है जमीन किसके नाम है यह भी देख सकते हैं।

अतः दोस्तों आज किस आर्टिकल में यही हम बताएंगे कि राजस्थान में मोबाइल पर जमाबंदी नंबर कैसे चेक करें (Rajasthan Jamabandi Kaise Dekhe)? साथ ही यह भी बताएंगे कि अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर आपका जमीन किसके नाम से है और उसका मालिक कौन है? अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं राजस्थान की जमाबंदी देखने के लिए (apnakhata.raj.nic.in) वेब पोर्टल को फॉलो करें।

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोडराजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखें
अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखेंअपना खाता राजस्थान नकल खसरा ऑनलाइन देखें

ऑनलाइन मोबाइल पर राजस्थान की जमाबंदी कैसे देखें या चेक करें? Rajasthan Jamabandi Kaise Dekhe

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें:- अपने कंप्यूटर या मोबाइल की सहायता से राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जमीन का भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया को देखें और फॉलो करे।

1. राजस्थान जमाबंदी खाता देखने के लिए नागरिकों को सर्वप्रथम राजस्व विभाग द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नागरिक इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. राजस्थान अपना खाता पोर्टल ओपन होने के बाद नागरिकों को अपने जमीन का भूलेख राजस्थान जमाबंदी खाता नकल चेक करने के लिए दिए गए मैप में अपने जिले का नाम चुनना होगा। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र के माध्यम से आप समझ सकते हैं।

rajasthan-jamabandi-online-check-kaise-kare-dekhe

3. राजस्थान के जिस भी जिले के अंतर्गत आपका जमीन आता है, उस जिले के नागरिकों को भूमि जमाबंदी नकल देखने के लिए तहसील का नाम सेलेक्ट करना होगा।

rajasthan-bhulekh-jamabandi-kaise-dekhein-nikale

4. तहसील का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक को भूलेख जमाबंदी देखने के लिए (e dharti rajasthan jamabandi) नए पेज पर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।

jamin-jamabandi-number-kaise-dekhe-online

5. गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक के सामने राजस्थान जमाबंदी की प्रतिलिपि देखने के लिए एक नया पेज खुलकर आएगा। राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए नागरिक को “जमाबंदी की प्रतिलिपि” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

online-khasra-number-se-name-se-jamabandi-kaise-dekhe

6. राजस्थान के नागरिक जमीन जमाबंदी जानकारी अपने खाता संख्या, खसरा नंबर, अपने नाम से एवं GRN (रकबा) से प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान जमाबंदी विवरण देखने के लिए नागरिक को किसी भी एक विकल्प को चुनना होगा। उदाहरण हेतु हमने खसरा नंबर से जमीन की जमाबंदी चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है।

7. नागरिक जैसे अपने जमीन का खसरा नंबर का चुनाव करेंगे वैसे ही नागरिक के सामने चयन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने राजस्थान भूलेख जमाबंदी की सूचना या विवरण खुलकर आ जाएगी।

राजस्थान-में-जमाबंदी-कैसे-चेक-करें

8. यदि नागरिक को खसरा मैप सहित जमाबंदी नकल डिटेल चाहिए तो नागरिक को नीचे लिखे “खसरा मैप सहित नकल” विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नागरिक के जमीन का जमाबंदी विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमें कि जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे मालिक का नाम, भू नक्शा, खाता संख्या, खसरा नंबर, रकबा आदि विवरण होंगे।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन पर राजस्थान जमीन से जुड़ी भूलेख जमाबंदी नकल की प्रतिलिपि ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं या निकाल सकते हैं। राजस्थान भूलेख जमाबंदी विवरण निकालने के बाद भूलेख मैप सहित जानकारियों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अंत में – राजस्थान जमाबंदी कैसे देखें या चेक करें? jamabandi nakal rajasthan

राजस्थान के निवासियों को अपनी जमीन का जमाबंदी विवरण ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जाना होगा। अपना खाता पोर्टल पर जाने के बाद नागरिक को दिए गए मैप में अपने जिले, तहसील एवं गांव का नाम चुनना होगा। इसके बाद नागरिक अपने नाम, खाता संख्या, खसरा नंबर आदि के द्वारा राजस्थान जमाबंदी नकल का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को Rajasthan Bhumi bhulekh Jamabandi online check करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती हो तो वह अपने तहसील में जाकर राजस्थान जमाबंदी जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान जमाबंदी प्राप्त करने के बाद नागरिक जमीन संबंधित सारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि जमीन किसके नाम पर है (मालिक का नाम), जमीन का क्षेत्रफल कितना है, जमीन भूमि योग्य है अथवा नहीं, जमीन का खाता संख्या, खसरा नंबर, रकबा, भू नक्शा मैप इत्यादि।

FAQ – Rajasthan Jamabandi Nakal Kaise Dekhe / Nikale

1. राजस्थान जमाबंदी विवरण क्या है?

राजस्थान जमाबंदी एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें कि व्यक्ति के जमीन संबंधित सभी जानकारियां होती है जैसे कि जमीन का मालिक कौन है, जमीन का क्षेत्रफल कितना है, जमीन का खाता एवं खसरा नंबर क्या है, जमीन की स्थिति कैसी है इत्यादि।

2. जमाबंदी खसरा नंबर से जमीन का विवरण कैसे देखें?

खसरा नंबर से जमीन का विवरण देखने के लिए नागरिक को राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद नागरिक को अपने राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट होगा। इसके बाद जमाबंदी प्रतिलिपि के विकल्प पर क्लिक करके खसरा नंबर को भरना होगा जिसके बाद नागरिक ऑनलाइन राजस्थान जमाबंदी विवरण को देख सकते हैं।

3. जमीन किसके नाम है कैसे देखें Rajasthan?

अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जमीन के मालिक का नाम चेक करने के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध है। जैसे कि जमीन के खसरा नंबर, खाता संख्या, GRN नंबर का प्रयोग करके आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है।

4. पुरानी जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान?

पुरानी जमाबंदी नकल निकालने के लिए नागरिक के पास जमीन संबंधित खसरा नंबर या खाता संख्या का होना आवश्यक है। जमीन के खसरा नंबर या खाता संख्या का प्रयोग करके अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाकर सभी डिटेल भरकर पुरानी जमाबंदी का जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं।

5. अपना खाता कैसे देखें Rajasthan?

अपना खाता राजस्थान पोर्टल को बदल दिया गया है। अब नागरिक apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर भू नक्शा, नाम से जमीन, खाता खेसरा से जमाबंदी नंबर, जमीन का रसीद, अपना खाता नकल जमाबंदी, खाता खसरा नक़ल, जमीन किसके नाम पर है आदि देख सकते हैं।

6. अपना खाता नकल जमाबंदी ऑनलाइन देखना है कैसे देखें?

सबसे पहले apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जायें। इसके बाद अपने जिले, तहसील, गाँव का नाम, खाता, खसरा नंबर, नागरिक का नाम से राजस्थान जमाबंदी चेक कर सकते हैं।

7. नाम से जमाबंदी कैसे निकाली जाती है?

नाम से राजस्थान जमाबंदी को चेक करने के लिए apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा >> जिले का नाम चुनें >> तहसिल का नाम चुनें >> गाँव का नाम चुनें >> जमाबंदी प्रतिलिपि को चुनें >> नाम से विकल्प को चुनें >> आवेदक का विवरण भरें >> ऑनलाइन मोबाइल पर खेत जमाबंदी निकाले।

8. राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे निकाले?

सर्वप्रथम apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा >> अपने जिले का नाम चुनें >> अब तहसील का नाम चुनें >> गाँव का नाम चुनें >> जमाबंदी प्रतिलिपि को चुनें >> खाता, खसरा नंबर के विकल्प को चुनें >> ऑनलाइन मोबाइल पर खेत या जमीन का जमाबंदी चेक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें या चेक करें 2023 Rajasthan Jamabandi Kaise Dekhe”

Leave a Comment