भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें : bhunaksha.raj.nic.in

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डिजिटल मिशन इंडिया के तहत हर क्षेत्र के सभी कामों को डिजिटली आगे बढाया जा रहा है. इसी से संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए जमीन का भू नक्शा देखने के लिए अपना खाता पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल की सहायता से राजस्थान के नागरिक राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे. राजस्थान भूमि या खेत का भू-नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा जारी किये गए प्रत्येक जिले का Bhu Naksha Rajasthan check and Download ऑनलाइन कैसे करें, इस लेख में बताया गया है. साथ में यही भी बताया गया है कि राजस्थान का प्रत्येक नागरिक खेत/प्लाट/जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर अपना खसरा नंबर/क्रमांक डालकर कैसे सर्च कर सकता है? राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे, ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

Contents

हाइलाइट्स: भू नक्शा राजस्थान चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

विषय राजस्थान जमीन भू नक्शा ऑनलाइन देखे
विभाग राजस्व विभाग राजस्थान 
उद्देश्य राजस्थान के जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन देखें
लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी 
भू नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा खसरा खतौनी व नक्शा राजस्थान डाउनलोड करें 
भू नक्शा पोर्टलbhunaksha.raj.nic.in

Bhu Naksha Rajasthan online check and download

जमीन/खेत का नक्शा राजस्थान:- दोस्तों, राजस्थान के नागरिक अपने भूमि की जानकारी राजस्थान भू-नक्शा ऑनलाइन देख पाए इसके लिए भू नक्शा पोर्टल को लांच किया है. अब आप घर बैठे राजस्थान के सभी जिलों का भू-नक्शा को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

अब राज्य के लोगों को पटवारी या लेखपाल के लोगों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. भूमि जानकारी हेतु लेखपाल या तहसील के झंझटों से छुटकारा मिलेगा. इसमे आप की समय और पैसा दोनों की बचत होगी.

राजस्थान के सभी जिलों के खेतों का नक्शा ऑनलाइन देखने व प्रिंट करने हेतु कुछ प्रक्रियावों का अनुपालन करना होगा. यह प्रक्रियाएं चरणबद्ध होगी तभी आप राजस्थान भू-नक्शा डाउनलोड एवं चेक कर सकेंगे. Bhu-naksha rajsthan online download & check करने हेतु आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों का इस्तेमाल कर सकते है.

ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा चेक करने से लाभ

राजस्थान भू अभिलेख नक्शा वेब पोर्टल लांच होने के बाद अपने जमीन का विवरण निकलना काफी सरल हो गया है. राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के जमीन का पट्टा तथा उसका भुलेख नक्शा ऑनलाइन देखने या भू नक्शा डाउनलोड करने हेतु वेब पोर्टल को लांच किया है. राजस्थान खेत का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा वेब पोर्टल से निम्न लाभ मिलेंगे.

राजस्थान भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

➢ सर्वप्रथम आपको किसी पटवारी, लेखपाल या तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

➣ Bhu Naksha Rajasthan check करने तथा Online Download करने के लिए आपको पैसा व्यय करने की जरुरत नही पड़ेगी.

घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप, खसरा, नक़ल, जमाबंदी ऑनलाइन निकाल या खोज सकते है. इससे समय की बचत होगी.  

➣ राजस्थान निवासी अपना खाता वेब पोर्टल के जरिये जमीन का विवरण (खसरा मैप, खतौनी, गिदवारी रिपोर्ट, भूमि रिकॉर्ड Land Map) आसानी से निकल सकेंगे.
राज्य के निवासी राजस्थान भू-नक्शा से सम्बंधित अपडेट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे.
अवैध कब्ज़ा अथवा जमीन सम्बंधित विवादों से बचाव होगा.

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन खेत या जमीन का नक्शा देखने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया चरणबद्ध है. अतः प्रक्रियावों को एक के बाद एक फॉलो करते जायें.

A.) राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें?

राजस्थान भूलेख मैप नक्शा ऑनलाइन देखने हेतु अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को खोल ले। इसके बाद .Bhu Naksha Rajasthan Online Check करने के लिए नीचे दिए स्टेप को क्रमशः फॉलो करे

1. भू नक्शा राजस्थान पोर्टल ब्राउज़र में खोले

Rajasthan Bhu Naksha Online Dekhne और Download करने हेतु सर्वप्रथम आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए राजस्थान भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा.

2. अपना जिला तहसील गाँव का चयन करे

➢  अब आपके सामने Rajasthan भू नक्शा का होम पेज खुलकर आएगा. अब इस पेज पर आपको अपना जिला, तहसील, RI, हल्का, गाँव को भरना होगा.

उदाहरण :- अगर आप अजमेर से है तो भू नक्शा राजस्थान अजमेर का चयन करना होगा. अगर नागौर जिले से है तो भू नक्शा हेतु नागौर जिले का चयन करना होगा.

map-bhu-naksha-rajasthan

3. अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें.

जिला, तहसील, RI, हल्का, गाँव भरने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र का नक्शा आ जायेगा. अब आपको सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर या प्लाट नंबर को भर कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा. (खसरा नंबर अपने जमीन के दस्तावेज से प्राप्त कर सकते है.)

4. नक़ल या सेम ओनर के विकल्प का चयन करे

➣ खसरा नंबर डालकर सर्च करने के बाद आपके प्लाट का विवरण दिख जायेगा. इस प्लाट विवरण में आपके प्लाट का खाता संख्या, क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)  तथा Nakal (नक़ल)  और Same Owner Nakal का विकल्प दिखाई देगा. जैसा की निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.

BhuNaksha-Raj

अब आप नक़ल पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपके खसरा नक्शा एंव जमाबंदी (प्रतिलिपि) का पूर्ण विवरण होगा.

राजस्थान अपना खाता कैसे देखे.

B.)  राजस्थान भू नक्शा मैप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

राजस्थान भू नक्शा (नकल) ऑनलाइननलाइन डाउनलोड कैसे करें, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है –

जमीन का भू नक्शा मैप (map) डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आपको ऊपर दिए नक़ल (NAKAL) विकल्प पर क्लिक करना होगा. नक़ल पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जैसा की निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

Bhu-Naksha-Rajasthan-download

अब आपको नीचे दिए Show Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके जमीन  का नक्शा आ जायेगा. 

अगर भू नक्शा को डाउनलोड करना चाहते है तो Show Report पर क्लिक करना होगा. 

Bhu-Naksha-Map-डाउनलोड-करें-rajasthan

Show Report पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जैसा की ऊपर की चित्र में देख सकते है. अब इसी पेज पर 1 नम्बर पर क्लिक कर के राजस्थान भू नक्शा मैप डाउनलोड कर सकते है. नम्बर 2 पर क्लिक कर के भूमि या खेत के नक्शा का प्रिंट ले सकते है.

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

खसरा नंबर से जमीन/खेत का नक्शा कैसे देखे राजस्थान?

Khasra Online Map Rajasthan:- राजस्थान निवासी अपनी भूमि रिकॉर्ड जैसे की जमीन का नक्शा, क्षेत्रफल, हल्का, भू स्वामी नाम निकालना काफी सरल हो गया है. खेत या जमीन का नक्शा खसरा नंबर से कैसे निकाले इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सर्वप्रथम राजस्थान भू नक्शा की ऑफिसियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर जाये.
  • अपना जिला तथा तहसील को दिए गए बॉक्स में भरे. जैसे कि नागौर, बाड़मेर इत्यादि 
  • खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के अपने जमीन का खसरा क्रमांक/संख्या ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में भरे.
  • उसके बाद नीचे दिए गए नक़ल के विकल्प पर क्लिक कर अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे.

मोबाइल से राजस्थान जमीन या खेत का नक्शा कैसे देखे?

अगर आप अपने मोबाइल से जमीन की जानकारी निकलना चाहते तो आप निकाल सकते हैं. जिस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in को खोलकर राजस्थान के जिले का भु नक्शा का डिटेल निकालते हैं. ठीक उसी प्रकार मोबाइल में आपको अपना ब्राउज़र खोलकर राजस्थान से जुड़ी जमीन की सारी जानकारी निकाल सकते है.

साथ ही अपने मोबाइल से राजस्थान जमीन भुलेख नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड (Bhu Naksha Rajasthan check and Download) भी कर सकते है.

  • सर्वप्रथम राजस्थान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in को अपने ब्राउज़र में खोले.
  • इसके बाद अपना जिला, हल्का, गाँव आदि का चयन करे 
  • अब अपना खसरा नंबर या प्लाट नंबर को भरकर सर्च करे.
  • अब नए पेज पर नक़ल विकल्प का चयन करें.
  • नए पेज पर आपके जमीन की जानकारी होगी. जमीन का नक्शा देखने हेतु अब show report के विकल्प पर क्लिक करे.
  • जमीन या खेत का नक्शा या भू नक्शा डाउनलोड राजस्थान डाउनलोड करने के लिए Show Report पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले.

राजस्थान के 33 जिलों का लिस्ट जिसका आप भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते है. भू नक्शा डाउनलोड राजस्थान डाउनलोड एवं चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर आपको अपना जिला चुनना होगा. निचे दिए गए ये सभी ज़िले आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.

अजमेर (Ajmer)करौली (Karauli)
जालौर (Jalor)भरतपुर (Bharatpur)
अलवर (Alwar)कोटा (Kota)
झालावाड़ (Jhalawar)भीलवाड़ा (Bhilwara)
बांसवाड़ा (Banswara)नागौर (Nagaur)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)चुरु (Churu)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
झुंझुनू (Jhunjhunu)बीकानेर (Bikaner)
जैसलमेर (Jaisalmer)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
बारां (Baran)पाली (Pali)
जोधपुर (Jodhpur)बूंदी (Bundi)
बाड़मेर (Barmer)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
राजसमंद (Rajsamand)जयपुर (Jaipur)

सारांश-

जमीन का नक्शा कैसे देखे राजस्थान?, राजस्थान खसरा नंबर से भूमि नक्शा कैसे निकाले? सभी जानकारी चरणबद्ध तरीके से बताया गया है.

फिर भी किसी नागरिक को ऑनलाइन राजस्थान का भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड अथवा खेत प्लाट या जमीन का भू नक्शा मैप निकलने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है. 

FAQ-

1. राजस्थान जमीन भू नक्शा के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक राजस्थान भू नक्शा पोर्टल – क्लिक करे

2. खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान में कैसे देखे?

इसके लिए आपको ऑफिसियल भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद आपको एक BhuNaksha सर्च बॉक्स का विकल्प दिखेगा, उसमे अपना खसरा नंबर डालकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आपके प्लाट का विवरण आ जायेगा.

3. ऑनलाइन जमीन का खसरा कैसे निकाले राजस्थान ?

अगर आपको अपने जमीन का खसरा संख्या नहीं पता है उसके लिए अपना खाता राजस्थान apnakhata.raj.nic.in पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील, गाँव, आवेदक का नाम, पता आदि को भरकर जमीन का खसरा निकल सकते है.

4. राजस्थान अपना खाता नकल कैसे देखें?

क्रमशः फॉलो करे – पोर्टल पर जाये apnakhata.raj.nic.in >> मैप >> सेलेक्ट जिला >> तहसील >> गाँव >> खसरा संख्या या USN संख्या >> जमाबंदी सूचना का विवरण देखे. इसप्रकार आप अपना खाता खसरा नक़ल को ऑनलाइन देख सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें : bhunaksha.raj.nic.in”

Leave a Comment