[2023] पुराना पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें ? Purana PF Kaise Nikale

पुरानी कंपनी का पीएफ कैसे निकाले 2023 Purana PF Kaise Nikale:- दोस्तों, Provident fund सरकार द्वारा प्रतिबंधित रिटायरमेंट सेविंग स्कीम होती है जो नौकरी छोड़ने के 3 साल के भीतर आपको निकलवाना पड़ता है परंतु किसी कारणवश यदि आपने बीएफ नहीं निकल पाया है और  तीन साल से अधिक का समय हो गया है, और अब आप pf निकलवाने के लिए समस्या का समस्त कर रहे हैं, तो घबराइए मत। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि पुराना पीएफ कैसे निकालें (Purana PF Account Paisa Kaise Nikale)?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में आप पुराना पीएफ कैसे निकालें? इससे संबंधित कुछ सरल steps के बारे में जानेंगे, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपना पुराना PF निकलवा पाएंगे। चलिए ब्लॉग शुरू करे –

अपना पुराना PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें? purana pf online kaise nikale

यदि आप अपने PF को लेकर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे है या नया घर बनवाने की सोच रहे है, तो आपको सबसे पहले अपने पुराने EPFO ACCOUNT के बारे में जानना बेहद जरुरी है।

यदि आपकी JOB दौरान आपने अलग अलग संस्थानों में काम किया है तो आपके PF account भी अलग अलग बन चुके होंगे। इस स्तिथि में आपके PF account इन ऑपरेटिव हो जाते है, जिससे की आपको परेशानी हो सकती है।

हालाँकि अब EPFO ने एक ही PF Account रखने का विकल्प दे दिया है। जिससे की कर्मचारी को नयी कंपनी JOIN करने पर भी नया PF Account बनाने की जरुरत नहीं होती है। इस से आपका कोई भी PF खाता इन ऑपरेटिव नहीं होता है।

यूएएन नंबर से पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करेंघर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेउमंग एप्प से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें 

कौन कौन से PF Account इन ऑपरेटिव होते है?

इन ऑपरेटिव PF Accounts उन accounts को माना जाता है, जिनमे लगभग 3 सालो (36 महीनो ) से कोई भी लेन देन नहीं किया गया हो और तो और 1अप्रैल 2011के बाद से सरकार ने ऐसे PF Accounts में जमा की गयी राशि पर ब्याज भी देना बंद कर दिया था, परन्तु 2016 में सरकार द्वारा  इस फैसले को वापस लिया गया और अभी के समय  में बंद PF खाते में भी ब्याज दिया जाता है।

लेकिन नियम के अनुसार अगर आपके खाते में 7  साल तक कोई भी लेन देन नहीं किया गया हो, तो आपके खाते की राशि को आपके senior citizens के खाते में डाल दिया जाता है। 

PF से जुड़ा नया नियम – 7 साल का नियम

आपके PF खाते के deactivete होने पर आप जिस रकम को claim नहीं कर पाते है, वो रकम आपके सीनियर सिटीज़िन के वेलफेयर फण्ड में चली जाती है। इस नियम से मुताबिक बिना लेन देन वाले खाते की रकम अगर सात साल तक काम में नहीं ली जाती है तो उसे सीनियर सिटीज़िन के वेलफेयर फण्ड में भेजना होता है।

पुराना EPF निकालने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स । Purana PF Account Paisa Kaise Nikale

अपने EPF खाते से पैसे निकलने के लिए आपको निचे दिए गए सभी Documents की जरुरत पड़ेगी जो की EPF खाते से पैसे निकालने में आपकी सहायता करेंगे –

1. Bank Account Statement

2. Cancel Balance Cheque

3.Composite clam form

4. 2 Renew Stamp

5. Identity Proof

6. Address Proof

7. Birth Certificate

8. ITR form 2 and 3

9. 2 Passport size photo

10. Your Signature

पुराना पीएफ अकाउंट का पैसा कैसे निकाले ? (Purana PF Ka Paisa kaise nikale)

काफी बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमे हमारी नौकरी छोड़ने के बाद अचानक पैसो की जरुरत होती है। ये जरुरत किसी भी वजह से हमे हो सकती है जैसे – कोई बीमारी, नया घर लेना हो या फिर कोई और कारण। ऐसी परिस्थिति में हमे अपना पुराना पीएफ ही दिखाई देता है जो की हमारी सहायता करता है।

आप निचे दिए गए निम्न चरणों से अपने पुराना PF के पैसो को निकाल सकते है :-

1. पुराने पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने हेतु सबसे पहले आपको UAN मेंबर पोर्टल पर visit करना है और UAN तथा Password के साथ आपको Login करना है।

2.  उसके बाद आपको Menu Bar  में ऑनलाइन सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

3. फिर उसके बाद आपको drop down menu से claim farm का चयन करना है।

4. इतना करने के बाद आपको आपकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

5. इसमें आपको आपके बैंक खाते के last 4 digits डालने है और verify के विकल्प पर क्लिक करना है।

6. उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के लिए दिया जायेगा इसमें Yes के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है।

7. अब आपको Proceed for Online Claim के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पुराना प्रोविडेंट फण्ड को ऑनलाइन निकालने के लिए आपको Advance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

8. उसके बाद आपको एक फॉर्म का नया सेक्शन दिखाई देगा, जिसमे आपको कर्मचारी का पता और आवश्यक राशि का चयन करना होगा।

9 . अपनी पूरी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद आपको वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करना होगा।

10 . उसके बाद Purana PF का Paisa निकालने हेतु आपको अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना होगा।

11. अब जब आपकी कंपनी आपकी Request को Accept करेगी तो उसके बाद आपके EPFO खाते से पैसे निकाले जा सकेंगे।

12. उसके बाद फॉर्म भरते समय आपने जिस बैंक खाते की जानकारी उसमे डाली होगी उसे जमा किया जायेगा।

13. अंत में आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा जिसके बाद में आपकी राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

14. आपको इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में 20 से 25 दिन लग सकते है।

अपना PF बैलेंस कैसे चेक करे ? (PF Balance Kaise Check Kare)

यदि आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करना है तो आप साल के अंत में pf statementकी मदद से अपने pf बैलेंस को चेक कर सकते है। इसके आलावा अगर आप अपना बैलेंस जानना चाहते है, तो आपको EPFO द्वारा दिए गए निशुल्क नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल करने के पश्च्यात आप अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए आपको UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होता है। इसके बाद आपको PF जानकारी के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 01122901406 इन नंबर पर मिस कॉल करना होता है।

इसके बाद epfo के द्वारा आपको नंबर पर sms भेजा जाएगा, जिसमे आपके pf अकाउंट से जुडी  जानकारी दी हुई होती है। इसी में ही आपके pf account के बैलेंस की भी जानकारी दी हुई होती है जिसे आप आसानी से देख सकते है।

मोबाइल से पुराना PF कैसे निकाले ? Mobile se Purana PF Account Balance Kaise Nikale

यदि आपके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है, तो आप अपने मोबाइल की मदद से भी अपने PF को आसानी से निकाल सकते हैl इसके लिए आपको हमारे बताये हुए निम्न चरणों को अपनाये :-

1. Mobile se Purana PF Paisa निकालने हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में UMANG APP को ओपन करना होगा। उसके बाद mpin या otp की मदद से आप उसमे लॉगिन कर लीजिये। UMANG APP  से सर्च बॉक्स में आपको EPFO सर्च करना है। उसके बाद आपको logo दिखाई देने लगेगा, उस पर क्लिक कीजिये।

2. Next पेज पर आपको इससे जुड़े हुए कई सर्विस के सेक्शन दिखाई देंगे। इनमे से आपको Employee Centric पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने कई सारी लिस्ट खुल जाएगी जिसमे से आपको Raise Claim पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको अपना UAN NUMBER डाल कर आपको निचे गेट otp पे क्लिक करना होगा।

4. अब आपके PF Account में रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा। उसे आपको निर्धारित जगह पर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

5. इस स्टेप में आपको अपनी स्क्रीन पर काफी सारी  डिटेल्स दिखाई देगी, जो कि आपसे ही जुडी होगी। लेकिन ध्यान रहे की इसमें बैंक अकाउंट का बॉक्स आपको खाली दिखाई देगा। इसमें आपको अपना वो बैंक अकाउंट दर्ज करना है जो की आपके UAN के साथ जुड़ा हुआ हो।

इतना करने के बाद आपको Next  के बटन  पे Click करना होगा।

6. अब आपको अपनी अगली स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको अपने EPF अकाउंट नंबर के साथ कई सारी जानकारी दिखाई देगी। जिनको चेक करने के बाद आपको Next  के बटन क्लिक करना होगा।

यदि आपको अपना पूरा पैसा निकलना है तो आपको  DOE (Date Of Exit) भी दर्ज करना होगा। उसके बाद आप PF निकलने  के लिए आवेदन कर सकते है।

7. अब आपको अपना पुराना PF फण्ड निकालने के लिए फॉर्म 17 को select करना होगा। आप इसे नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद ही क्लेम कर सकते है।

8. अब सबसे लास्ट में आपको अपने डाक्यूमेंट्स Submit होंगे, जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

लेकिन अगर आपके पास ये नहीं तो आप बैंक पासबुक का पहला पेज या E-Statement पहले पेज की कॉपी को भी अपलोड कर सकते है।

अंत में आपको गेट आधार otp पे क्लिक करना है। otp मिलने के बाद आपको उसके  निर्धारित बॉक्स में आप otp दर्ज करना है।

इन सम्पूर्ण Steps को फॉलो करने के बाद आपको 20 से 25 दिन तक इंतज़ार करना होगा। उसके बाद जिस भी दिन आपकी एप्लीकेशन Accept  की जाएगी आपके बैंक खाते में पैसे जमा कर दिए जायेंगे।

किस परिस्थिति में आप पुराना PF निकाल सकते है ?

अगर आपको अपने पुराने pf के पैसो को निकालना है तो आपको कोई न कोई कारण तो देना ही होगा। आप निचे दिए गए निम्न कारणों से अपने pf के पैसो को निकाल सकते है।

  1. अपने माता पिता का इलाज कराने के लिए
  2. अपने बच्चो की शादी करवाने के लिए
  3. यदि आपकी नौकरी छूटे हुए 2 महीना हो चूके हो
  4. नया मकान बनाने या खरीदने के लिए
  5. अपने pf का 75 % से अधिक या उसके 2 महीने समय होने पर

शर्त :- अपने pf से पैसा निकालने के लिए आपको अपने UAN नंबर को Activate करना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ साथ आपके कुछ Documents जैसे आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, और आपका मोबाइल नंबर आपके pf अकाउंट से जुड़े हुए होने चाहिए। तभी आप अपने पैसे निकाल सकते है।

निष्कर्ष – Purana PF Kaise Nikale Online

आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि पुराना पीएफ कैसे निकालें (Purana Pf Kaise Nikale). साथ ही  हमने आपको PF से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है और साथ ही साथ यह भी बताया है कि आप किस तरीके से अपने PF के पुराने पैसो को निकाल सकते है। 

हम आशा करते है कि आपको हमारे दी हुई जानकारी पसंद आयी होगी और साथ ही साथ आपको इससे काफी मदद भी मिली होगी। इसी प्रकार की जरूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस webpage से जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment