[2023] अब आसानी से पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करें

PNB Bank Cheque Book Apply Kaise Kare:- चेक बुक एक ऐसा बुकलेट है जो लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया जाता है। इन ही में से एक बैंक पंजाब नेशनल बैंक भी है जिसके ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करना चाहते हैं ताकि वे इसके माध्यम से ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से लेनदेन कर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप पीएनबी ग्राहक है और पंजाब नेशनल चेक बुक अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बन रहे। इस लेख में हम आपको पीएनबी चेक बुक अप्लाई करने के कई तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

नागरिक अपने इच्छानुसार किसी प्रक्रिया को अपनाकर PNB Bank Cheque Book Apply कर सकते हैं. अतः पोस्ट के जानकारी और लोगों तक भी साझा करें.

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें? PNB Bank cheque book apply

How to apply cheque book in PNB bank:- हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों का उपयोग करके पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं और चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।

आप कर माध्यमों का उपयोग करके पीएनबी चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर हमने चारों माध्यमों द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन करने की चरण दर चरण प्रक्रिया समझाइए।

इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा पीएनबी चेक बुक अप्लाई कैसे करें | Request PNB Cheque Book Through Internet Banking

आप Punjab National Bank Cheque Book Apply Online इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। आजकल लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है।

Step 1:- इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके PNB चेक बुक अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर आ जाए। PNB Net Banking

Step 2:- वेबसाइट पर आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक हेतु आपको सबसे पहले अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा। अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग में साइन इन नहीं किया है तो आप New User पर क्लिक करके इसमें अकाउंट बना सकते हैं और फिर लॉगिन कर सकते हैं।

online-pnb-cheque-book-apply-kaise-kare

Step 3:- लोगिन करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपके सामने कई सारे विकल्प दिए होंगे। इनमें से आपको Other Services के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4:- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आएंगी जिनमें से आप Service Request के विकल्प पर क्लिक करेंगे और New Request को सेलेक्ट करेंगे।

Step 5:- New Request पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आएंगे इनमें से आपको Request New Cheque Book के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 6:- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपसे सबसे पहले अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। उसके बाद आपका ब्रांच पूछा जाएगा और अंत में Number Of Cheque leaves पूछे जायेंगे।

Step 7:- यहाँ पर Number Of Cheque leaves का अर्थ है कि आप कितने पेज का चेक बुक लेना चाहते हैं। तो अगर आप 50 पेज लेना चाहते हैं तो आप 50 सिलेक्ट करेंगे अगर आप 100 पेज का चेक बुक अप्लाई करना चाहते हैं तो 100 पेज सिलेक्ट करेंगे।

Step 8:- उसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर देंगे। क्लिक करते ही आपसे Transaction Password पूछा जाएगा जो आपने अपने इंटरनेट बैंकिंग में अकाउंट क्रिएट करते समय बनाया था।

Step 9:- ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालते ही आपका PNB Cheque Book Request सबमिट हो जाएगा और आपको एक Reference number भी प्रदान कर दिया जाएगा।

Step 10:- साथ ही इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी दे दी जाएगी। और कुछ दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका चेक बुक आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

PNB फोन बैंकिंग के माध्यम से चेक कैसे प्राप्त करें | PNB Cheque Book Apply Through Phone Banking

आप पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बनाए गए आप PNB One App को डाउनलोड करके भी चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं। यह फोन बैंकिंग एप है, जिसका उपयोग विभिन्न बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

1. PNB Cheque Book Online Apply करने हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB One App Download करना होगा।

punjab-national-bank-cheque-book-online-apply

2. डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप में अपने ATM Card के माध्यम से अकाउंट बनाएंगे।

3. अकाउंट क्रिएट कर लेने के बाद आपको इसमें अपना mPin डालकर लॉगिन करना है।

4. App में लोगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। अब होम पेज पर ही आपको स्क्रॉल करके थोड़ा सा नीचे आना है जहां पर आपको एक Other Services का Section दिखाई देगा। यहां पर ही आपको Cheques का विकल्प दिख जाएगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।

pnb-cheque-book-apply-online

5. क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आएंगी जिनमें से आपको Request for Cheque Book के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

6. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगी जहां पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी। तो यहां पर आपसे पहले Account Number Select करना है।

pnb-cheque-book-apply-kaise-kare

7. उसके बाद Number of Cheque Leaves select करना है। जिसका मतलब है कि आप कितने पेज का Cheque Book Apply करना चाहते हैं।

8. अब PNB Cheque book Apply Charge भी लगते हैं, जिसके लिए आपसे चार्ज अकाउंट मांगा जाएगा। यानी कि आप अपने कौन से अकाउंट से यह चार्ज भरना चाहते हैं।

9. उसके बाद अंत में आपको यह दिखा दिया जाएगा कि कौन से Address पर आपकी चेक बुक आने वाली है। यह सभी चीज सेलेक्ट करने के बाद आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

10. Continue के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका चेक बुक अप्लाई हो जाएगा और यहां पर आपको एक Reference number भी मिलेगा। जिसके माध्यम से आप अपने PNB Cheque Book Status जान सकते हैं।

SMS द्वारा पंजाब नेशनल चेक बुक कैसे अप्लाई करें | PNB Cheque Book Apply Through SMS

आप Online Cheque Book Apply PNB के लिए एसएमएस के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के SMS App में चले जाएं और New Message पर क्लिक करें।

2. अब आपके यहां पर नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार Message करना है।

CHKBK<Space><Account Number><Passbook User ID><Cheque Book Page No>

3. जहां पर अकाउंट नंबर में आप अपना PNB बैंक का अकाउंट नंबर लिखेंगे। Passbook User ID में आपको आपके पासबुक पर लिखे गए USER ID को लिखना है। अनंत में चेक बुक पेज नंबर की जगह पर आपको वह नंबर टाइप करना है जितने पेज का आप चेक बुक मांगना चाहते हैं।

4. उसके बाद आपको यह SMS नीचे दिए गए नंबर (5607040 या 9264092640) पर भेज देना है। लेकिन ध्यान रहे कि आप यह मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ही भेजें। इस प्रकार sms द्वारा पीएनबी में चेकबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Customer care द्वारा PNB Bank Cheque Book Apply Kaise Kare?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे ही PNB Cheque Book Request PNB Customer Care number पर कॉल करके भी कर सकते हैं। चेक बुक अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए दोनों नंबरों में से किसी भी नंबर पर कॉल करें और Services के विकल्प को चुने।

  • 18001802222
  • 18001032222

उसके बाद आपकी बात PNB Executive से करवा दी जाएगी जिसे आप Cheque Book Apply करने के लिए कर सकते हैं।

पीएनबी चेक बुक बैंक ब्रांच विजिट करके अप्लाई करें | Punjab National Bank Cheque Book Apply

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक बैंक ब्रांच में जाकर PNB बैंक चेक बुक के लिए आवेदन कर घर के पते पर माँगा सकते हैं.

  • चेक बुक अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में जाएंगे। और वहां से पीएनबी चेक बुक अप्लाई फॉर्म लेंगे।
  • आपको ध्यान से PNB Cheque Book Application form भरना होगा, क्योंकि उसी के आधार पर आपका Cheque Book Apply किया जाएगा और आपके पते पर चेक बुक डिलीवर किया जाएगा।
  • कोई यह फॉर्म अपनी पहचान पत्र के साथ जमा कर देना है और बैंक द्वारा आपका चेक बुक अप्लाई कर दिया जाएगा। और उसके बाद दो से तीन हफ्तों में आपका चेक बुक आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

ऊपर बताये गये किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके आप पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए आवेदन (Punjab National Bank Cheque Book Apply) कर सकते हैं।

FAQ’sPNB Bank cheque book apply

Q. पीएनबी की चेक बुक कैसे प्राप्त करें?

Ans- पीएनबी की चेक बुक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अप्लाई कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या बैंक ब्रांच विजिट करके पीएनबी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Q. PNB Cheque Book Apply Charge क्या है?

Ans- अगर हम पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करने के चार्ज की बात करें तो। अगर आप ब्रांच से अप्लाई करते हैं तो इसके लिए ₹4 प्रति पेज लगते हैं। और वहीं अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको ₹3 प्रति पेज देना होगा।लेकिन अगर आप 1 साल में केवल एक बार 20 पेज का चेक बुक लेते हैं तो आपको चेक बुक फ्री में दिया जाता है।

Q. पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक कितने दिन बाद प्राप्त होती है?

Ans- आपको पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक एक हफ्ते से लेकर 2 हफ्ते के बीच में प्राप्त हो जाती है। यह पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर डिलीवर किया जाता है।

Q. पीएनबी में चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans- पीएनबी में चेक बुक के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हमने दोनों ही माध्यमों से चेक बुक अप्लाई करने की चरण दर चरण प्रक्रिया बताई है।

निष्कर्ष – पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें

आज के इस लेख में हमने पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई (PNB Bank Cheque Book Apply) करने की प्रक्रिया को जाना है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको चेक बुक अप्लाई करने से संबंधित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मिल पाई होगी।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

1. अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

2. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

3. केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

4. एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें / मिलेगा 

5. एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें

7. एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

8. बंधन बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment