[2023] राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें – महिला हेल्पलाइन नंबर 18001200020, 1091

Rajasthan Mahila Aayog me Shikayat Kaise Kare:- राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पर आज भी कई महिलाओं के साथ भेदभाव शोषण एवं हिंसा किया जाता है और इसके लिए महिलाएं राजस्थान महिला आयोग में शिकायत करना चाहती हैं। परंतु उन महिलाओं को यह जानकारी नहीं है कि राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें और शिकायत करने की प्रक्रिया क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें? हम इस लेख में शिकायत दर्ज करने के तरीके के बारे में जानेंगे और साथ ही यह भी समझेंगे कि राजस्थान महिला आयोग में कौन-कौन सी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। तो लिए लेख को शुरू करें।

राजस्थान महिला आयोग क्या है एवं शिकायत कैसे करें ?

दरअसल राजस्थान का कोई अपना एक महिला आयोग नहीं है बल्कि एक राष्ट्रीय महिला आयोग है जहां पर महिलाएं सभी प्रकार के भेदभाव, शोषण और हिंसा के मामलों से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकती हैं।

यह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए गठित किया गया एक स्वतंत्र संस्था है। इसकी स्थापना जनवरी 1992 में की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 के तहत यह संस्था महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है।

लेकिन जिन भी राजस्थान महिलाओं को अपने राज्य में शिकायत करना है वह राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर वूमेन संस्था में जाकर यह प्रक्रिया कर सकती हैं।

राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है : शिकायत पंजीकरणआयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट राजस्थान
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करेंराजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें

राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें?

राजस्थान महिला आयोग में शिकायत करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। महिलाएं आयोग में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से शिकायत दर्ज कर सकती हैं। तो इसके लिए हम विस्तार से समझते हैं कि महिला आयोग शिकायत केंद्र में शिकायत कैसे करें।

राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करने का ऑनलाइन तरीका

STEP 1:- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके राष्ट्रीय महिला आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएं। http://ncw.nic.in/hi

STEP 2:- ऑनलाइन राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको शिकायत पंजीकरण और निगरानी प्रणाली के विकल्प पर क्लिक करना है।

STEP 3:- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Complaint Registration Form खुलकर आ जाएगा | Complaint Registration Form

STEP 4:- आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ही Complaint Registration Form पर आ सकते हैं। यह कंप्लेंट फार्म है जो महिला को पूरा भरना होगा जो कंप्लेंट दर्ज कराना चाहती हैं।

rajasthan-mahila-aayog-me-shikayat-helpline-number

STEP 5:- यहां पर सबसे पहले उस व्यक्ति के बारे में सभी जानकारियां भारी जाएगी जो शिकायत कर रहा है।। जैसे नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि। ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस महिला के साथ भेदभाव या शोषण हुआ है, वही शिकायतकर्ता हो।

STEP 6:- उसके बाद दूसरे नंबर पर उसे महिला की जानकारी लिखी जाएगी जो पीड़ित है। अगर शिकायत भी वही महिला कर रही है जो पीड़ित है तो यहां क्या शिकायत करता ही पीड़ित है वाले विकल्प में हां वाले विकल्प पर टिक कर देना है और सभी जानकारियां भर देनी है।

STEP 7:- अब तीसरे नंबर पर उसे व्यक्ति की जानकारियां भरी जाएगी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। यानी कि यहां पर प्रतिवादी का विवरण भरा जाएगा।

STEP 8:- अब चौथे नंबर पर शिकायत से संबंधित पूछी गई जानकारी का विवरण आपको भरना होगा। जैसे प्रतिवादी कौन है और किस विभाग से संबंधित है। क्या यह मामला घर से संबंधित है या किसी विभाग से, इत्यादि।

STEP 9:- इस कंप्लेंट में पांचवें नंबर पर अब आपको घटना की पूरी जानकारी लिखनी है। यानी की महिला के साथ जो भी भेदभाव हिंसा या शोषण किया गया है या फिर महिला जिस चीज से भी संबंधित राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करना चाहती है उसका पूरा विवरण लिखना होगा।

STEP 10:- फिर अंत में आपको कैप्चा कोड भरकर शिकायत फॉर्म सबमिट कर देना है। इस तरह से आपका महिला आयोग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया जा चुका है।

STEP 11:- शिकायत फॉर्म सबमिट करने के बाद अब आपको अंत में एक अंतिम कार्य यह करना होगा कि अगर आपका शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र में होता है तो शिकायत दर्ज करने के 10 दिन बाद आपको एप्लीकेशन नंबर यूजर आईडी और पासवर्ड रसीद संख्या के माध्यम से प्राप्त करना होगा और लॉगिन करना होगा।

STEP 12:- यह रसीद संख्या आपको 10 दिन बाद खुद ही आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दी जाती है। तो आपको समय-समय पर अपना ईमेल आईडी और एसएमएस चेक करते रहना होगा।

इस प्रकार राजस्थान की महिला ऑनलाइन माध्यम द्वारा घर बैठे ही महिला आयोग को शिकायत कर सकते हैं.

राजस्थान महिला आयोग में शिकायत करने का ऑफलाइन तरीका

अगर महिलाएं राजस्थान महिला आयोग में शिकायत दर्ज करना चाहती है तो उन्हें शेयर्ड कागज पर एक एप्लीकेशन लिखना होगा।

इस एप्लीकेशन में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक लिखी होनी चाहिए। जैसे शिकायत क्या है महिला से संबंधित जानकारियां और प्रतिवादी से संबंधित जानकारियां।

उसके बाद जो भी शिकायत करता है वह नीचे हस्ताक्षर करके इसे Rajasthan State Commission for Women के एड्रेस पर डाक से भेज सकता है।

Address –

Rajasthan State Commission for Women

Tonk Road, Lal Kothi

Jaipur 302015 (Rajasthan)

शिकायतकर्ता को अपने पास शिकायत की कॉपी और डाकघर की रसीद संभाल कर रखनी होगी ताकि भविष्य में इसका कम पड़े तो महिला से संबंधित सारे सबूत महिला आयोग के पास हो।

राजस्थान महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत करें

महिला चाहे तो राजस्थान महिला हेल्पलाइन नंबर 18001200020, 1091 पर कॉल करके भी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

महिला को केवल नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करना है और महिला की बात एग्जीक्यूटिव से कर दी जाएगी। जहां पर वह अपनी सभी जानकारियां प्रदान करके पूरी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

राजस्थान राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें

हमने नीचे राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया है जिस पर कॉल करके भी महिलाएं शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

Mahila Aayog Contact Number / Helpline Number

OrganizationMahila Aayog Helpline Numbers
RAHI Recovering and Healing from Incest(011) 26238466 / 26224042, 26227647
Nirmal Niketan(011) 27859158
Sakshi – Violence Intervention Center(0124) 2562336 / 5018873
JAGORI(011) 26692700
SAARTHAK(011) 26853846 / 26524061
Shakti Shalini10920
Central Social Welfare Board – Police Helpline1091 / 1291, (011) 23317004
Shakti Shalini – Women’s Shelter(011) 24373736 / 24373737
All India Women’s Conference10921 / (011) 23389680
Joint Women’s Programme(011) 24619821
Saheli – A Women’s Organization(011) 24616485 (Saturdays)
Nari Raksha Samiti(011) 23973949

कौन सी शिकायत महिला आयोग में कर सकतें हैं?

  • घरेलू हिंसा
  • यौन उत्पीड़न
  • दहेज प्रताड़ना
  • बाल विवाह
  • बाल यौन शोषण
  • मानव तस्करी
  • महिलाओं के खिलाफ अन्य प्रकार के भेदभाव और शोषण

FAQ’sRajasthan Mahila Aayog me Shikayat Kaise Kare

Q. महिला आयोग में शिकायत कैसे की जाती है?

Ans- महिला आयोग में शिकायत करने के लिए आप राष्ट्रीय महिला आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Q. राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें?

Ans- राजस्थान में आप गुप्त शिकायत करने के लिए आप सिटीजन कॉल सेंटर 181 पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके बता सकते हैं कि आप गुप्त शिकायत करना चाहते हैं जिससे कि आपकी सभी जानकारियां गुप्त रखी जाएगी।

Q. राजस्थान में मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर कौन सा है?

Ans- महिला हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 1801 है जहां पर अपने शुल्क तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Q. महिला आयोग शिकायत केंद्र का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

Ans- महिला आयोग शिकायत केंद्र का हेल्पलाइन नंबर 6306 511708 है।

Q. महिला सुरक्षा के लिए कौन सा नंबर डायल करें?

महिला हेल्पलाइन नंबर – 1091/1090

Q. महिला आयोग में शिकायत कैसे की जाती है?

महिला आयोग में ऑनलाइन शिकायत फॉर्म को भरकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं| इसके अलावा वीमेन हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी महिला आयोग को शिकायत कर सकते हैं|

निष्कर्ष

राजस्थान महिला आयोग में शिकायत करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद महिला आयोग में गुप्त शिकायत करने के लिए शिकायत आवेदन फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा जारी इए गए महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के भी अपनी शिकायत महिला आयोग तक पहुंचा सकते हैं.

आज के इस लेख में हमने जाना की राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें, हम उम्मीद करते हैं की इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान महिला आयोग में शिकायत करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप महिलाओं के शिकायत करने से संबंधित या राजस्थान के अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment