msme gov in rajasthan online free registration Tamil Nadu , Andhra Pradesh, । एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन । एमएसएमई प्रमाणपत्र । एमएसएमई क्या है । MSME नए उद्यमियों के लिए एमएसएमई योजनाएं । msme.gov.in login hindi
भारत में एक छोटा या मध्यम आकार का उद्योग शुरू करने से कई लाभ और अवसर मिलते हैं। हालांकि सरकार द्वारा दिए जाने वाले इन लागू का फायदा उठाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) 2006 के तहत अपने व्यवसाय को पंजीकृत कराना आवश्यक है। लेकिन अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।
आज के इस लेख में हम विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं कि एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें (MSME Registration Online Kaise Kare)? साथ ही हम भारत में MSME Registration के लाभ के बारे में भी जानेंगे। यह बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
Contents
- 1 एमएसएमई क्या है? MSME Kya Hai Hindi
- 2 MSME ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Criteria
- 3 MSME registration / आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 4 एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | MSME Registration Online
- 5 MSME Registration Form कैसे भरे?
- 6 MSME Registration Certificate Download करे?
- 7 MSME रजिस्ट्रेशन के लाभ / फायदा क्या है?
- 8 FAQ’s – एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- 9 निष्कर्ष – MSME Registration Online
एमएसएमई क्या है? MSME Kya Hai Hindi
MSME रजिस्ट्रेशन के बारे में जानने से पहले MSME Full form in hindi के बारे में जान लेते है तो MSME का फुल फॉर्म Micro, Small, and Medium Enterprises है। इसके तहत जो अधिनियम बनाया गया है उसे हम Micro, Small, and Medium Enterprises Development (MSMED) Act कहते हैं।
MSME एक ऐसा उद्योग मंत्रालय है जो देश में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करता है। MSME रजिस्ट्रेशन एक सरकारी पहल है जिसे सूक्ष्म लघु और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन मान्यता और विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह ऐसे उद्योगों को कानूनी पहचान प्रदान करता है और उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं सब्सिडी और ऋण सुविधाओं तक पहुंचने का अधिकार देता है। यह पंजीकरण व्यवसाय के अस्तित्व के प्रमाण के रूप में कार्य करता है और इसके विकास में सहायता करता है।
MSME ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Criteria
दरअसल MSME Registration करने के लिए कुछ अधिक योग्यता शर्तें नहीं रखी गई है। बस MSME रजिस्ट्रेशन को अलग-अलग उद्योगों में वर्गीकृत किया गया है जो कि इस प्रकार है।
सूक्ष्म उद्योग: संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश ₹1 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही कारोबार का टर्नओवर ₹5 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।
लघु उद्यम: संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश ₹10 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए और टर्नओवर ₹50 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।
मध्यम उद्यम: किसी भी प्रकार के संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश ₹50 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए और टर्नओवर 250 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
MSME registration / आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
तो आइए अब हम कुछ ऐसे MSME Registration Documents के बारे में जान लेते हैं जो रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपने पास रखने होंगे।
- आधार कार्ड
- बिजनेस पैन कार्ड
- व्यवसाय पते का प्रमाण जैसे – यूटिलिटी बिल/ लीज एग्रीमेंट इत्यादि।
- पार्टनरशिप डीड इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR)
- संयंत्र और मशीनरी या उपकरण की जानकारी
- बिल और परचेज इन्वॉयस की कॉपी
- मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MoA)
- आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (AoA)
- राज्य जिले की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार कुछ अतिरिक्त दस्तावेज
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | MSME Registration Online
MSME Registration Online करने से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात आइए आप समझते हैं कि MSME Registration Process क्या है और MSME Registration Certificate Download कैसे करें?
आधार और पैन verify करें
>> MSME रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले udyamregistration.gov.in पर आ जाएं।
>> उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको Welcome to Register Here के नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और आधार पर लिखे गए आपका नाम को डालना है और Validate and Generate OTP पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद हमारे आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे हमें Verify कर रहा है और Validate पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करते ही आपका आधार Verify हो चुका है। अब आपके सामने Pan Verification का विकल्प खुलकर आएगा जहां पर आप अपने Organization के प्रकार को चुनेंगे और पैन नंबर डालकर Pan Validate पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करते ही आपका पैन भी Successfully Verify हो जाएगा।
>> अब आपको पेज को Scroll करके नीचे आना है जहां पर आपको अपने जीएसटी से संबंधित और ITR से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
MSME Registration Form कैसे भरे?
>> यह जानकारी भरने के बाद अब आप फिर से पेज को खोल कर के नीचे आएंगे जहां पर आप अपना उद्यम (एमएसएमइ) रजिस्ट्रेशन फॉर्म को देख सकेंगे। यहां पर आपको व्यवसाय के स्वामी का नाम लिखना है, मोबाइल नंबर डालना है और ईमेल लिखना है।
>> उसके बाद आपको एक टेबल बना हुआ दिखाई देगा जिससे आप पढ़ सकते हैं क्योंकि आप पर संगठन के प्रकार से संबंधित कुछ कैटेगरी बताई गई है। उसके बाद आपको पेज के इस कॉल करके नीचे आना है और अपने व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारियों को पूरी तरीके से भरना है।
>> सभी जानकारियां भरने के बाद आप Add Plant पर क्लिक करेंगे, ताकि आपने जो भी जानकारियां भरी है वह इस Portal पर Add हो जाए।
>> इसके साथ ही आप अपने कार्यालय का पता भी यहां लिखेंगे।
>> पेज में थोड़ा सा और नीचे आने पर आपको Bank Details भी अपनी भरनी होगी। जहां पर IFSC Code, बैंक अकाउंट नंबर, इत्यादि सभी जानकारियां आप भर देंगे।
>> इसके बाद आपको अपने व्यवसाय से संबंधित ही कुछ अन्य जानकारियां भरनी है और Add Activity पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद अब आपको अपने बिजनेस में काम कर रहे Employee की जानकारी देनी होगी। और उसके बाद नीचे Terms and Condition के दिए गए Tickbox पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद आप पेज में थोड़ा और नीचे आएंगे जहां पर आपको अपने बिजनेस का Turnover और Investment से संबंधित जानकारी भरनी है।
>> यह सभी जानकारी भरने के बाद जब आप थोड़ा और नीचे आते हैं तो यहां पर आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि क्या आप GEM Portal पर भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। या आप PReDS पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहते हैं, इत्यादि। अगर आप Interested होते हैं तो आप “हां” के निशान पर टिक कर सकते हैं अन्यथा आप “नहीं” कि निशान पर टिक कर सकते हैं।
>> क्लिक करने के बाद अब आप जिला उद्योग कार्यालय Choose करेंगे और उसके बाद Submit and Get Final OTP के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर Popup आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपको मोबाइल पर OTP प्राप्त प्राप्त होगा, जिससे आप सत्यापित करें और आपको ओके बटन पर क्लिक कर देना है।
>> क्लिक करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा जिसे आप Verify करेंगे और Final Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर फिर से Pop-Up आएगा, जिसमें आपका Udyam Registration Number लिखा होगा। तो आपको वह Registration एक जगह पर लिख लेना है और OK के बटन पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करते ही अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर दिखाया जाएगा कि आपका Udyam Registration Portal पर Successfully Registration हो चुका है। इस प्रकार कोई भी नागरिक MSME Registration Application Form को भरकर अप्लाई कर सकते है।
MSME Registration Certificate Download करे?
>> इसी पेज पर अब आपको एमएसएमई प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। तो जहां पर आप अपने MSME Registration Certification download करने के लिए Print Certificate के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपको अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है जो कि आपको Final Submission के बाद मिला था।
>> उसके बाद आपको MSME Certificate online Download करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे और मोबाइल या ईमेल में से किसी भी एक OTP Option को Choose करके Validate and Generate OTP पर क्लिक करेंगे।
>> तो आपने जो भी OTP का विकल्प Choose किया होगा उस पर OTP आएगा जिसे आप वैलिडेट कर लेंगे।
>> वैलिडेट करते ही आप MSME.gov.in login हो चुके हैं। और यहां पर आपके सामने आपका Udyam Registration Details भी खुलकर आ जाएगा।
>> अब यहां पर आप Print Certificate पर क्लिक करके आप ऑनलाइन MSME सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट करा सकते हैं।
इस तरीके से आप आसानी से MSME रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे और ऑनलाइन ही MSME रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
MSME रजिस्ट्रेशन के लाभ / फायदा क्या है?
MSME पंजीकरण व्यवसाय को कई लाभ प्रदान करते हैं, जिनमें शामिल है –
आसानी से लोन मिलना
रजिस्टर्ड MSME बहुत ही आसान तरीके से ऋण आवेदन प्रक्रिया और बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट सुविधाओं तक बेहतर पहुंच का आनंद लेते हैं। इसके माध्यम से उद्योग को बिजनेस लोन लेने में काफी ज्यादा आसानी हो जाती है।
सब्सिडी मिलना
जो भी उद्योग MSME रजिस्टर्ड होते हैं उन्हें टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए और आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत सब्सिडी भी मिलती है। जिसका वे लाभ उठा सकते हैं और बाजार में अन्य लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
गवर्नमेंट टेंडर
MSME रजिस्टर्ड उद्योगों के पास गवर्नमेंट टेंडर तक विशेष पहुंच होती है, जिससे उन्हें सरकारी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में आसानी होती है।
सरकारी सब्सिडी और योजनाओं के लिए पात्रता
MSME विभिन्न सरकारी सब्सिडी और योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं जिनका उद्देश्य उद्यमिता और व्यवसाय विकास को बढ़ावा देना है।
विलंबित भुगतान के खिलाफ सुरक्षा
MSME अधिनियम MSME को उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं के लिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करता है और उनके कैशफ्लो की सुरक्षा करता है।
FAQ’s – एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Q. MSME रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
Ans- MSME रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है। बल्कि आप MSME में मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Q. MSME रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?
Ans- MSME रजिस्ट्रेशन कराने से आप सरकारी योजनाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं क्रेडिट सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं इत्यादि।
Q. MSME सर्टिफिकेट कैसे बनता है?
Ans- MSME सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको सबसे पहले MSME रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है। साथी हमने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की भी जानकारी दी है।
Q. MSME Full Form in hindi क्या है?
Ans- MSME का फुल फॉर्म Micro, Small, and Medium Enterprises है जिसे हम हिंदी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कहते हैं।
श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें | फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट कैसे लें या खरीदें |
संस्था को शिकायत पत्र कैसे लिखें हिंदी व इंग्लिश में | प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट में नाम |
निष्कर्ष – MSME Registration Online
आज के इस लेख में हमने जाना कि एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको MSME रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।