જ્ઞાન સાધના શિષ્યવૃત્તિ યોજના ગુજરાત 2023 Gyan Sadhana Scholarship Yojana Online Application:- छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रयास में गुजरात सरकार ने हाल ही में ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात शुरू की है। जिसके अंतर्गत गुजरात के छात्रों को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
तो आइए आज के इस लेख में हम Gyan Sadhana Scholarship Yojana (Scheme) 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त करते हैं। साथ ही हम ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना आवेदन करने की प्रक्रिया को भी समझेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करें।
Contents
- 1 ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात क्या है? | Gyan Sadhana Scholarship Scheme 2023
- 2 Gyan Sadhana Scholarship 2023: Overview
- 3 ज्ञानसाधना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि –
- 4 ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप गुजरात का उद्देश्य क्या है?
- 5 ज्ञानसाधना योजना के लिए योग्यता / पात्रता (Eligibility Criteria)
- 6 ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स
- 7 ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात आवेदन कैसे करें? Gyan Sadhana Scholarship Yojana online Apply
- 8 Gyan Sadhana Scholarship Scheme के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां
- 9 ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
- 10 Gyan Sadhana Scholarship Syllabus –
- 11 FAQ’s – Gyan Sadhana Scholarship Registration Form
- 12 निष्कर्ष – Gyan Sadhana Scholarship Yojana Online Apply
ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात क्या है? | Gyan Sadhana Scholarship Scheme 2023
गुजरात के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ज्ञान साधना छात्रवृत्ति योजना 2023 की शुरुआत की घोषणा की है जिसका उद्देश्य नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले राज्य के बच्चों को शैक्षिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा और उसके बाद स्कॉलरशिप परीक्षा देनी होगी।
11 जून को यह प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी और उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप किया जाएगा।
Gyan Sadhana Scholarship 2023: Overview
Scholarship Name | Gyan Sadhana Scholarship Yojana 2023 |
Scholarship Type | Merit-based (જ્ઞાન સાધના શિષ્યવૃત્તિ યોજના ગુજરાત) |
State | Gujarat, Gandhinagar |
Scholarship year | 2023-2024 |
Scholarship Amount | 90,000 (9th to 12th) |
Eligible Students | Students enrolled in classes 9th to 12th |
Application Process | Online application through designated portal |
Total Number of Scholarships Available | 25,000 |
Competitive Exam Date | 11th June |
ज्ञानसाधना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि –
ज्ञानसाधना छात्रवृत्ति के तहत कुल ₹25000 छात्र इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकेंगे। कक्षा 9वी और दसवीं के छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष ₹20000 और कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को प्रतिवर्ष ₹25000 प्रदान किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के अलावा उनकी परिवारिक की वार्षिक आय पर भी आधारित होगा। योजना में शामिल होने के लिए छात्रों कोई स्कूल में न्यूनतम 80% उपस्थिति बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है।
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें | आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट |
ऑनलाइन ट्रैफिक ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें | ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन देखें |
ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप गुजरात का उद्देश्य क्या है?
मुख्यमंत्री द्वारा Gyan Sadhana Scholarship Scheme 2023 शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व पर जोर देना है। इसके कुछ उद्देश्य इस प्रकार हैं –
- ज्ञानसाधना छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का उत्थान करना और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।
- उज्जवल और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शैक्षिक खर्चों के बोझ को कम करना है।
- जो भी छात्र वित्तीय बाधाओं का सामना कर रहे हैं उनके पढ़ाई की रुकावट को कम करने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
- ज्ञानसाधना योजना का एक मुख्य उद्देश्य भी है कि जो भी छात्र अपनी फीस का वाहन नहीं कर पा रहे हैं उनकी फीस देकर साक्षत साक्षरता दर को बढ़ाना है।
ज्ञानसाधना योजना के लिए योग्यता / पात्रता (Eligibility Criteria)
यदि छात्र गुजरात ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो छात्राओं को निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –
- छात्र कक्षा 1 से 8 तक लगातार सरकारी या सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा हो।
- छात्र कक्षा 8 में पढ़ रहा हो या उत्तीर्ण हो।
- आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी) के प्रावधानों के तहत स्वावलंबी स्कूलों में 25% की सीमा तक, जो तब कक्षा-1 में नामांकित हैं, जो पढ़ रहे हैं या आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं,
- और ऊपर (ए) और (बी) के मामले में जिनके अभिभावक की आय शहरी क्षेत्र के लिए आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(सी) के तहत प्रवेश के लिए निर्धारित आय सीमा 1,50,000 (डेढ़ लाख) रुपये से कम है।
- ग्रामीण छात्रों के लिए आय सीमा ₹1,20,000 से कम होने चाहिए।
यदि आप गुजरात राशन कार्ड के हेतु आवेदन किया हैं तो गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें
ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स
Gyan Sadhana Scholarship apply online करने के लिए आपके पास कुछ Gyan Sadhana Scholarship Documents होने जरूरी है, जो कि इस प्रकार हैं –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर का फोटो
- आय प्रमाण पत्र
ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात आवेदन कैसे करें? Gyan Sadhana Scholarship Yojana online Apply
तब अगर आप ज्ञानसाधना छात्रवृत्ति योजना गुजरात के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए आपके पास 26 मई तक का समय है। Gyan Sadhana Scholarship apply online करने की प्रक्रिया नीचे बताई गयी है।
>> सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Gyan Sadhana Scholarship Scheme 2023 वेबसाइट पर चले जाएं। https://www.sebexam.org/
>> वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ही Apply Online का विकल्प दिखेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद अब आपको Apply बटन पर क्लिक करना होगा।
>> क्लिक करते ही आपसे Child UID Number मांगा जाएगा जो कि 18 डिजिट का होगा।
- यह U-Dise नंबर आपको आपके विद्यालय से प्राप्त हो जाएगा। तो इसके लिए आप अपने विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
- U-Dise नंबर डालने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करते हैं, आपको पहले से ही भरा हुआ Registration Form होगा।
- यहां पर आपको अपनी सभी Personal Details और School Details अच्छे से Verify कर लेनी है। अगर आपको लगता है कि इसमें एडिट करने की जरूरत है तो आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
- अब यहां पर जब आप हमको Scroll करेंगे, तो नीचे आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होंगी। जैसे आपका पता, वार्षिक आय इत्यादि।
- इसके बाद यहां पर आपको अपने कुछ अन्य जानकारियां भी भरनी होगी जैसे – Examination Medium, Parents Mobile number इत्यादि।
- अब आप पूरा फॉर्म भरकर Term and Conditions के बॉक्स पर Tick करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका Application Number यहां पर आपको दिख जाएगा, जिसे आप सावधानीपूर्वक नोट कर लें।
- यहां पर आपको अपना Photo और Signature अपलोड करना होगा।
- अपना सर्टिफिकेट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए आप Upload Photo/ Signature पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको Gyan Sadhana Scholarship Examination के बटन पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको अपना Application number fill करना है, जो कि आपने नोट किया था। उसके बाद Date of Birth भरकर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे।
- यह करने के बाद अब यहां पर आपको अपना सभी तरह का डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प आ जाएगा।
- यहां पर सबसे पहले आप अपना इनकम सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर देंगे।
- सभी दस्तावेज जमा करने के बाद आप Upload पर क्लिक करेंगे और फिर Confirm Application पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने फिर से एक पेज खोलकर आएगा जहां पर आप Gyan Sadhana Scholarship Examination को सिलेक्ट करेंगे, एप्लीकेशन नंबर डालेंगे, डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और Submit बटन पर क्लिक कर देंगे।
- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आप एक बार भी चेक कर ले। उसके बाद आप Confirm बटन पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा “Are You Sure?” तो आपको यहां पर Yes, Confirm पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक Pop-up आएगा जहां पर आपके फोन का Confirmation Number दिया होगा जिसे आप अच्छे से नोट कर लेंगे और OK बटन पर क्लिक कर देंगे।
- अब आपका पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको Scroll करके नीचे आना है और Print Application Form पर क्लिक करना है।
- Print Application Form पर क्लिक करके पहले से अपने कंप्यूटर में PDF के रूप में सेव कर सकते हैं और और उसके बाद इसे प्रिंट करा सकते हैं। यदि आपके पास पहले से प्रिंटर है तो आप इसे डायरेक्ट भी प्रिंट कर सकते हैं।
- जब आप Print Application Form पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको Gyan Sadhana Scholarship Examination Select करना है अपना Confirmation Number डालना है, Date of Birth डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Print Application पर क्लिक करके इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
इस तरह से आपका Gyan Sadhana Scholarship Registration form पूरी तरह से भरा जा चुका है।
Gyan Sadhana Scholarship Scheme के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां
यहां पर हम आपको Gyan Sadhana Scholarship Exam date के बारे में जानकारी दे रहे हैं साथी टेबल के माध्यम से हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं।
Event | Dates |
Gyan Sadhana Scholarship Scheme Application Start Date | 11 May 2023 |
Gyan Sadhana Scholarship Scheme Application Last Date | 26 May 2023 |
Gyan Sadhana Scholarship Scheme Exam Date | 11 June 2023 |
Gyan Sadhana Scholarship Scheme Apply link | https://www.sebexam.org/ |
ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
Gyan Sadhana Scholarship Exam pattern –
>> Gyan Sadhana Scholarship Examination लिखित परीक्षा पर आधारित है। इसमें कुल 120 अंकों के प्रश्न आएंगे, जिसे हल करने के लिए आपके पास 1 घंटा 30 मिनट का समय होगा। परीक्षा इंग्लिश भाषा या गुजराती भाषा में होगी।
>> इस परीक्षा में Multiple Choice पूछे जाएंगे। जो कि पूरा 120 अंकों का होगा।
Gyan Sadhana Scholarship Syllabus –
Gyan Sadhana Scholarship Exam Syllabus में छात्रों के 2 तरीके के सिलेबस होंगे । सबसे पहले सिलेबस में MAT परीक्षा होगी। जिसके अंतर्गत छात्रों का Management aptitude Test लिया जाएगा।
वहीं इस के सिलेबस में SAT टेस्ट शामिल है जिसमें छात्रों का Scholastic Assessment Test होगा। यानी कि छात्रों ने कक्षा एक से आठवीं तक या नौवीं तक या दसवीं तक या बारहवीं तक जो भी पढ़ाई की है उससे संबंधित इसमें प्रश्न पूछे जाएंगे।
FAQ’s – Gyan Sadhana Scholarship Registration Form
Q. मुझे गुजरात में छात्रवृत्ति कैसे मिल सकती है?
Ans- यदि आप गुजरात राज्य के छात्र हैं और छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद लिखित परीक्षा पास करके ₹25000 तक की प्रति वर्ष छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Q. Gyan Sadhana Scholarship Registration Form कैसे प्राप्त करें?
Ans- Gyan Sadhana Scholarship Registration Form आप अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं । या फिर आप इसे आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताइए।
Q. Gyan Sadhana Scholarship Scheme Amount कितना होगा?
Ans- ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत पूरी राशि ₹50000 तय की गई है। जिसमें 9वी एवं दसवीं के छात्रों को ₹20000 और 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को ₹25000 दिया जाएगा।
निष्कर्ष – Gyan Sadhana Scholarship Yojana Online Apply
आज के इस लेख में हमने ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना गुजरात के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको गुजरात ज्ञानसाधना स्कॉलरशिप योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त हो पाई होंगी।
यदि आप ज्ञानसाधना योजना से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।