मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2024

आज के डिजिटल जमाने में अपने बैंक खाते का बैंक बैलेंस चेक करने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध है। जब भी आप अपने बैंक खाते में पैसे जमा करते हैं या निकालते हैं तब खाते में कितने पैसे हैं ये चेक करने की जरूरत पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न सुविधाएं (SMS, NET Banking, mobile app, ATM) अपने ग्राहकों को उपलब्ध किए हैं। चूंकि मोबाइल फोन हर वक्त साथ होता है, अतः बैंक ग्राहक घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

अतः दोस्तों, आज के इस पोस्ट के जरिए यह बताने वाले हैं कि विभिन्न बैंकों के खाता धारक अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें ?

अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंबैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंकेनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने हेतु जानकारी

किसी भी बैंक के ग्राहक का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने पर वह एसएमएस, मिस्ड कॉल, मोबाइल एप्लीकेशन एवं टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं। बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ना है इस दिए लिंक पर क्लिक करें।

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करना है इसके प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया है। उदाहरण हेतु हमने पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस मोबाइल नंबर की सहायता से चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है।

एसएमएस द्वारा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

एसबीआई बैंक के ग्राहकों को एसएमएस द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये जरूरी है कि नागरिक का मोबाइल नंबर ग्राहक के बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो। मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने पर नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • अब अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL <space> एसबीआई बैंक अकाउंट का नंबर। उदाहरण BAL 644458822399
  • अब टाइप किए हुए मैसेज को इस नंबर पर send कर दें – 09223866666
  • s.m.s. करने के तुरंत पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर रिटर्न मैसेज आएगा।
  • इस मैसेज में आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस की जानकारी होगी
  • इस प्रकार एसबीआई बैंक का ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें 

मिस्ड कॉल द्वारा अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

एसबीआई बैंक ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होने पर नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के अपने मोबाइल नंबर से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर – 09223766666

मिस्ड कॉल देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाते के बैलेंस का विवरण भेज दिया जाएगा। इस प्रकार एसबीआई बैंक खाते का बैंक बैलेंस अपने मोबाइल नंबर के द्वारा चेक किया जा सकता है।

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

बैंकों के नाम (Bank Name)बैंक बैलेंस चेक नंबर
एक्सिस बैंक – Axis Bank1800-419-5959
आंध्रा बैंक – Andhra Bank+919223011300
इलाहाबाद – Allahabad Bank+919224150150
बैंक ऑफ़ बरोड़ा – Bank of Baroda+919223011311
भारतीय महिला बैंक – Bhartia Mahila Bank+919212438888
धन लक्ष्मी बैंक – Dhan Laxmi Bank+918067747700
आईडीबीआई बैंक – IDBI Bank Balance1800-843-1122
कोटक महिंद्रा बैंक – Kotak Mahindra Bank1800-274-0110
सिंडिकेट बैंक – Syndicate Bank+919664552255
पीएनबी बैंक – PNB Balance1800-180-2222
आईसीआईसीआई बैंक – ICICI Bank02230256767
एचडीएफसी बैंक – HDFC bank1800-270-3333
बैंक ऑफ़ इंडिया – Bank of India02233598548
कानारा बैंक – Canara Bank+919015483483
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया – Central Bank of India+919222250000
कर्नाटका बैंक – Karnataka Bank1800-425-1445
इंडियन बैंक – Indian Bank+919289592895
यूबीआई बैंक – UBI Bank+919223008586
यूको बैंक – UCO Bank+919278792787
विजया बैंक – Vijaya Bank1800-266-5555
यस बैंक – YES Bank+919223920000
Karur Vysya Bank+919266292666
फेडरल बैंक – Federal Bank+918431900900
आईओबी बैंक – IOB Bank+914442220004
साउथ इंडियन बैंक – South Indian Bank+919223008488
सारस्वत बैंक – Saraswat Bank+919223040000
कारपोरेशन बैंक – Corporation Bank9289792897
पंजाब सिंद बैंक – Punjab Sind Bank1800-221-908
यूनाइटेड बैंक – United Bank+919223173933
देना बैंक – Dena Bank+919289356677
बंधन बैंक- Bandhan Bank1800-258-8181
आरबीएल बैंक – RBL Bank1800-419-0610
डीसीबी बैंक – DCB bank+917506660011
केरला ग्रामीण बैंक – Kerala Gramin Bank+919015800400

सारांश –

अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें, इसकी प्रक्रिया को ऊपर साझा किया गया है। उदाहरण के लिए हमने यहां पर एसबीआई बैंक का बैंक बैलेंस मोबाइल नंबर से चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है।

साथ ही अन्य सरकारी एवं निजी बैंकों का बैंक बैलेंस मोबाइल नंबर से चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर को उपलब्ध कराया है। आप इस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर के अपने Mobile Number se Bank Balance ki enquiry कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर – टोल फ्री, मिस्ड कॉल

FAQ –

1. क्या मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है?

जी हां, बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह जरूरी है की आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो।

2. खाते में कितने पैसे हैं मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?

बैंक खाते में कितना पैसा है ये चेक करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस या मिस्ड कॉल कर के चेक कर सकते हैं।

3. क्या मैं मिस्ड कॉल द्वारा अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

जी हां, बशर्ते आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए एवं उस बैंक का टोल फ्री नंबर पता होना चाहिए।

4. मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

bank of baroda toll free number – +919223011311

5. बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

बैंक ऑफ़ इंडिया – 02233598548

6. मोबाइल नंबर से एसबीआई बैंक का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

SBI बैंक बैलेंस चेक – 09223766666

7. पीएनबी बैंक का मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

PNB बैंक बैलेंस चेक नंबर – 1800-180-2222

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment