यूपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें 2023 UP Bhu Naksha online check & Download

Table of Contents

युपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

UP Bhu Naksha Uttar Pradesh online check and download

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा UP | UP Bhu Naksha 2021 | Uttar Pradesh Bhu Naksha Online check and Download |उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप कैसे देखें | शजरा रिपोर्ट देखें | उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा 2021 | UP Bhu Naksha in Hindi | भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2021 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें | Khet ya Jamin ka naksha UP | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें?l भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश 2021

UP Bhu Naksha online 2023 भू नक्शा देखें यूपी :- उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें? इसके लिए यूपी के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. यु पी भू नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये राज्य के इच्छुक नागरिक अपने प्लाट ,खेत अथवा जमीन का नक्शा, जमीन का खसरा नंबर से भू नक्शा, प्रॉपर्टी का मैप, गाँव की लिस्ट, जियो मैप या भू नक्शा उत्तरप्रदेश ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकेंगे. 

गांव, खेत, जमीन का भू नक्शा कैसे देखें:- दोस्तों, आज के लेख में हम यही जानेंगे कि राज्य के नागरिक घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल से ऑनलाइन यूपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड कैसे करें? साथ में यह भी जानेंगे की खेत, प्लाट या प्रापर्टी का भू स्वामी कौन है, जमीन का पूर्ण विवरण कि जमीन बेचा या ख़रीदा जा सकता है या नहीं. भू नक्शा उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म, जमीन का खसरा खाता संख्या, जमीन का नक्शा UP, भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट (UP Bhu Naksha online check and download) आगे लेख में बताया गया है. अतः आर्टिकल को अंत तक तक पढ़े

हिमाचल प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन 
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी  महाराष्ट्र भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड

UP Bhu Naksha Online Service | उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा भू नक्शा, ऑनलाइन मैप, शजरा रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखे 

विषय यूपी भू नक्शा मैप उत्तरप्रदेश ऑनलाइन चेक व डाउनलोड 
विभाग उत्तरप्रदेश राजस्व विभाग 
उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना.
लाभार्थी यूपी के मूल निवासी 
प्रक्रिया ऑनलाइन खसरा खतौनी व नक्शा उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड
भू नक्शा उत्तर प्रदेश वेब पोर्टल upbhunaksha.gov.in

UP Bhu Naksha Uttar Pradesh online check & Download

UP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha :- डिजिटली करण प्रक्रिया आरम्भ होने से अब कोई भी उत्तरप्रदेश निवासी अपने जमीन का नक्शा तथा खेत का विवरण (क्षेत्रफल, हल्का, भू स्वामी) ऑनलाइन चेक कर सकता है. अब घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से जमीन का खसरा नंबर, खरीद बिक्री का विवरण, भुलेख नक्शा निकाल सकते है. इसके लिए अब तहसील, पटवारी या लेखपाल के पास नहीं जाना पड़ेगा.

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें  

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा यूपी भू नक्शा वेब पोर्टल जारी करने का मुख्य उद्देश्य :-

  • अपने भूमि का नक्शा (Land Report) देखने हेतु पटवारी, तहसील, लेखपाल आदि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का भूमि नक्शा, खेत, जमीन, या गावं का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकेंगे.
  • यूपी भू नक्शा वेब पोर्टल लांच होने पर घर बैठ कर ही देख सकते है. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क व्यय करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • आपके समय की बचत होगी. साथ ही भूमि विवाद अथवा भू माफियावों से छुटकारा मिलेगा.
  • ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने जमीन का नक्शा अथवा यूपी भू नक्शा को चेक कर उसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
  • राजस्व विभाग द्वारा जारी खसरा खतौनी भुलेख नक्शा पोर्टल के जरिये भूमिखेती योग्य है या नहीं पता कर सकते है.
  • किश्तबंदी  या जमाबंदी नक़ल, मैप रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है.

यह भी देखें :- 

राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन

ऑनलाइन युपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक करने से लाभ

Benefits of Bhu abhilekh Bhu naksha Portal UP :- भू नक्शा डिजिटाईजेशन हो जाने पर जमीन या प्लाट का भू नक्शा मैप देखना आसान हो गया है. अतः यूपी भू नक्शा वेब पोर्टल के निम्नलिखित लाभ है.

  • यूपी भू नक्शा वेब पोर्टल के जरिये अपने घर बैठे गांव, खेत, जमीन का भू नक्शा, खेत का खसरा खतौनी व नक्शा मैप, आकार, क्षेत्रफल इत्यादि ऑनलाइन निकाल सकेंगे.
  • यूपी भुलेख नक्शा (UP Bhulekh Naksha) पोर्टल की मदद से अवैध कब्ज़ा, बंजर, आबादी, भूमि अधिग्रहण तथा अवैध ढांचे की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे.
  • जमीन, खेत या प्रॉपर्टी का भू नक्शा की जानकारी के लिए लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
  • समय के साथ साथ आपके पैसे की भी बचत होगी.
  • खरीद या बिक्री हेतु जमीन की वैधता की जानकारी प्राप्त किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 

यूपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2021 ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

उत्तर प्रदेश गांव, खेत, जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें:- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जमीन या प्लाट का भू नक्शा, Map Report, खसरा नंबर के अनुसार उप भू नक्शा देखने हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर जाना होगा. 

उत्तरप्रदेश जमीन का मैप अथवा खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक करना तथा ऑनलाइन यूपी भू नक्शा को डाउनलोड करना, इस दोनों प्रक्रियावों को अलग अलग बताया गया है.

1.) उत्तरप्रदेश भू नक्शा यूपी  (Bhu Naksha UP) अथवा अपने जमीन प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे.

2.) उत्तरप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें.

1.) भू नक्शा यूपी (Bhu Naksha UP) अथवा अपने जमीन प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन देखें

UP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha Kaise Dekhe:– Online bhu naksha up check कैसे करें या जमीन या खेत का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें. 

चरण-1:- सर्वप्रथम युपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर जाये.

उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव के जमीन या प्लाट का नक्शा देखने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद upbhunaksha.gov.in का होम पेज खुलकर आ जायेगा. 

चरण-2:- होम पेज पर अपना जिला, तहसील एवं गाँव को चुने.

उत्तर प्रदेश भु नक्शा के वेब पोर्टल पर आपको अपना जिला, तहसील, गाँव को चुनना होगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

check-up-bhu-naksha-details-online

चरण-3:- जमीन का खसरा नंबर चुने.

जिला, तहसील और गाँव चुनने के बाद भू नक्शा मैप खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा. अब आपको दिए गए भू नक्शा मैप में आपको अपना खसरा नंबर चुनना होगा. इसके अतिरिक्त अगर आपको अपना खाता या खसरा क्रमांक पता है तो ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप कर अपने खेत या जमीन का भू नक्शा खोज सकते है.

चरण-4:- जमीन का विवरण देखे.

अपना जमीन का खसरा संख्या डालकर सर्च करने पर भू नक्शा मैप स्क्रीन पर आ जाएगी. साथ ही आपके जमीन, खेत, प्लाट की सभी जानकारी जैसे की खाता नंबर, खातेदार का नाम, खेत का क्षेत्रफल (हेक्टेयर), भू स्वामी, गाँव का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा.

up-bhulekh-map-online-check-download

इस प्रकार उत्तर प्रदेश का प्रत्येक निवासी अपने प्लाट/खेत/जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है.

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी 

2.) उत्तर प्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें 

Bhulekh UP:Khasra Khatauni Naksha Online download 2021:- Uttar Pradesh Bhu naksha Online check करने के बाद फाइल डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है. अतः उत्तर प्रदेश शजरा भू नक्शा मैप ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.

चरण-1:- युपी भू नक्शा यूपी के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाये.

यूपी का भू नक्शा या खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. अब होम पेज पर आपको कुछ डिटेल को भरना होगा. क्लिक करें 

चरण-2:- अपना डिस्ट्रिक्ट, तहसील एवं गाँव को चुने.

अब होम पर आपको अपना जिला, गाँव, तहसील को भरना होगा. ये डिटेल भरने के बाद उस जिले का शजरा मैप खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा.

चरण-3:- प्लाट, खेत या जमीन का खसरा नंबर चुनिए.

होम पेज पर खुले हुए भू नक्शा मैप में आपको अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा. इसके अलावा ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में खसरा नंबर को डालकर अपने उत्तर प्रदेश जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है.

चरण-4:- मैप रिपोर्ट पर क्लिक करे.

यूपी भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको Map report पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.

up-bhulekh-naksha-online-check-download

चरण-5:- यूपी भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करें.

भू नक्शा ऑनलाइन साइट से डाउनलोड करने के लिए आपको मैप रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद शजरा मैप रिपोर्ट खुलकर आ जायेगा. भू नक्शा पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको दो विकल्प दिखेगा.

  • सिंगल प्लाट (Single Plot)
  • All Plots Of same owner
up-shajra-map-up-bhulekh-bhunaksha-download

इन दोनों विकल्प में सिंगल प्लाट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद शजरा मैप पेज पर आपको डाउनलोड व प्रिंट का विकल्प दिखाई देगा. इन विकल्प पर क्लिक कर उत्तरप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे.

Maharashtra Bhu Naksha online check

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट जिनका ऑनलाइन भू नक्शा खोज सकते है.

UP भू नक्शा ऑनलाइन जिलों की लिस्ट:- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का सूची (Bhu Naksha UP District List) जिसके प्रत्येक गाँव के प्लाट, प्रॉपर्टी, खेत या जमीन का नक्शा  का ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है.

यूपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे खोजें UP | Bhu Naksha UP District wise List | Bhu Naksha Uttar Pradesh जिलेवार सूची ऑनलाइन चेक 

आगराअलीगढखेरी प्रयागराज
अम्बेडकरनगरऔरैयाआजमगढबागपत
बहराइचबलियाबलरामपुरबाँदा
बाराबंकीबरेलीबस्तीबिजनौर
बदायूँबुलंदशहरचंदौलीचित्रकूट
देवरियाएटाइटावाअयोध्या
फ़र्रूख़ाबादफतेहपुरफ़िरोजाबादगौतमबुद्ध नगर
गाजियाबादग़ाज़ीपुरगोंडागोरखपुर
हमीरपुरहरदोईहाथरसजलौन
जौनपुरझाँसीज्योतिबा फुले नगरकन्नौज
कानपुर देहातकानपुर नगरकौशाम्बीकुशीनगर (पड़रौना)
लखीमपुर-खिरीललितपुरलखनऊमहाराजगंज
महोबामैनपुरीमथुरारामपुर
मऊमेरठपीलीभीतप्रतापगढ
मिर्ज़ापुरमुरादाबादमुजफ्फरनगरवाराणसी
रायबरेलीरामपुरसहारनपुरसंत कबीरनगर
संत रविदास नगरशाहजहाँपुरश्रावस्तीसिद्धार्थनगर
सीतापुरसोनभद्रसुल्तानपुरउन्नाव

भूलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे, इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदक को सर्वप्रथम अपना जिला को चुनना होगा. इसके बाद आवेदक को UP Bhulekh Portal पर ही अपना गाँव, तहसील मैप में अपना जमीन का खसरा नंबर को भरना होगा. इसके बाद ही आवेदक भूलेख यूपी खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकता है.

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें 

मोबाइल से उत्तर प्रदेश भुलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें.

युपी भू नक्शा मोबाइल एप्स से कैसे देखें:- ऑनलाइन उत्तर प्रदेश खेत या जमीन का नक्शा मैप मोबाइल से कैसे देखे, इसके लिए आप अपने मोबाइल से दो तरीकों से खोज सकते है. पहला तरीका है की आप अपने मोबाइल के गूगल या अन्य ब्राउज़र को खोलना होगा. उसके बाद upbhunaksha.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भुलेख भू नक्शा को चेक कर सकते है.

दुसरे तरीके आप गूगल प्ले स्टोर में भू नक्शा उत्तरप्रदेश डालकर सर्च करना होगा. चूँकि उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा देखने के लिए कोई भी आधिकारिक एंड्राइड एप्लीकेशन लांच नहीं किया गया है. अतः गूगल प्ले स्टोर पर कुछ प्राइवेट या फ्रौड भू नक्शा एप्प मौजूद है. इसलिए भू नक्शा एप्प (UP Bhu Naksha app) को डाउनलोड करने से पहले उस एप्प का रेटिंग, रिव्यु और डाउनलोड जरुर चेक कर ले.

  • सर्वप्रथम यूपी भू नक्शा एप्प को डाउनलोड कर ले. या मोबाइल ब्राउज़र में आधिकारिक वेब पोर्टल खोल ले.
  • भू नक्शा का विकल्प चुने.
  • अपना जिला, तहसील तथा गाँव चुने.
  • मैप में जमीन का नक्शा देखने के लिए खसरा नंबर चुने.
  • अब अपने जमीन का सारा विवरण (भू स्वामी, क्षेत्रफल, खाता संख्या) देखे.
  • show report के विकल्प में जाकर शजरा मैप रिपोर्ट देखें. फिर डाउनलोड और प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर यूपी भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट कर ले.

अंत में (भू नक्शा उत्तर प्रदेश 2022 ऑनलाइन चेक और डाउनलोड)

Bhu Naksha Uttar Pradesh :- इस पोस्ट यूपी भू नक्शा मैप ऑनलाइन कैसे देखे तथा शजरा भू नक्शा प्रतिलिपि को डाउनलोड कैसे करें बताया गया है. मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट UP Bhu Naksha Uttar Pradesh Online Check and Download करने प्रक्रिया आपको समझ में आ गयी होगी. उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप देखने हेतु राज्य का नागरिक को अपने जमीन का खसरा नंबर ज्ञात होना चाहिए. अतः खसरा नंबर से जमीन का नक्शा (up) भी ऑनलाइन देख सकते हैं जो कि ऊपर बताया गया है. UP Bhu Naksha 2021 से सम्बंधित अगर कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा भूलेख नक्शा, ऑनलाइन मैप, शजरा रिपोर्ट से सम्बंधित प्रश्नोत्तर – FAQ’s

1.) उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखने के आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

उप भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल- upbhunaksha.gov.in

2.) क्या खसरा नंबर से उत्तर प्रदेश जमीन का नक्शा देखा जा सकता है?

जी हाँ, अगर आपको अपने प्लाट/खेत/जमीन का खसरा नंबर पता है तो ऑनलाइन यूपी भुलेख नक्शा को देख सकते है.

3.) खसरा नंबर से जमीन का नक्शा (UP) कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश का भू नक्शा ऑनलाइन खसरा नंबर से देखने लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. upbhunaksha.gov.in >> जिला, तहसील व गाँव चुनिये >> मैप में खसरा नंबर चुनिए अथवा सर्च बॉक्स में खसरा नंबर डालें >> प्लाट इंफो में जाकर भूमि का नक्शा देखे.

4.) उत्तर प्रदेश में जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें?

जमीन का मालिक का नाम, खेत का क्षेत्रफल, खाता संख्या जानने के लिए आपको जमीन का खसरा नंबर पता होना चाहिए. UP भू नक्शा वेब पोर्टल पर खसरा नंबर डालकर भूमि का पूरा विवरण ले सकते हैं.

5.) यूपी भुलेख खसरा खतौनी नक्शा को देखने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ेगी?

उत्तर प्रदेश भुलेख नक्शा को देखने हेतु आपको जिला, तहसील, गाँव व खसरा नंबर पता होना चाहिए .

6.) क्या यूपी भू नक्शा online डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ, उत्तर प्रदेश भू नक्शा खसरा नंबर से देखने के बाद कोई भी नागरिक जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट कर सकता है।

2 thoughts on “यूपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें 2023 UP Bhu Naksha online check & Download”

Leave a Comment