जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें या देखें 2023 biharbhumi.bihar.gov.in

देश में लगभग सभी राज्यों द्वारा जमीन या भूमि का विवरण देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है और कितना है (Jameen kiske name par hai)? जब भी जमीन की खरीद बिक्री होती है तो नागरिकों को यह चेक करना पड़ता है कि जमीन का भू स्वामी कौन है और जमीन का क्षेत्रफल कितना है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमीन किसके नाम पर है कितना है एवं जमीन का अन्य विवरण जैसे की खाता संख्या, खसरा नंबर, जमीन उपजाऊ है या बंजर खेती योग्य है अथवा नहीं, इन सभी डिटेल को राजस्व विभाग द्वारा संचालित भूमि भूलेख पोर्टल पर देखा जा सकता है।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में बताया गया है कि जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें या कैसे देखें (Jameen kiske name par hai)? साथ ही जमीन संबंधित अन्य विवरण जैसे कि भू स्वामी कितने जमीन का मालिकाना हक़ है और जमीन का खाता संख्या, खसरा नंबर क्या है? इसलिए पोस्ट में बताएगा सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बिहार के जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखेंबिहार दाखिल खारिज स्टेटस कैसे देखे 
बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखेंअपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें 

किसके नाम कितनी जमीन है और कैसे पता करें या देखें?

राज्यों के भूमि भूलेख पोर्टल पर जमीन का विवरण देखने के लिए विभिन्न तरीके उपलब्ध है। जैसे की खाता संख्या, खसरा नंबर, व्यक्ति के नाम आदि से चेक कर सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है और कितना है?

साथ ही कुछ राज्यों के भूमि भूलेख पोर्टल पर जिला, ग्राम पंचायत, गांव का नाम, अंचल, हल्का आदि सेलेक्ट कर के 2 मिनट में पता कर सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है।

हमने इस पोस्ट में उदाहरण हेतु किसी एक राज्य (बिहार) के भूमि भूलेख पोर्टल पर जमीन के मालिक का नाम चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है। लगभग सभी राज्यों के भूलेख पोर्टल पर जमीन के मालिक का नाम चेक करने की प्रक्रिया सामान है।

जमीन किसके नाम पर है कैसे चेक करें – बिहार

बिहार में जमीन किसके नाम पर है कैसे चेक करें:– बिहार के नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पोर्टल पर चेक कर सकते हैं की Jameen kiske name par hai.

1. बिहार में जमीन कितना है और किसके नाम पर है यह चेक करने के लिए बिहार सरकार शासन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. बिहार राजस्व विभाग के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

jameen-kiske-name-hai-kaise-dekhein-pta-kare

3. अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करते ही नागरिक के सामने बिहार राज्य के सभी जिलों का नाम खुलकर आ जायेगा। बिहार में जमीन किसके नाम पर है यह देखने के लिए अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।

jameen-kiske-name-hai-kaise-dekhein-pta-kare-online-1

4. दिए गए मैप में जिले का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक को अपने अंचल का नाम चुनना होगा। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र का मदद ले सकते हैं।

kitna-jameen-hai-kiske-name-par-bihar-1

5. अंचल क नाम चुनने के बाद नागरिक के सामने एक और नया पेज खुल कर आएगा जिसमें की बिहार के नागरिक को मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा। मौजा का नाम चुनने के बाद सभी रैयत धारी का नाम खुलकर आ जायेगा।

bihar-bhumi-swami-malik-ka-name-kaise-dekhe

6. अब इसके बाद नागरिक को अधिकार अभिलेख में जाकर रैयतधारी के नाम के आगे लिखे “देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही जमीन किसके नाम है खुलकर आ जायेगा।

bhumi-jameen-ka-malik-ka-name-check

इसके अलावा खुले हुए भूमि विवरण में अन्य डिटेल्स जैसे कि खाता संख्या, खसरा नंबर, किस्म जमीन, खाताधारी संख्या आदि होंगे। इस तरह कोई भी बिहार का नागरिक घर बैठे ही जमीन किसके नाम पर है कितना है, इसका डिटेल देख सकते हैं।

जिलों के नाम – जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें

S.Noबिहार के जिले का नाम
 1शिवहर
 2शेखपुरा
 3सुपौल
 4मुजफ्फरपुर
 5रोहतास
 6वैशाली
 7समस्तीपुर
 8सीतामढी
 9सीवान
10 सुपौल
 11मधुबनी
 12लखीसराय
 13सहरसा
 14मधेपुरा
 15मुंगेर
 16बक्सर
 17पूर्वीचंपारण
 18बेगूसराय
 19भागलपुर
 20पूर्णियां
 21बाँका
 22भोजपुर
 23किशनगंज
 24गया
 25जमुई
 26दरभंगा
 27नालंदा
 28पश्चिमचंपारण
 29भागलपुर
 30अरवल
 31अररिया
 32कैमुर
 33किशनगंज
 34गोपालगंज
 35औरंगाबाद
 36खगड़िया
 37जहानाबाद
 38नवादा

FAQ – Jameen Kiske Name Par Hai

1. बिहार जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in

2. जमीन का पता कैसे लगाएं किसके नाम पर है?

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें इसके लिए देश के नागरिकों को राज्य द्वारा संचालित की जा रही भूमि और भूलेख पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बिहार में जमीन के मालिक का नाम कैसे देखें इसके लिए इस biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं।

3. जमीन किसके नाम कितनी है?

किसके नाम कितनी जमीन है यह जानने के लिए नागरिक के पास खाता संख्या, खसरा नंबर का होना जरूरी है। यदि आपके पास खाता संख्या खसरा नंबर नहीं है तो भी आप भूमि भूलेख पोर्टल पर जिला का नाम, ब्लॉक / अंचल एवं गांव का नाम आदि सेलेक्ट कर के जमीन के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

4. खसरा संख्या से जाने जमीन का मालिक कौन है?

बिहार भू लेख पोर्टल पर (biharbhumi.bihar.gov.in) पर जमीन के मालिक का नाम देखने के लिए खसरा नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. बिहार में जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें ?

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं >> अपना खाता चुनें >> जिला का नाम चुनें >> ब्लॉक / अंचल का नाम चुनें >> मौजा का नाम सेलेक्ट करें >> जमीन के मालिक का नाम देखें ऑनलाइन

सारांश – बिहार में जमीन का मालिक कौन है कैसे देखें Jameen Kiske Name Par Hai

बिहार में भूमि के मालिक का नाम अथवा जमीन किसके नाम पर है या जानने के लिए राजस्व विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना जिला, अंचल, मौजा का नाम चुनकर देख सकते हैं। इसके अलावा अधिकारी पोर्टल पर खाता संख्या, खसरा नंबर एवं नाम से भूमि विवरण चेक करने के प्रक्रिया उपलब्ध है।

यदि किसी बिहार के नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा (जमीन किसके नाम पर है) चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह अपने तहसील में जाकर जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जमीन के मालिक का नाम क्या है और जमीन का क्षेत्रफल कितना है, इसकी सभी डिटेल को ऊपर के पोस्ट में बताया गया है। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को समझ में आ गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment