बिहार दाखिल खारिज स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे या चेक करें 2024 APPLICATION STATUS OF MUTATION -biharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Mutation / Dakhil Kharij Status Check :- बिहार में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद दाखिल खारिज स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। अब बिहार के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की सहायता से बिहार दाखिल खारिज स्टेटस को ऑनलाइन देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर खारिज दाखिल के स्टेटस को चेक करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। जमीन का मालिकाना हक़ खरीददार के नाम हुआ है या नहीं, यह चेक करने के लिए भूमि संबंधित डिटेल्स का होना आवश्यक है।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम यही बताएंगे की बिहार दाखिल खारिज का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें (Bihar Mutation / Dakhil Kharij Status Check)? साथ ही बिहार में जमीन के ख़ारिज दाखिल के आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए भूमि संबंधित कौन सी जानकारी चाहिए, इसकी भी डिटेल को साझा किया है।

बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें बिहार भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड
ऑनलाइन बिहार का न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करें

बिहार दाखिल खारिज क्या है एवं स्टेटस कैसे देखें? biharbhumi.bihar.gov.in

दाखिल खारिज हुआ या नहीं कैसे चेक करें:- जब भी कोई नागरिक ने जमीन की रजिस्ट्री करवाता है तो उसके बाद जमीन का खारिज दाखिल करवाना अनिवार्य है। चूंकि खारिज दाखिल एक सरकारी प्रक्रिया है, अतः ख़ारिज दाखिल प्रक्रिया में 1 महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। किंतु बिहार के नागरिक समय–समय पर आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in आवेदन की स्थिति चेक करते रहना चाहिए।

ख़ारिज दाखिल को म्यूटेशन के नाम से भी जाना है जिसका अर्थ है कि जमीन की खरीददारी के बाद नए मालिक के नाम जमीन या भूमि का मालिकाना हक़ स्थानांतरण करना।

बिहार के नागरिकों को अपने जमीन या भूमि के खारिज दाखिल के आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए निम्नलिखित भूमि डिटेल्स की आवश्यकता पड़ेगी। अतः म्यूटेशन स्टेटस चेक करने के लिए अपने पास डिटेल अवश्य रखें।

  • Case No
  • DA No
  • Plot No Or
  • मौजा नंबर

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक कैसे करे या देखें

1.खारिज दाखिल स्टेटस चेक (Bihar Mutation / Dakhil Kharij Status Check) हेतु नागरिक बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नीचे लिखें दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।

bihar-dakhil-kharij-mutation-status-online-check

3. म्युटेशन आवेदन की स्तिथि (APPLICATION STATUS OF MUTATION) देखने के लिए नए पेज नागरिक भूमि के निम्नलिखित डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

bihar-bhoomi-dakhil-kharij-mutation-status-online-check

>> केस नंबर से खोजे

>> डीडी नंबर से खोजें

>> मौजा से खोजे

>> प्लॉट नंबर से खोजें

उपरोक्त दिए गए डिटेल्स की जानकारी को भरकर दाखिल ख़ारिज के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

4. इस पेज पर नागरिक को अपने जिले एवं अंचल का नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करने के बाद आपको किस भूमि विवरण से दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं उसे विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

5. सभी डिटेल को भर लेने के बाद नागरिक को दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही बिहार नागरिक के दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति है स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

यहां पर नागरिक देख सकते हैं कि भूमि का मालिकाना हक उनके नाम कर दिया गया है अथवा नहीं। चूंकि यह सरकारी प्रक्रिया है अतः दाखिल खारिज करने में काफी समय लगता है अतः नागरिक समय-समय पर खारिज दाखिल के आवेदन की स्थिति या स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।

सारांश –

ऑनलाइन बिहार दाखिल खारिज आवेदन स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करना है इसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में डिटेल में बताया गया है। बिहार के नागरिक जब भी अपने म्यूटेशन का स्टेटस चेक करें तो भूमि संबंधी जानकारी अवश्य अपने साथ रखें।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति या स्टेटस चेक (dakhil kharij status bihar) करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह अपने तहसील या ब्लॉक में जाकर दाखिल खारिज के स्टेटस को चेक करवा सकते हैं।

ऑफलाइन Bihar mutation status check करने में शुल्क भी लग सकता है। अतः नागरिक समय और पैसे के बचाव के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार ख़ारिज दाखिल स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

FAQ –

1. बिहार ख़ारिज दाखिल स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in

2. बिहार भूमि दाखिल खारिज कैसे देखें?

biharbhumi.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाये >> दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें >> जिला, अंचल व वित्तीय वर्ष को चुनें >> भूमि संबंधी डिटेल को भरें >> ख़ारिज दाखिल स्टेटस को देखें।

3. बिहार में दखिल खरिज के लिए कितना समय लगता है?

जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद दाखिल ख़ारिज में 1 महीने से ज्यादा का समय लग जाता है।

4. बिहार म्यूटेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

राजस्व एवं भूमि सिधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये >> अब दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें >> इसके बाद जिला, अंचल व वित्तीय वर्ष को चुनें >> अपने भूमि संबंधी डिटेल को भरें >> ऑनलाइन ख़ारिज दाखिल स्टेटस या म्युटेशन को चेक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment