[2023] गूगल पे एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें – Google Pay se Loan Kaise Le

Google Pay se Loan Kaise Le 2023 गूगल पे से ऑनलाइन लोन अप्लाई:- आज के समय में Google Pay सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट एप बन चुका है। यह अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं भी प्रदान करता है जिनमें से एक सुविधा लोन प्रदान करना भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं और एक विश्वसनीय आप की तलाश कर रहे हैं तो आप Google Pay द्वारा भी लोन ले सकते हैं। लेकिन अगर आप नहीं जानते कि गूगल पे से लोन कैसे लें (Google Pay se Loan Kaise Milega)? तो आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि गूगल पे से लोन कैसे लें (Google Pay Loan Apply Online)? साथ ही हम Google Pay loan interest rate करने के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।

फोन पे से लोन कैसे ले या मिलेगाश्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे लें ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें 

Google Pay Loan सुविधा क्या है?

गूगल पे से लोन कैसे ले यह जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि Google Pay पर उपलब्धियों लोन सुविधा क्या है। Google Pay ने कई बैंक एवं लोन देने वाले वित्तीय संस्थान और लोन देने वाले एप्स के साथ टाइप किया है, और Google Pay आपको इन ऐप के माध्यम से लोन / ऋण प्रदान करती है।

इसके अलावा अगर आप का क्रेडिट इसको काफी अच्छा होता है तो Google Pay आपको अपनी तरफ से विभिन्न लोकप्रिय बैंकों के माध्यम से एक निश्चित लोन अमाउंट प्रदान करती है जिसका Interest Rate भी कम होता है और आप विश्वसनीय तरीके से एक सुरक्षित लोन ले सकते हैं।

हम आपको यह बता दे कि Google Pay अपनी तरफ से ग्राहकों को कोई भी ऋण (Loan) नहीं प्रदान करता है बल्कि यह अलग-अलग बैंक वित्तीय संस्थान एवं ऐप के सहारे अपने ग्राहकों को लोन देता है।

गूगल पे से लोन लेने के लिए पात्रता । Eligibility for Google Pay Loan Apply Online

अगर आप Google Pay द्वारा Loan हेतु Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है

  • व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष 21 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से 750 होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है जो कि उसके आधार कार्ड से लिंक दो।
  • व्यक्ति के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आएगा एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।

Google Pay से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Bank Details
  • आय प्रमाण के लिए सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट

गूगल पे से लोन कैसे लें 2023 Google Pay Loan Apply Online

हम जान लेते हैं कि Google Pay से लोन लेने का तरीका क्या है या Google Pay से लोन कैसे मिलेगा। हम यहां पर आपको Google Pay से 2 तरीके का लोन लेने की सुविधा की जानकारी दे रहे हैं। Google Pay loan apply online करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

मैनेज लोन विकल्प द्वारा लोन के लिए अप्लाई करें । google pay loan apply online

>> Google Pay Loan Amount लेने हेतु सबसे पहले आप अपने Google Pay ऐप को ओपन करें। Gpay ऐप ओपन करने के बाद आप पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आए जहां पर आप को Manage Loans का ऑप्शन दिखेगा।

>> अगर आपको यह लोन का Option नहीं दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ क्या है कि आपका सिविल और 600 से लेकर 750 तक के बीच में नहीं है। इसके लिए आपको नीचे बताएगा दूसरे तरीके का उपयोग करना है और लोन लेना है।

>> Manage Loan पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा जहां पर आप को See Loan Offer के विकल्प पर क्लिक करना है।

>> क्लिक करते ही अब आपको यह दिख जाएगा कि आपको किसकी तरफ से लोन दिया जा रहा है और उसका Amount range कितना होगा। जैसे Loan Amount range 10,000 से लेकर ₹800000 तक का हो सकता है।

>> साथ ही यहां पर आपको Monthly repayment, tenure और Interest Rate की भी जानकारी मिल जाएगी। अब आपको नीचे दिए गए Start Your loan Application के विकल्प पर क्लिक करना है।

>> क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर लिखा होगा कि आप Instant लोन ले सकते हैं और आपको खुशी भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं होगी।

>> इसके साथ ही यहां पर Google Pay se Loan Apply हेतु आपका पर्सनल डिटेल्स भी दिया होगा और नीचे आपको Continue पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको आपका Pin code डालने का ऑप्शन आएगा जहां पर आप अपना पिन कोड डालेंगे। उसके बाद आगे बढ़ने पर आपको अपना पैन कार्ड डिटेल्स डालना है और Next पर क्लिक करना है।

>> इसके बाद आपका Employment details मांगा जाएगा। जिसमें आपका एंप्लॉयमेंट टाइप, मंथली इनकम इत्यादि चीजें पूछी जाएंगी जिससे आपको सही-सही भर देना है।

>> अब आप से आगे कुछ Personal Details मांगी जाएंगी। जैसे Date of Birth, Current Address, Home Address, Business से संबंधित जानकारी इत्यादि।

>> यह सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको Loan Details से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी पुलिस स्टाफ जैसे आपको यह चुनना है कि आप कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं।

>> उसके बाद आगे बढ़ते हुए कुछ समय लगेगा और फिर आपको पूरे लोन की Eligibility  दिखा दी जाएगी। जहां पर आपको यह दिख जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है और उससे भी पेमेंट करने का समय कितना होगा। साथ ही आपको इंटरेस्ट रेट की जानकारी भी दे दी जाएगी।

>> अब आप Review Details पर क्लिक करेंगे और आपका लोन Approve हो जाएगा। अब आपको अपनी KYC Complete करनी होगी। जैसे आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड की KYC पूरी करनी है फिर Bank Details KYC पूरी करनी है और फिर लोन के Terms and Condition को कंप्लीट करना है।

>> KYC पूरी करते हैं उसके कुछ सेकंड बाद आपके खाते में लोन अमाउंट भेज दिया जाएगा। इस प्रकार आप आसानी से Google Pay द्वारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

गूगल बिजनेस के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करें 2023 Google Pay se Loan Kaise Le

अब अगर आपको Google Pay से Loan Apply के दौरान मैनेज लोन का ऑप्शन नहीं आ रहा है या आपका सिविल इसको बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है तो आप गूगल बिजनेस के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

>> सबसे पहले आप Gpay ऐप को ओपन करें और पेज को स्क्रॉल करके Business वाले सेक्शन में जाएं। बिजनेस वाले सेक्शन में आपको Explore का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।

>> क्लिक करते ही आपके सामने पूरा गूगल भेजना उसका पेज ओपन हो जाएगा जिसके अंतर्गत आप Finance वाले सेक्शन में जाएंगे।

>> Finance section में आकर आपको कई सारे ऐप और वित्तीय संस्थान और बैंक दिखाई देंगे जहां से आप आसानी से लोन ले सकेंगे। जैसे यहां पर आप 5paisa, Money View, Fibe loans, इत्यादि अलग-अलग ऐप के माध्यम से लोन ले सकेंगे।

>> इन एप्प में से आप अपने अनुसार किसी भी एक ऐप का चुनाव कर सकते हैं जैसे हम यहां पर Fibe Loans का चुनाव करेंगे। 5 लोन पर क्लिक करते ही आप Fibe Loans Redirect हो जाएंगे जहां पर आप लोन लेने से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

>> अब ऐसी पेज पर आपको Apply Now का बटन दिखाई देगा, जिस पर आप लोन लेने के लिए क्लिक करेंगे। Apply Now पर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले इसमें अपना मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन इन करना है।

>> क्लिक करते हैं अब आप Instant Cash वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे, जहां पर आपको Instant Cash पाने से संबंधित सभी जानकारियां लिखी हुई दिखाई देंगी।

>> उसके बाद आपको यहां पर दिए गए Complete Profile पर क्लिक करना है और अपना Profile Complete करना होगा। जैसे यहां पर आपको अपने Personal Details और Employment details भर ली होंगी।

>> यह अपनी Profile complete करने के बाद अब आपको KYC करना होगा जिसमें आपको कुछ Google Pay se Loan लेने हेतु Document Upload करने हैं जैसे आपका आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इत्यादि। जिसे आप अच्छी तरह से अपलोड कर देंगे।

>> अपने KYC पूरी करने के बाद आपको आपका लोन अमाउंट भी दिख जाएगा और आपको कुछ और प्रोसेस पूरे करने होंगे।

>> जैसे ही आप सभी प्रोसेस पूरे कर देते हैं आपके सामने Screen पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि 1 दिन के अंदर आपके अकाउंट में आपके लोन की राशि Upload कर दी जाएगी।

इस तरह से आप Google Pay Personal Loan 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

गूगल पे से कितना लोन मिलता है? Google Pay Loan Amount Range

Google Pay खुद से ही आपको Loan प्रोवाइड नहीं करता वह अलग-अलग ऐप के जरिए आपको लोन प्रदान करता है। इसलिए लोन अमाउंट फिक्स नहीं होता है। हालांकि अगर आप किसी भी ऐप द्वारा लोन लेते हैं तो आपको ₹1000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर निर्भर करता है।

Google Pay लोन पर कितना ब्याज लगता है 2023 Google Pay loan interest rate

जैसा कि हमने आपको बताया Google Pay अलग-अलग ऐप या वित्तीय संस्था के माध्यम से लोन प्रदान करता है। इसलिए इसका इंटरेस्ट रेट भी फिक्स नहीं होता है। हालांकि Google Pay loan interest rate 1.33% से लेकर 10% तक हो सकता है।

FAQ’s – Google Pay Loan Apply, Amount, eMI payment

Q. क्या Google Pay पर लोन ले सकते हैं?

Ans- जी हां Google Pay पर आप लोन ले सकते हैं। यदि आपको लोन से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Q. GPAY से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

Ans- जी पैसे लोन मिलने में आपको केवल कुछ घंटों का समय लगता है। और आप लोन के लिए केवल 15 से 20 मिनट में अप्लाई कर सकते हैं।

Q. गूगल बैंक में से लोन कैसे लें?

Ans- अगर आप गूगल बैंक में से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर 600 से लेकर 750 तक करना होगा। तभी आप बैंक द्वारा लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे। उसके बाद आपको अपना मनपसंद बैंक सुनना है और लोन के लिए Apply कर देना है।

निष्कर्ष – Google Pay se Loan Kaise Le

आज के इस लेख में हमने जाना कि गूगल पे से लोन कैसे लें (Google Pay Loan Online Apply)? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Google Pay द्वारा लोन लेने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आपको लोन लेने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर गूगल के customer care से भी संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी पूर्ण लगी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर साझा करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment