बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी कैसे पता करें?

Jameen Ki Registry Bihar Online Check :- जब भी हम कोई जमीन या घर खरीदते हैं तो हमें जमीन की रजिस्ट्री करानी पड़ती है। लेकिन रजिस्ट्री कराने के लिए हमें कई बार अलग-अलग सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसलिए बिहार राज्य सरकार ने बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी के लिए एक ई- पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से बिहार के निवासी ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बिहार राज्य के नागरिक यह जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा लांच किया गया ई पोर्टल किस तरह से कार्य करता है और इस पर बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर जानकारी प्राप्त करते हैं।

बिहार अपना खाता पोर्टल: भूमि भूलेख नक्शाबिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें
बिहार दाखिल खारिज स्टेटस कैसे देखे या चेक करेंबिहार के जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें

बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन क्या है? Bhumi Jankari in Bihar

बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का अर्थ है कि कोई भी निवासी जो बिहार में जमीन की खरीद बिक्री कर रहा है उसे उस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। और आजकल बिहार राज्य सरकार ने बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पोर्टल की शुरूआत कर दी है, जिसके माध्यम से अब जमीन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा और इसका आवेदन भी हो सकेगा। आप बिहार सरकार के ई- पोर्टल के माध्यम से 2005 से लेकर के अब तक का रजिस्ट्री का जानकारी निकाल सकते हैं।

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक बिहार – हाइलाइट्स

आर्टिकल का नामबिहार भूमि की जानकारी ( Bihar Land-Property Registry )
शुरुआतबिहार राज्य सरकार
विभाग का नामराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar)
पोर्टल का लाभजमीन की रजिस्ट्री की जानकारी बिहार
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें (bhumijankari.gov.in bihar)

बिहार जमीन रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें?

जमीन की रजिस्ट्री बिहार की जानकारी की प्रक्रिया को जानने से पहले हम यह देख लेते हैं कि अगर आप किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले हैं तो आप ई पोर्टल के माध्यम से उसकी अपॉइंटमेंट कैसे बुक कर सकते हैं ताकि आप उसी समय पर जाकर तुरंत ही जमीन की रजिस्ट्री करवा सकते हैं।

1.Registry appointment book online करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके निबंध बिहार के वेबसाइट पोर्टल पर चले जाएं। https://nibandhan.bihar.gov.in/WelcomeUser

2. अब यहां पर आपके सामने एक पोर्टल खुल कर आएगा जहां पर आपको Login का Page दिखाई देगा।

3. अगर आप इस पोर्टल पर नए है तो New Registration पर क्लिक करके पहले आप इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं और उसके बाद User Id और Password के माध्यम से इसमें Login कर सकते हैं। अब Login करने के बाद आपके सामने Online Appointment system का पेज खुल कर आ जाएगा।

4. अब यहां पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी, जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना है। जैसे रजिस्ट्री कार्यालय का नाम दस्तावेज का प्रकार भुगतान का माध्यम स्लॉट विकल्प, चालान संख्या, इत्यादि।

5. तो हम आपको बता दें कि चालान संख्या में आपको GRN नंबर भरना है। जैसे कि जब आप रजिस्ट्री से संबंधित चालान का भुगतान कर देते हैं तो आपको GRN नंबर मिल जाता है।

6. इस फॉर्म को भरते समय आप से अपॉइंटमेंट तिथि का चयन करने के लिए भी कहा जाएगा। तो यहां पर आप अपने सुविधानुसार किसी भी दिन का और समय का चुनाव कर सकते हैं, जिस दिन आपको जमीन की रजिस्ट्री करवानी हो।

7. तो अब अगर आप समय चुनना चाहते हैं तो नीचे आपको एक टेबल दिखाई देगा, जहां पर आपको कोई भी Green वाले बॉक्स पर टिक करना होगा जो समय आप चुनना चाहते हैं।

8. उस बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop-up आएगा जिसमें लिखा होगा Do You want to confirm the visitor appointment तो आपको यहां पर OK पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका जमीन रजिस्ट्री का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो चुका है।

9. यहां पर आपको Print Appointment Acknoweldgement का विकल्प भी मिलेगा जहां से आप अपने इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं ताकि जमीन रजिस्ट्री कराते समय आप वहां पर इसे दिखा सके।

बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अगर आपने बिहार जमीन की रजिस्ट्री करा ली है और आप चेक करना चाहते हैं कि आपके आवेदन की स्थिति क्या है तो आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक बिहार में कर सकते हैं। साथ ही आप अपने Property Registration Details भी प्राप्त कर सकते हैं।

>> तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Property Registration Details Of Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं। http://bhumijankari.bihar.gov.in/

>> यहां पर आपके सामने एक पोर्टल खुल कर आएगा जो कि बिहार सरकार का पुराना पोर्टल है। यहां पर आप View Registered Document के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

bhumi-jankari-jamin-ki-registry-online-check-bihar

>> क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको जमीन की रजिस्ट्री कराने से संबंधित सारी डिटेल्स भरनी होंगी। जैसे सीरियल नंबर, डीड नंबर, पार्टी का नाम, खाता नंबर, प्लॉट नंबर, भूमि का प्रकार, इत्यादि।

Bhumi-Jankari-Bihar-Registration-registry-online-check

>> अब यहां पर आपको यह ध्यान देना होगा कि फॉर्म के ही ऊपर आपको तीन विकल्प दिखेंगे जिसमें Online Registration 2016 to till date लिखा हुआ आएगा। साथ ही Post Computerisation 2006 से 2015 का विकल्प मिलेगा। तो अब अगर आपने 2006 से लेकर 2015 में रजिस्ट्रेशन कराया है और आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Post Computerisation के विकल्प पर क्लिक करें।

>> लेकिन अगर आपने 2016 के बाद कोई जमीन की रजिस्ट्री की है जैसे अगर आप ने 2023 में या 2022 में रजिस्ट्री की है तो आप Online Registration 2016 to till date वाले विकल्प पर क्लिक करें।

>> क्लिक करने के बाद आप यहां पर Date भी सिलेक्ट कर ले और पूरी तरह से फॉर्म को भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।

>> Search पर क्लिक करने के बाद आपको यह दिखाया जाएगा कि जो भी जानकारी आपने भरी है उससे संबंधित कितने रिजल्ट आपको दिखाए जाएंगे। उसके नीचे ही आपको Click here to view details के बटन पर क्लिक कर देना है।

bhumijankari.bihar_.gov_.in-land-record-bihar-online

>> क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्री से संबंधित पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी। जैसे कि DSRO नाम, Document Details, Party Name इत्यादि। इसके साथ ही आप View Details पर क्लिक करके इससे संबंधित अपनी रजिस्ट्री की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

online-bihar-jamin-bhumi-registry-online-check

तो इस तरह कुछ आसान प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके आप बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बिहार भूमि खाता खेसरा नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s –

Q. मैं बिहार में अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कैसे देख सकता हूं?

Ans. अगर अभी हार में अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट पर चले जाए। अब यहां पर आप View Registered Document पर क्लिक करके अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री देख सकेंगे।

Q. रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans. यदि आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप bhumijankari.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Q. रजिस्ट्री की नकल कैसे निकाले Bihar?

Ans. रजिस्ट्री की नकल निकालने के लिए आप सबसे पहले bhumijankari.bihar.gov.in पर जाकर के इसकी डिटेल निकाल सकते हैं। उसके बाद आप View Details पर क्लिक करें और आपके सामने जमीन से संबंधित पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी और आप प्रिंट के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्री की नकल प्राप्त कर सकेंगे।

Q. बिहार में रजिस्ट्री चार्ज कितना लगता है?

Ans. बिहार में रजिस्ट्री के चार्ज में सबसे पहले आपका स्टांप शुल्क 5.7% का लगता है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क 1.9% का होता है।

निष्कर्ष – bhumijankari.gov.in bihar Bhumi Jankari

आज के इस लेख में हमने बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी कैसे देखें इसके बारे में चर्चा की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी देखने से संबंधित पूरी प्रक्रिया समझ आ पाई होगी।

यदि आपको रजिस्ट्रेशन देखते समय कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं अन्यथा आप बिहार भूमि लेख के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment