[2024] हाथ के उंगलियों के नाम | Fingers Name In Hindi and English

हमारे लिए हमारे हाथ की उंगलियां बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। क्योंकि हम इन उंगलियों की मदद से किसी भी कार्य को करने में सक्षम होते हैं। हमारे हाथ की उंगलियों के इतना महत्व होने के बावजूद भी बहुत कम ऐसे लोग हैं, जिन्हें हाथ की उंगलियों के नाम के बारे में जानकारी है। बहुत ही कम लोग हाथ के उंगलियों के हिंदी एवं इंग्लिश नाम को जानते होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो अगर आप भी उनमें से एक है, जो हाथ की उंगलियों के नाम जानना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि इस लेख में हम Fingers name in hindi and english दोनों को ही विस्तार से समझेंगे। अतः लेख को शुरू करते हैं।

हाथ की सभी उंगलियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

हम सभी यह जानते हैं कि हमारे हाथ में पांच उंगलियां होती हैं। लेकिन इन पांचो उंगलियों का अपना एक महत्व और नाम है। यह पांचो उंगलियां एक बराबर भी नहीं होती है और अगर इनमें से कोई भी एक उंगली ना हो तो हमें किसी भी कार्य को करने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हाथों की अँगुलियों को सनातन धर्म के अनुसार अलग – अलग महत्त्व दिया गया है. हमने अक्सर शादियों और पूजा में हाथों की उँगलियों का नाम लेकर कोई महत्वपूर्ण काम कराया जाता है. अतः हमें अपने हाथों की उंगुलियों के नाम हिंदी और इंग्लिश (All Fingers Name in Hindi and English) में पता होना चाहिए.

हाथ की उंगलियों के नाम in Hindi & English

All Fingers Name in Englishसभी उँगलियों के नाम हिंदी में
Thumbअंगूठा (अंगुष्ठ)
Index Fingerतर्जनी
Middle Fingerमध्यमा
Ring Fingerअनामिका
Little Finger or Pinky Fingerछोटी उंगली (कनिष्ठा)

हाथ की उंगलियों के नाम in Hindi

नीचे दिए गए लेख में हमने सभी हाथ की उंगलियों के नाम के साथ-साथ उनके महत्व को भी बताया है. अतः पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

१. अंगूठा अंगुली (Thumb)

हाथ की उंगलियों में सबसे पहले अंगूठा होता है जिसे हम इंग्लिश में थंब (Thumb) कहते हैं। अंगूठे को पोलेक्स (Pollex) के नाम से भी जाना जाता है। अंगूठा मनुष्य के हाथ का सबसे पहले और अन्य उंगलियों से मोती उंगली होती है। अंगूठे के माध्यम से ही हम वस्तुओं को पकड़ सकते हैं और उसे उठा सकते हैं। यदि अंगूठा नहीं होगा तो हमें बहुत से कार्य जैसे लिखते में काफी ज्यादा दिक्कत आएगी।

२. तर्जनी उंगली (Index Finger)

अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली को तर्जनी उंगली कहते हैं। और इसे इंग्लिश में Index Finger कहा जाता है। इस उंगली को वैज्ञानिक के रूप में डिजिट्स सेकंड मैनस (Digitus Secundus Manus) कहा जाता है।

यह वह उंगली होती है जिसका उपयोग हम किसी भी चीज को छूने और आसपास की चीजों को दिखाने के लिए करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर हम तर्जनी उंगली से किसी भी पेड़ पौधे को उंगली दिखाते हैं तो वह पौधा जल्दी ही मर जाता है।

इस उंगली का उपयोग हम इशारे करने के लिए तो करते ही है लेकिन इस उंगली का संबंध मनुष्य के पेट से होता है। कई लोगों द्वारा यह कहा जाता है कि अगर आपके पेट में दर्द हो तो आपको अपनी तर्जनी उंगली घिसनी चाहिए। जिससे कि आपको पेट दर्द में काफी आराम मिलेगा।

३. मध्यमा अंगुली (Middle Finger)

तीसरी उंगली मध्यमा उंगली होती है, जो की तर्जनी उंगली के ठीक बगल में होती है। यह हमारे पांचो उंगलियों के सबसे बीच की उंगली होती है इसीलिए इसे मध्यमा उंगली कहा जाता है। यह हमारे हाथ की सबसे लंबी उंगली होती है।

जब भी बात किसी वस्तुओं को पकड़ने की और उसे संतुलन बनाए रखने की आती है तो मध्यमा उंगली ही सबसे अच्छी मानी जाती है। लोगों द्वारा यह कहा जाता है कि अगर रक्त संचार में सुधार लाना है तो बीच वाली उंगली से मालिश करनी चाहिए। क्योंकि इस उंगली का संबंध रक्त संचार से होता है।

४. अनामिका अंगुली (Ring Finger)

अनामिका उंगली जिसे हम इंग्लिश में रिंग फिंगर (Ring Finger) कहते हैं। क्योंकि जब भी दो जोड़ों का मिलन होता है या उनकी शादी होती है, तो सगाई के समय इसी उंगली में अंगूठी पहनी जाती है।

साथ ही यह भी माना जाता है कि अनामिका उंगली का संबंध सीधे दिल से होता है, इसलिए इस उंगली में अंगूठी पहनना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म में इसी उंगली के माध्यम से किसी को टीका करना शुभ मानते हैं।

५. छोटी उंगली (Little Finger or Pinky Finger )

छोटी उंगली जिसे हम हिंदी में कनिष्ठ का उंगली कहते हैं। और इसे इंग्लिश में Little Finger कहा जाता है। इस छोटी उंगली या लिटिल फिंगर इसलिए कहते हैं क्योंकि यह पूरे हाथ की सबसे छोटी उंगली होती है।

भले ही यह सबसे छोटी उंगली है लेकिन हाथ के कार्य में यह महत्वपूर्ण योगदान देती है और उन कार्यों में मदद करती है जिसमें नियंत्रण की आवश्यकता हो।

अन्य उंगलियों की तरह इस छोटी उंगली का संबंध भी हमारे मस्तिष्क से होता है। तो ऐसा माना जाता है कि जब आपके सर में दर्द हो तो आप इस उंगली को धीरे-धीरे दबाए, जिससे आपको सर दर्द में काफी आराम मिलेगा।

हाथ की उंगलियों के बारे में कुछ मजेदार तथ्य

इस पोस्ट में हम हाथ की उंगलियों के नाम के साथ-साथ इनसे संबंधित कुछ मजेदार तथ्यों को भी समझते हैं।

>> दुनिया में किसी भी दो लोगों के फिंगरप्रिंट बिल्कुल भी एक जैसे नहीं होते हैं। इस दुनिया में जितने भी इंसान हैं उनके उंगलियों के पैटर्न पूरी तरह से यूनिक होते हैं।

>> कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि हमारी उंगलियों की लंबाई हमारे व्यक्तित्व को उजागर करती है। उदाहरण के लिए जिन व्यक्तियों की अनामिका उंगली तर्जनी से लंबी होती है उनमें विपरीत अनुपात वाले लोगों की तुलना में भिन्न व्यक्तित्व लक्षण हो सकते हैं।

>> हाथ की उंगलियां के इतिहास से पता चलता है कि हाथ की उंगलियों के नाम हिंदी में संस्कृत भाषा से लिए गए हैं।

>> शोध से पता चलता है कि हमारी तर्जनी और अनामिका उंगली की लंबाई के बीच का अनुपात हार्मोन के Parental Exposer से प्रभावित हो सकता है। यानी की आपकी तर्जनी उंगली और अनामिका उंगली की लंबाई कितनी होगी यह आपके जन्म से पहले के हार्मोन पर निश्चित है।

तो यह कुछ उंगलियों से संबंधित ऐसे तथ्य थे, जिसे जानना सभी मनुष्य के लिए आवश्यक है।

FAQ’s –  

Q. तर्जनी उंगली कौन सी है?

Ans- तर्जनी उंगली अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली को कहते हैं।

Q. पांच उंगलियां क्या दर्शाती हैं?

Ans- धर्म के अनुसार पांच उंगलियां पूरे ब्रह्मांड को बनाने वाले पांच प्रमुख तत्वों को दर्शाती हैं। जिसमे पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश शामिल है।

Q. पहली उंगली को क्या कहते हैं?

Ans- हमारी सबसे पहली उंगली अंगूठा होती है। जिसे संस्कृत भाषा में अंगुष्ठ कहा जाता है और इंग्लिश में Thumb कहा जाता है।

Q. हाथ की तीसरी उंगली कौन सी है?

Ans- हाथ की तीसरी उंगली मध्यमा उंगली होती है। अगर आप दोनों तरफ से उंगलियों को गिनेंगे तो तीसरे नंबर पर मध्यमा उंगली ही आती है।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने हाथ की उंगलियों के नाम जाना है, उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपके हाथ की उंगलियों के नाम के साथ-साथ उनके महत्व के बारे में भी जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप इसी प्रकार मनुष्य के शरीर से संबंधित कोई अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख (five finger name in english and hindi) से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैसे निकालेंकिसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें 
हरियाणा भूलेख जमाबंदी नकल पोर्टललाडली बहना योजना के आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशनआरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्प कंपनी लिस्ट
घर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करेंप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment