फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट कैसे लें या खरीदें 2023

वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट कैसे खरीदें 2023 Fancy ya VIP Number Plate Kaise le:– आजकल कोई भी व्यक्ति नई कार या बाइक खरीदते हैं तो उनके अंदर लालसा बनी रहती है कि उनके गाड़ी के लिए एक फैंसी नंबर मिल जाए। आज कल लोगों के बीच गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर प्लेट या वीआईपी नंबर लेने का ट्रेंड चला हुआ है। जैसे कि गाड़ी का नंबर 0001, 9999, सिंगल डिजिट 1 नंबर प्लेट इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस समय में वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर लेना आम बात हो गया है। कोई भी नागरिक घर बैठे हैं फैंसी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नागरिकों को फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने के लिए काफी कीमत को चुकाना पड़ेगा।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम यही साझा करेंगे कि वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर कैसे लें या खरीदें (Fancy ya VIP Number Plate Kaise le)? परिवहन सेवा पोर्टल पर वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कैसे करें इसके लिए नीचे की पोस्ट में चरणबद्ध तरीके को बताया गया है।

गाड़ी (बाइक, कार) का लोन चेक कैसे करेंवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें ऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट कैसे खरीदें Fancy ya VIP Number Plate

नागरिकों को VIP Number Plate के लिए ऑनलाइन आवेदन अथवा बोली लगाकर खरीदा जा सकता है। ऑक्शन या बोली लगाकर फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने में नागरिकों को काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अतः वह सड़क परिवहन पोर्टल के माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट को सेलेक्ट कर अप्लाई कर सकते हैं।

सड़क परिवहन पोर्टल के माध्यम से फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने के लिए पोर्टल पर सबसे पहले अपना लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा। लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करने के बाद पोर्टल पर अपना विस्तृत जानकारी साझा कर फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर प्लेट को खरीद सकते हैं।

vahan.parivahan.gov.in पोर्टल के माध्यम से टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए अपना वीआईपी नंबर सिलेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे वीआईपी नंबर प्लेट सेलेक्ट करते समय अपने जिले के नजदीकी आरटीओ ऑफिस का नाम चुनें जिससे ऑफलाइन प्रक्रिया संबंधित काम आसानी से हो सके। वीआईपी नंबर या फैंसी नंबर प्लेट सिलेक्ट करने के बाद नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

वीआईपी नंबर प्लेट लेने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।

वीआईपी नंबर प्लेट की लिस्ट खोजने के लिए एवं आवेदन करने के लिए नागरिक को सड़क परिवहन मंत्रालय पोर्टल पर अपना लॉगइन आईडी एंड पासवर्ड क्रिएट करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करने के लिए नीचे दिए प्रक्रिया को देखें।

>> वाहन के लिए वीआईपी नंबर बुक या रजिस्टर करने के लिए अपना लॉग इन ID बनाने के लिए fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर पर जायें।

>> अब पोर्टल पर PUBLIC USER विकल्प पर क्लिक करें।

fancy-number-vip-number-plate-kaise-le-kharide

>> अब फैंसी या vip नंबर प्लेट खरीदने या बुक करने के लिए अअपने राज्य, नाम, ईमेल ID,मोबाइल नंबर आदि भरकर Sign UP पर क्लिक करना होगा।

fancy-number-vip-number-plate-kaise-le

>> अब आपके ईमेल आईडी पर आये पासवर्ड से होम पेज पर लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद VIP Number Book करने के लिए उसकी लिस्ट को देख सकते हैं।

फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कैसे करें

1.फैंसी नंबर प्लेट बुक करने के लिए नागरिक को सड़क परिवहन मंत्रालय पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. अब वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट को बुक करने के लिए अपने ऊपर जो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट किया है उसको डालकर लॉगिन करें।

3. पोर्टल पर लॉगइन करने पर नागरिक के सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें कि नागरिक को ऑक्शन (Auction) एवं Proceed to First Come First Serve का विकल्प दिखाई देगा। बिना ऑक्शन (बोली लगाकर) के आप वीआईपी नंबर प्लेट बुक करने के लिए Proceed to First Come First Serve के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. क्लिक करने के बाद नगरी के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर नागरिक को सिलेक्शन नंबर (Selection Number) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए गए चित्र को देखें।

VIP-Number-Book-kaise-Karen-How-VIP-Number-fancy-number

5. नागरिकों को अपना वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट खरीदने के लिए एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर नागरिकों को निम्नलिखित डिटेल्स को भरना होगा।

  • Select RTO
  • Select Vehicle Type
  • Select Vehicle Series
VIP-Number-Book-kaise-Karen-fancy-number-kaise-kharide-nikale

नागरिकों का यहां पर आरटीओ ऑफिस का नाम वाहन का प्रकार एवं किस टाइप का फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर चाहिए, उस व्हीकल के लिए नंबर सीरीज को सिलेक्ट करना होगा।

6. Fancy number या VIP number plate book हेतु भरे गए सभी डिटेल के बाद CONTINUE and Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

7. अब इसके बाद नागरिक के के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें कि नागरिकों को अपना व्यक्तिगत विवरण भरना होगा जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ID इत्यादि।

8. सभी जानकारियों को भरने के बाद नागरिक को ऑनलाइन ही फैंसी नंबर प्लेट बुक करने के लिए अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान या पेमेंट करना होगा। आप चाहे तो वीआईपी नंबर प्लेट बुक करने के बाद अपने आरटीओ ऑफिस जाकर भुगतान कर सकते हैं।

फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर लिस्ट कैसे देखें?

अपनी बाइक, कार या अन्य ट्रांसपोर्ट या नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए फैंसी नंबर / वीआईपी नंबर लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर निम्नलिखित तरीकों द्वारा वीआईपी नंबर लिस्ट को देख सकते हैं।

>> वीआईपी नंबर लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

>> 0001 से 9999 के बीच तक का फैंसी नंबर लिस्ट देखने के लिए आपको होम पेज पर लिखे View Registration Series विकल्प पर क्लिक करना होगा।

fancy-number-plate-kaise-le-1

>> अब इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम और उस राज्य के अंतर्गत आने वाले आरटीओ का नाम सेलेक्ट करना होगा।

>> यहां पर नागरिक फैंसी या वीआईपी नंबर लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

वीआईपी या फैंसी नंबर की उपलब्धता ऑनलाइन चेक कैसे करें

1.फैंसी नंबर / वीआईपी नंबर प्लेट की उपलब्धता को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

2. मनपसंद नंबर प्लेट सिलेक्ट करने के लिए नागरिक को सर्च बाय नंबर (Search by Number) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. नए पेज पर अपने राज्य एवं आरटीओ का नाम चुनने के बाद Check Availablity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. आपके सामने फैंसी एवं वीआईपी नंबर लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसको सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन या आवेदन कर सकते हैं।

सारांश – Fancy ya VIP Number Plate Kaise le / kharide

देश के नागरिक सड़क परिवहन मंत्रालय पोर्टल पर ऑक्शन अथवा मनपसंद वीआईपी या फैंसी नंबर सिलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे वीआईपी नंबर खरीदने के लिए नागरिकों को 15000 से लेकर 100000 तक रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है।

सड़क परिवहन पोर्टल पर सरकार द्वारा फैंसी या वीआईपी नंबर की लिस्ट को ऑनलाइन साझा किया है जिसको नागरिक सिलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद नागरिक वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा भुगतान कर सकते हैं।

वीआईपी नंबर कितने का मिलेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि खरीदार उस वीआईपी नंबर के लिए कितना बोली लगाता है। बोली या ऑक्शन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही नागरिक उस वीआईपी नंबर को अपने नाम से रजिस्टर करवा सकते हैं।

FAQ – Fancy ya VIP Number Plate Kaise le

१. वीआईपी नंबर लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

वीआईपी नंबर लेने के लिए सरकार ने ऑफिशल पोर्टल को जारी किया है जहां पर नागरिक अपनी इच्छा अनुसार फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

२. भारत में 9999 नंबर प्लेट की कीमत कितनी है?

यह नंबर प्लेट इस बात पर निर्भर करता है की ऑफिशियल वेबसाइट पर नागरिकों द्वारा कितना बोली लगाया जाता है। औसतन इस नंबर प्लेट की कीमत ₹50000 से शुरू होगी, जो कि लाखों तक पहुंच सकता है।

3. कार और बाइक के लिए फैंसी नंबर के लिए कहां आवेदन करें?

अपने कार या बाइक के लिए फैंसी अभी-अभी नंबर लेने के लिए आप आरटीओ ऑफिस में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद नंबर को चुनकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment