ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ eshram.gov.in

E-Shram Card Download:- भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के लिए ई–श्रम कार्ड का शुभारंभ किया है। देश के जिन भी नागरिकों ने ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन किए हैं वो ई श्रम कार्ड का स्टेटस चेक अपना ई श्रम या श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश का कोई नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने मोबाइल से अपना ई–श्रम कार्ड (e-shramik) को डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना ई श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किसी प्रकार का भी भुगतान नही करना पड़ेगा।

अतः आज के इस लेख के जरिए बताएंगे कि ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें? साथ ही ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के बाद कौन– कौन से लाभ प्राप्त कर सकेंगे ये भी साझा करेंगे।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक करेंयूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करें 
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करेंश्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 

ई श्रम कार्ड क्या है और कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन?

भारत सरकार द्वारा श्रमिकों या मजदूरों के हितों एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले श्रमिकों को एक श्रम कार्ड मिलेगा जिसमे की 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा, जिसके तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

जिन भी नागरिकों ने ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके है वो ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नागरिक को आधार कार्ड की जरुरत भी पड़ेगी।

साथ ही जिन भी नागरिकों ने ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने वैध मोबाइल नंबर को लिंक किया था उस मोबाइल नंबर का प्रयोग ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करते समय लगेगा। अतः ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपना ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करते समय अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर अवश्य साथ रखें।

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

अपना ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

जिन भी नागरिकों को अपना E Shram Card Download करना है वो नीचे बताये गए सभी प्रक्रियावों को फॉलो कर के अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1:- सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।

देश में कार्यरत जिन भी श्रमिकों ने अपने ई-श्रम कार्ड के लिए apply कर चुके हैं वो उन्हें अपना ई श्रम कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 2:- अब REGISTER on eShram विकल्प पर क्लिक करें।

श्रमिकों को आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद नागरिक को ई-श्रम पर रजिस्टर करे (REGISTER on eShram) विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि निचे देशाये गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

e-shram-card-download-online-kaise-kare

स्टेप 3:- अब अपना लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

इसके बाद नागरिक को उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जिसे वह आवेदन के समय लिंक किये थे।इसके बाद श्रमिकों को अपना ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

मोबाइल नंबर को भर देने के बाद कैप्चा कोड भरें उसके बाद SEND OTP विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को वेरीफाई करें।

e-shram-card-download-kare-online-shramik-labour-card

स्टेप 4:- अब अपना आधार नंबर को भरें

नागरिकों को ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने हेतु एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे कि श्रमिकों को नए पेज पर अपना आधार कार्ड संख्या को दर्ज करना होगा।

आधार नंबर भरने के बाद I agree आप्शन के सामने TICK करना होगा। अब इसके बाद सबमिट (SUBMIT) पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक और OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे की आपको वेरीफाई करना है।

स्टेप 5:- डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

अब श्रमिक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर दो आप्शन दिए होंगे। श्रमिक को अपना ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • UPDATE PROFILE
  • DOWNLOAD UAN CARD
download-uan-card-e-shram-card-online

स्टेप 6:- अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन

जैसे ही DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करते ही श्रमिक का e-श्रम कार्ड खुलकर आ जायेगा। नागरिक इस ई श्रम कार्ड में अपना डिटेल देख सकते हैं।

अब नागरिक को अपना इ श्रम कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऊपर लिखे DOWNLOAD UAN CARD के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही श्रमिक का अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लाभ / फायदे

भारत सरकार द्वारा जारी किये श्रमिक कार्ड योजना के तहत मजदूरों को विभिन्न लाभ पहुंचाये जायेंगे।

  • ई-श्रमिक कार्ड होने से सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले विभिन्न योजनावों का सीधे लाभार्थी होंगे।
  • ई-श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर मिलेगा।
  • बच्चों के पढाई के लिए आर्थिक सहायता।
  • महिलावों के लिए प्रसूति सहायता
  • माकन निर्माण में सहायता
  • प्राकृतिक विपदा आने पर विभिन्न योजनाओं का लाभ
  • पेंशन योजना का लाभ

e–shram card download l eshram.gov.in – राज्यों की सूची

क्र. सं.   राज्य राजधानी
1असम दिसपुर
2अरुणाचल प्रदेश इटानगर
3उत्तर प्रदेश लखनऊ
4ओडिशा भुवनेश्वर
5उत्तराखण्ड देहरादून
6आन्ध्रप्रदेश अमरावती ( हैदराबाद )
7कर्नाटक बंगलोर
8केरल तिरुवनंतपुरम
9गुजरात गांधीनगर
10गोवा पणजी
11छत्तीसगढ़ रायपुर
12झारखण्ड रांची
13तमिलनाडु चेन्नई
14तेलंगाना हैदराबाद
15त्रिपुरा अगरतला
16नागालैंड कोहिमा
17पश्चिम बंगाल कोलकाता
18पंजाब चंडीगढ़
19बिहार पटना
20मणिपुर इम्फाल
21मध्य प्रदेश भोपाल
22महाराष्ट्र मुंबई
23मिजोरम आइजोल
24मेघालय शिलांग
25राजस्थान जयपुर
26सिक्किम गंगटोक
27हरियाणा चंडीगढ़
28हिमाचल प्रदेश शिमला

सारांश –

दोस्तों, ऊपर दिए गए पोस्ट के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है।

जैसे कि अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर कैसे कोई भी नागरिक निःशुल्क अपना ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को अपना ई-श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन माध्यम द्वारा डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो अपने नजदीकी csc सेण्टर में जाकर अपना ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करवा सकते हैं।

ध्यान रहे CSC सेंटर के माध्यम से अपना ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करते समय अपना मोबाइल व आधार कार्ड जरुर साथ रखें।

FAQ –

1. ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जायें >> REGISTER on eShram पर क्लिक करें >> मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करें >> अपना आधार नंबर को भरें और वेरीफाई करें >>  डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें >> अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन.

2. मोबाइल नंबर से श्रम कार्ड कैसे निकाले?

मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड निकालने के लिए eshram.gov.in पर जायें >> REGISTER on eShram पर क्लिक करें >> मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करें >> अपना आधार नंबर को भरें और वेरीफाई करें >>  डाउनलोड UAN कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें >> अपना ई–श्रम कार्ड ऑनलाइन निकालें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें @ eshram.gov.in”

Leave a Comment