श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP मैनपुरी, उत्तर प्रदेश l श्रमिक पंजीकरण उत्तर प्रदेश l श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन uttar pradesh l श्रम विभाग उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन List l श्रमिक पंजीयन कार्ड (up)
यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करें 2024 UP Shramik Card online registration:- उत्तर प्रदेश में किसान तथा ग्रामीण श्रमिकों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले में बहुत अधिक है। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार लोगों की हितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें भी समय-समय पर लागु करती रहती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक कार्ड योजना के तहत राज्य के श्रमिको या मजदूरों तक रोजगार पहुचाने के लिए श्रमिक कार्ड अनिवार्य कर दिया है।
अर्थात राज्य के मजदूरों को योजनावों का लाभ लेने हेतु यूपी श्रमिक कार्ड/मजदुर कार्ड (up shramik card Registration) को बनवाना होगा। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी किया है।
दोस्तों, इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड से सम्बंधित जानकारी को डिटेल में साझा किया गया है- जैसे की यूपी श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण कैसे करें (UP Shramik Card online registration)? उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं हैं? यूपी लेबर या मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज व पात्रताएं क्या है?
श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें | जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन |
ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची उत्तर प्रदेश | नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें |
Contents
- 1 यूपी श्रमिक पंजीकरण क्या है? UP Shramik panjikaran / Registration
- 2 हाइलाइट्स: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- 3 उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज
- 4 UP Shramik Panjikaran / Registration के लिए पात्रता मापदंड
- 5 उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- 6 श्रम विभाग उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- 7 उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करने का ऑफलाइन तरीका 2023
- 8 यूपी श्रमिक कार्ड पंजीयन के तहत श्रमिक मजदूर वर्ग को मिलने वाली योजनावों का लाभ
- 9 यूपी श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र लोग (People eligible for Shramik Registration)
- 10 FAQ – UP Shramik Card online registration / Panjikaran
- 11 अंत में – UP Shramik Card registration kaise kare
यूपी श्रमिक पंजीकरण क्या है? UP Shramik panjikaran / Registration
श्रमिक पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक अथवा मजदुरों को श्रमिक कार्ड बनवाना होगा. श्रमिक कार्ड अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे की मजदुर कार्ड, लेबर कार्ड (labour card). असंगठित क्षेत्रो में कार्यरत मजदुर श्रमिक पंजीकरण करने के बाद विभिन्न योजनावों जैसे की चिकित्सा सहायता, मकान निर्माण के लिए ऋण, विवाह सहायता, प्रसूति सहायता, छात्रवृति सहायता, वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ मिलता है.
श्रमिक कार्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग आसानी से योजनावों का लाभ ले सकते है. अतः श्रमिक पंजीकरण करने हेतु मजदूर गण ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. श्रम विभाग उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन (Uttar Pradesh Shramik Card Registration) के लिए आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 तथा अधिकतम 60 वर्ष तक तय की है।
हाइलाइट्स: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
विषय | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP ( Uttar Pradesh Shramik Card Registration) |
सरकार | उत्तर सरकार |
विभाग | श्रम विभाग उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक/मजदूर/लेबर |
उद्देश्य | श्रमिक कार्ड के तहत सरकारी योजनावो का लाभ देना |
आवेदन प्रक्रिया | श्रमिक पंजीकरण उत्तर प्रदेश ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.uplabour.gov.in |
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज
(Required Documents for shramik card registration):– मजदूर कार्ड/श्रमिक कार्ड ऑनलाइन (उत्तर प्रदेश) बनवाने या रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक के पास निचे दिए गए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदक का वैध मोबाइल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र ( राज्य का निवासी होने का प्रमाण पत्र)
- नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
UP Shramik Panjikaran / Registration के लिए पात्रता मापदंड
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु मापदंड :- उत्तर प्रदेश श्रम विभाग ने श्रमिक कार्ड प्रदान करने के लिए कुछ निम्नलिखित मापदंड रखा है. अतः श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदक का निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है.
- 1. जो भी आवेदक श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर रहे है वो उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
- 2. आवेदक कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष हो.
- 3. जो भी आवेदक श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है वो बीते वर्ष (12 महीने) में से कम से कम 3 महीने (90 दिन) तक एक मजदूर की तरह काम किया हो. अर्थात आवेदक के पास कम से कम 90 दिन का मजदूरी/लेबर प्रमाण पत्र होना चाहिए जो की किसी प्रमाणित ठेकेदार अथवा ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाणित हो.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
(Shramik Card registration UP):- श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है. अतः ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप मजदुर/लेबर कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करते है या ऑफलाइन माध्यम से. इस लेख में दोनों माध्यम को बताया गया है.
श्रम विभाग उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
UP shramik card online apply:– यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (UP shramik card online registration) करने हेतु नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीकों को फॉलो करे.
- ➢ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आपको श्रमिक सेवा पोर्टल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर जाना होगा. क्लिक करें
- ➢ अब आपको होम पेज पर श्रमिक का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प में जाकर आपको श्रमिक पंजीयन /संशोधन पर क्लिक करना होगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
- ➣ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज (श्रमिक पंजीयन) खुलकर आएगा. इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या, अपना मंडल, जनपद, तथा मोबाइल नंबर को भरना होगा. भरने के बाद आपको आवेदन/संशोधन करें पर क्लिक कर देना होगा.
- ➣ अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओ.टी.पी भेजा जायेगा जिसको भरकर प्रमाणित करे पर क्लिक करना होगा.
- ➢ क्लिक करने के बाद आपके सामने श्रमिक के पंजीयन का आवेदन पत्र खुलकर आपके सामने आ जायेगा.
- ➢ ध्यान दे यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म दो भागों में भरना होगा.
- 1. भाग-1 ( इसमे आवेदक अथवा श्रमिक के डिटेल्स को भरना होगा.)
- 2. भाग-2 ( इसमे श्रमिक के परिवार के सदस्योंका विवरण देना होगा.)
- ➢ लेबर फॉर्म को भरने के बाद आपको पंजीयन करे पर क्लिक का करना होगा जिसके बाद आपका श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेगा.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करने का ऑफलाइन तरीका 2023
UP Shramik Card online registration:- ऑफलाइन श्रमिक पंजीकरण करने हेतु आवेदक श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है. चूँकि ऑफलाइन तरीका में थोडा समय लगता है. किन्तु अगर आप श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन तरीके से अप्लाई नहीं कर सकते तो ऑफलाइन तरीके से कर सकते है.
➢ यूपी शर्मिक कार्ड आवेदन हेतु नागरिक को सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के श्रम विभाग के कार्यालय में जाना होगा. वहां पर कार्यालय से एक श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए application फॉर्म को लेना होगा।
➢ श्रमिक कार्ड आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां सही तरीके से भरना होगा. साथ ही application फॉर्म अपना फोटो व जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा.
➣ दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद आपको कार्यालय में जमा कर देना होगा. जमा करने के बाद कार्यालय के तरफ से आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या अथवा आवेदक संख्या दी जाएगी.
➣ चूँकि आवेदन करने के बाद आपके फॉर्म का सत्यापन करने कुछ दिन लगते है, अतः कार्यालय द्वारा दिए गए आवेदक संख्या से अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते है.
➢ इसप्रकार आप ऑफलाइन तरीके से उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना के तहत आवेदन या रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
यूपी श्रमिक कार्ड पंजीयन के तहत श्रमिक मजदूर वर्ग को मिलने वाली योजनावों का लाभ
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण के फायदे:- श्रमिक कार्ड हेतु पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन (UP Shramik Card online registration) करने के बाद कार्ड धारक निचे दिए गए कुछ सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है.
- प्रसूति सहायता योजना
- शिक्षा सहायता योजना (परिवार के बच्चों की कक्षा के आधार पर सहायता राशि)
- छात्रवृति सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवास सहायता योजना (मकान खरीदने हेतु ऋण लेना )
- शौचालय सहायता योजना
- दुर्घटना होने की स्थति में चिकित्सा सुविधा योजना
- आपदा राहत हेतु सहायता योजना
- पेन्शन सहायता योजना (वृद्ध, विधवा )
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु मम्मले में अन्त्येष्टि सहायता योजना
- विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
यूपी श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र लोग (People eligible for Shramik Registration)
- बेल्डिंग का काम करने वाला
- ईंट पत्थर तोड़ने वाले
- कुआँ तथा गाँव के तालाब खोदने वाला
- मशीनों की स्थापना व मरम्मत करने वाले लोग
- छप्पर डालने का कार्य
- राजमिस्त्री का कार्य
- प्लम्बरिंग
- लोहार
- मोची
- सड़क को बनाने वाला
- मिक्सर चलाने का कार्य
- लिपाई-पुताई करने वाला
- बिजली मिस्त्री
- छिन्नी-हथोडा चलने वाला
- सुरंग खुदाई करने वाले श्रमिक
- घरों में टाइल्स लगाने वाले
- कुएं से तलछट हटाने का कार्य
- चट्टान तोड़ने वाले श्रमिक
- खेतों में फसलों की कटाई-बुवायी करने वाले श्रमिक
- संगमरमर और पत्थर का मरम्मत करने वाले मजदुर
- चौकीदार (घरों या बिल्डिंग्स का देखभाल करने वाले)
- बढईगिरी करने वाला
- निर्माण स्थलों पर लिपिकीय व लेखन कार्य करने वाले मजदुर
- घर निर्माण हेतु सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने वाले मजदुर
- बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिक
- बाढ़ प्रबन्धन हेतु बचाव करने वाले लोग
- रोलर चालक
- चिमनी या भट्ठियों पर कार्यरत मजदूर
- ओवर ब्रिज का काम करने वाले श्रमिक
- मकानों या भवनों की आन्तरिक कार्य करने वाले मजदुर (पेंटिंग)
- खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य
- होर्डिंग्स तथा वायर बिछाने वाले
- सामुदायिक पार्क, फुटपाथ बनाने वाले लेबर
- भट्ठों के लिए ईट बनाने वाले लेबर
- खेतो में मजदूरी करने वाले लोग
- सुरक्षा गार्ड
- धोबी
- सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
- मिट्टी के बर्तन बनाने वाले मजदूर
- चूना बनाने व पुताई करने वाले मजदुर
FAQ – UP Shramik Card online registration / Panjikaran
1. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश आवेदन हेतु क्या पात्रता होनी चाहिए?
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के पास 90 दिन का मजदूरी या लेबर कार्ड का भी होना आवश्यक है.
2. उत्तरप्रदेश श्रम विभाग में पंजीकरण कैसे कराएं?
यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन किया जा सकते है. ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने हेतु आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर करना होगा. फिर उसको भर कर दस्तावेजों के साथ संलग्न कर के श्रम विभाग के कार्यालय या जनसुविधा केंद्र जाकर जमा करना होगा. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे करे जानने के लिए लिए क्लिक करे.
3. उत्तर प्रदेश श्रम विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल क्या है?
आधिकारिक पोर्टल – http://upbocw.in/
4. उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
श्रम विभाग उत्तरप्रदेश हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर- 1800-180-5412
5. लेबर श्रमिक कार्ड खो गया है, नया श्रमिक कार्ड कैसे बनेगा?
अगर आपका श्रमिक कार्ड खो गया है और आपको श्रमिक पंजीयन नंबर पता है तो जनसुविधा केंद्र जाकर नया कार्ड निकलवा सकते है. अगर आपको श्रमिक पंजीयन नम्बर भी भूल गया है उस स्थिति में आपको स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा.
6. क्या श्रमिक कार्ड पंजीयन का नवीनीकरण के बिना योजनावों का लाभ ले सकते है?
श्रमिक कार्ड पंजीयन का नवीनीकरण कराए वगैर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते है.
7. श्रमिक पंजीकरण क्या होता है?
श्रमिक पंजीकरण योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना है जिसके अंतर्गत पंजीकृत मजदुर अथवा कामगारों को एक श्रमिक कार्ड दिया जाता है. इस श्रमिक कार्ड कि मदद से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनावों का लाभ मिलता है. श्रमिक कार्ड के फायदे- जैसे कि चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता योजना का लाभ, छात्रवृति सहायता, पुत्री विवाह सहायता राशि, सौर उर्जा सहायता इत्यादि मिलता है.
8. श्रमिक कार्ड का पंजीकरण कैसे करें?
श्रमिक कार्ड उत्तरप्रदेश के पंजीकरण ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में श्रमिक कार्ड के लिए एप्लीकेशन एक को भरना होगा. फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय अथवा जनसेवा केन्द्रों पर जाकर जमा करना होगा.
9. यूपी में लेबर कार्ड कैसे बनवाएं?
यूपी में लेबर कार्ड ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते है. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनवाने हेतु आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पोर्टल http://upbocw.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. ऑफलाइन तरीके में श्रमिक कार्ड एप्लीकेशन पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. इसके अतिरिक्त आप फॉर्म को जनसेवा केन्द्रों से प्राप्त कर भर सकते है.
अंत में – UP Shramik Card registration kaise kare
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन करने से जुडी सभी जानकारियां साझा की गयी हैं। जैसे कि श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रताएं क्या हैं? यूपी श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? UP Shramik Card Panjikaran करने के बाद किन योजनावों का लाभ ले सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि इसमे दी गयी सभी जानकारी आपको समझ में आ गयी है।