दिल्ली में राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024

ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड में नाम चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गया है अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर से दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि जिन भी आवेदकों का नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट (Delhi Ration Card List online check) में आ जाता है वो राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन को रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट के माध्यम से साझा किया गया है कि दिल्ली निवासी ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? अतः जिन भी आवेदकों का नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करने पर मिल जाता है वो राशन कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार दी जाने वाले राशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे देखें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखेंआधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करें

Contents

हाइलाइट्स: दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक

आर्टिकल Delhi Ration Card List 2023 दिल्ली राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करें ?
विभाग का नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
योजना का नाम राशन कार्ड योजना
लाभार्थी एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड धारक
उद्देश्य ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें ?
आधिकारिक वेब पोर्टल क्लिक करें

E- खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे

दिल्ली राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी राशन का लाभ देने हेतु दिल्ली e-खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट को जारी करती है। अतः जिन भी आवेदकों का राशन कार्ड सूची में नाम होगा वो अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान से रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली इ-खाद्य सुरक्षा पोर्टल नागरिक राशन कार्ड का वितरण, राशन दूकान की जानकारी (FPS Dealer), राशन वितरण प्रणाली आदि का जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक करने हेतु दिल्ली के नागरिकों को कुछ प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा जो कि आगे के पोस्ट में बताया गया है।

Online Delhi Ration Card List Check Kaise Kare 2023

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें:- दिल्ली के निवासियों को अपना नाम राशन कार्ड में देखने के लिए कुछ प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा कि राशन कार्ड बना है कि नहीं बना है? अतः नीचे दिए गए प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करें।

आय प्रमाण पत्र स्टेटस ऑनलाइन चेक 

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखें

चरण 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

दिल्ली में अपना राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले nfs.delhigov.in (e-खाद्य पोर्टल) पर जाना होगा। नागरिक आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाने के लिए अपने मोबाइल व कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चरण 2:- होम पेज पर Citizen’s Corner विकल्प में जायें

अब नागरिकों को अपना Ration Card List ne Name देखने के लिए होम पेज पर Citizen Corner के विकल्प पर जाना होगा। यहाँ पर आपको बहुत सारा विकल्प दिखाई देगा।

चरण 3:- FPS Wise Linkage of Ration Cards के विकल्प को चुनें।

अब आवेदकों को अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए Citizen Corner के विकल्प में जाकर FPS Wise Linkage of Ration Cards के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

चरण 4:- नए पेज पर DELHI विकल्प पर क्लिक करें

अब आवेदकों राशन कार्ड सूची में नाम को ऑनलाइन देखने के लिए DELHI के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए हुए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

delhi-ration-card-list-online-check-kaise-kare

चरण 5:- अब अपने जिला (District) का नाम को चुनें।

अब दिल्ली निवासियों को राशन कार्ड देखने के लिए अपना जिला का नाम को चुनना होगा। जैसे कि Central, East, New Delhi, North, North East, North West, South, South West, West इत्यादि।

चरण 6:- Circle का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार को चुनें।

अपना जिला चुनने के बाद नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदक को अपना Circle का नाम सेलेक्ट करना होगा। Circle का नाम चुन लेने के बाद आवेदकों को अपने Ration Card Type (AAY, PR-S, PR) को चुनना होगा।

चरण 7:- दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें।

अपना दिल्ली राशन कार्ड का प्रकार चुनने के बाद नागरिकों का राशन कार्ड संख्या, मुखिया का नाम (Head of Household), सदस्यों की संख्या आदि आ जायेगा। अब आवेदक इस दिए गए राशन कार्ड सूची में नाम चेक कर सकते हैं। इस प्रकार कोई भी निवासी बहुत आसानी से Ration Card Delhi List में नाम online check कर सकते हैं।

सारांश –

ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन Delhi Ration Card List में नाम चेक कैसे करें, इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। यदि आवेदकों को अपना FPS Licence No., FPS Name एवं circle पता है तो वो डायरेक्ट अपना नाम दिल्ली के राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि किसी नागरिक को Delhi Ration Card List (दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट) से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ –

1. दिल्ली राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक करने हेतु आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – nfs.delhigovt.nic.in

2. दिल्ली में अपना राशन कार्ड कैसे चेक करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें nfs.delhigovt.nic.in >> Citizen Corner विकल्प में जायें >> FPS Wise Linkage of Ration Cards ऑप्शन को चुनें >> DELHI ऑप्शन को सेलेक्ट करें >> District एवं Circle का नाम सेलेक्ट करें >> Ration Card Type सेलेक्ट करें >> दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

3. ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें?

nfs.delhigovt.nic.in >> Citizen Corner विकल्प में जायें >> FPS Wise Linkage of Ration Cards विकल्प चुनें >> DELHI ऑप्शन पर क्लिक करें >> अपना District, Circle का नाम सेलेक्ट करें >> Ration Card Type चुनें >> दिल्ली राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment