[2024] बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें – Bijli Bill Application

बिजली का बिल गलत आने पर क्या करें । बिजली बिल शिकायत नंबर । बिजली बिल की शिकायत कहां करें Application बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र । बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र । बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत पत्र । बिजली विभाग को पत्र मीटर बदलने के लिए / नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bijli Ka Bill Jyada Aane Par Sikayat Patra Kaise Likhe:- घर, कंपनी या अन्य संस्था में बिजली बिल अधिक आने के बहुत से कारण हो सकते हैं। जैसे कि मीटर खराब होने पर, अवैध कनेक्शन, मीटर रीडिंग त्रुटि, विद्युत विभाग कर्मचारी द्वारा गलती इत्यादि। यदि आपके घर में ऐसे गतिविधियों के कारण अधिक बिजली बिल आ रहा है तो आप बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

बिजली विभाग शिकायत पत्र में बिजली बिल आने का मुख्य कारण को आप लिख सकते हैं। यदि आपको अधिक बिजली बिल आने का कारण नहीं पता है तो आप शिकायत पत्र के माध्यम से समाधान हेतु आवेदन कर सकते हैं।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम बताएंगे कि घर पर अधिक बिजली बिल आने हेतु बिजली विभाग को शिकायत पत्र या आवेदन पत्र कैसे लिखें (Bijli Ka Bill Jyada Aane Par Sikayat Patra)? बिजली विभाग को एप्लीकेशन लेटर लिखते वक्त किन आवश्यक चीजों को ध्यान रखना है इसको भी साझा किया है। इसलिए पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंपुलिस या थाना प्रभारी शिकायत को आवेदन पत्र कैसे लिखें
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इस्तीफा / त्याग पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखें

बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र लिखने पर ध्यान देने योग्य बातें

जब भी आपका बिजली बिल किसी कारणवश अधिक आ जाता है तो ऐसी स्थिति में नागरिकों को विद्युत विभाग के अभियंता को शिकायत पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होगा।

>> यदि आपको बिजली बिल ज्यादा आने का मुख्य कारण पता है तो अपना शिकायत पत्र बिजली विभाग कंपनी को लिखते समय मुख्य कारण को अवश्य बताएं।

>> यदि आपको बिजली बिल अधिक आने का मुख्य कारण नहीं पता है तो ऐसी स्थिति में एप्लीकेशन में इस बात को स्पष्ट करें ताकि विद्युत वितरण विभाग का कर्मचारी घर आकार बिजली बिल बढ़ने का मुख्य कारण चेक करे।

>> बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र में अपना कंज्यूमर नंबर एवं मीटर नंबर अवश्य लिखें, जिसके की आपके द्वारा किए शिकायत को शीघ्रता से कार्यवाही किया जा सके।

यह भी पढ़ें : सभी राज्यों के बिजली बिल विभाग हेल्पलाइन नंबर

मीटर खराब होने पर बिजली विभाग को शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,
श्रीमान् अभियंता जी,
राज्य विद्युत मंडल,
विधान नगर , झारखण्ड।

विषय :- बिजली बिल आधिक आने हेतु आवेदन ।

मान्य महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं संजय सिंह चौहान जो की झारखंड विद्युत वितरण निगम कंपनी (अपने विद्युत वितरक कंपनी का नाम लिखे) का उपभोक्ता हूं। मेरे घर पर पूर्ववर्ती ही विद्युत उपकरण चल रहे हैं किंतु मुझे इस बात का शंका है कि मीटर खराब होने की वज़ह से पिछले दो महीने से बिजली का बिल ज्यादा आया है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन करूंगा कि मीटर में आ रहे गलत रीडिंग का जल्द से जल्द सुधार करवाएं।

मेरा आपसे आग्रह है कि मेरे इस शिकायत पत्र को स्वीकार कर जल्द से जल्द इसको ठीक करें। ताकि बढ़े हुए बिजली बिल का बोझ का भुगतान मुझे ना करना पड़े।

धन्यवाद,
आपका प्रार्थी,
नाम – संजय सिंह चौहान (अपना नाम लिखे)
मीटर नंबर / बिजली बिल नंबर – 111222XXXX
दिनांक – तारीख लिखे

अधिक बिजली बिल आने पर संशोधन हेतु शिकायत पत्र कैसे लिखें l Bijli Ka Bill Jyada Aane Par Sikayat Patra

सेवा में,
श्रीमान् अभियंता जी,
राज्य विद्युत मंडल उत्तर प्रदेश,
आर्य नगर, उत्तर प्रदेश।

विषय :- बिजली बिल आधिक आने हेतु आवेदन पत्र ।

श्रीमान महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं विक्रांत कुमार परिहार जो कि पूर्वांचल बिजली वितरण कंपनी का एक उपभोक्ता हूं। कुछ तकनीकी खराबी की वजह से पिछले महीने का बिजली बिल 150 यूनिट अधिक आया है। मेरे घर पर किस तकनीकी कारण से यह बिजली बिल अधिक आया है मुझे उसका वजह नहीं पता है। कृपया मेरा विनम्र निवेदन है कि आप इस खराबी को जांच करें ताकि मुझे अधिक बिजली बिल का भुगतान न करना पड़े।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए इस बिजली बिल शिकायत पत्र पर जल्द कार्यवाही करेंगे। मैं सदैव ही आपका आभारी रहूंगा।

प्रार्थी का नाम – विक्रांत कुमार परिहार
पूरा पता – (अपना पूरा पता लिखें )
मीटर नंबर / consumer नंबर – XXXXX

दिनांक : 16.04.2023

सारांश – Bijli Ka Bill Jyada Aane Par Sikayat Patra

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe:- जब भी आपका घर का बिजली से जुडी समस्या आ जाती है जैसे कि बिजली बिल अधिक आ गया है, मीटर रीडिंग ख़राब होने पर, बिजली का बिल गलत आने पर, नए बिजली बिल कनेक्शन लेने पर इत्यादि के लिए अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत बिल ठीक कराने के लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

बिजली का बिल ज्यादा आने का क्या कारण है, इसको पहले आप स्वयं से पता कर आप अपने विद्युत् वितरण कंपनी को हिंदी या english में application लिख सकते हैं। इसके अलावा Electricity Distributor के ऑफिस में जाकर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

FAQ – Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

Q. बिजली का बिल गलत आने पर क्या करें?

बिजली बिल गलत आ जाने पर नागरिक शिकायत पत्र लिखकर अपने बिजली वितरण कंपनी को लिख सकते हैं।

Q. बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र में नागरिक बिजली अधिक आने का कारण लिखना होगा। साथ ही कब से आपके घर पर बिजली बिल अधिक आ रहे उस दिनांक को भी लिखना होगा। एप्लीकेशन कैसे लिखना है इसके लिए पोस्ट को देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment