[2024] बिहार भूमि जमाबंदी नंबर ऑनलाइन कैसे चेक (स्टेटस) करें या देखें – lrc.bih.nic.in bihar Jamabandi land records

बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें 2024:– बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बिहार भूमि जमाबंदी या लैंड रिकॉर्ड जमाबंदी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जमाबंदी को देखने के लिए बिहार के निवासी अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमाबंदी अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि फर्द या ROR आदि। भूमि जमाबंदी बिहार को ऑनलाइन चेक करने के बाद डिजिटल प्रारूप को डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें कि जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें ? साथ ही बिहार जमाबंदी ऑनलाइन देखने के बाद डिजिटल प्रारूप को डाउनलोड करना है इसकी भी प्रक्रिया को भी साझा किया है।

बिहार भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड  बिहार भूमि नक्शा, खतौनी, खसरा
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंबिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड

बिहार भूमि जमाबंदी क्या है और कैसे देखें ? lrc.bih.nic.in bihar land records

जमाबंदी जमीन का एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें कि भूमि संबंधित सभी ब्यौरा होता है जैसे कि भूस्वामी का नाम, खसरा नंबर, खाता संख्या, जमीन का क्षेत्रफल (Land Record), बंजर या उपजाऊ भूमि इत्यादि। इसके अलावा जमाबंदी (अन्य नाम खतौनी या खतिहान) में यह भी जानकारी होती है कि जमीन पर थर्ड पार्टी का क्लेम है या नहीं। जमीन के ख़रीद या बिक्री के ब्यौरा के साथ–साथ यह भी डिटेल होता है कि जमीन लीज या गिरवी पर दिया गया है या नहीं।

अतः बिहार के नागरिक ऑनलाइन भूमि जमाबंदी रिकॉर्ड देखने के बाद आसानी से जमीन की खरीद, बिक्री, जमीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल खर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन Bihar Bhumi jamabandi number देखने या चेक करने की प्रक्रिया निशुल्क है।

यदि किसी नागरिक को online Bihar jamabandi देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी किसी भी भूमि की जमाबंदी या संपूर्ण विवरण ऑफलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन Bihar Bhumi jamabandi देखने के लिए नागरिक को अपने तहसील या ब्लॉक में जाना होगा। इस प्रक्रिया में बिहार भूमि का जमाबंदी नंबर एवं अन्य डिटेल देखने के लिए नागरिक को निर्धारित शुल्क को देना होगा।

ऑनलाइन बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे देखें या चेक करें?

ग्रामीण या शहरों की भूमि जमाबंदी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अतः नीचे बताए गए संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1:– बिहार भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in पर जाए। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 2:– Biharbhumi की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in का होम पेज खुलने के बाद बिहार राज्य के सभी जिलों का नाम एक नक्शे के प्रारूप आ जाएगा। बिहार के नागरिकों को इस दिए गए नक्शा में अपने जिले का नाम चुनना होगा।

bihar-jamabandi-online-kaise-dekhe-land-records-bhumi

स्टेप 3:– बिहार भूलेख जमाबंदी चेक करने के लिए जैसे ही आप अपने जिला का नाम सिलेक्ट करेंगे वैसे ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक का नाम होगा। नागरिक को यहां से अपने ब्लॉक (अंचल) का नाम सेलेक्ट करना होगा।

bihar-bhoomi-jamabandi-online-kaise-dekhe-land-records-bhumi

स्टेप 4:– अंचल या ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज ओपन होगा। बिहार जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के लिए इस पेज पर नागरिक को मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा। मौजा का नाम कैसे सेलेक्ट करना है इसके लिए नीचे दिए गए चित्र को देख सकते हैं।

bihar-bhoomi-jamabandi-online-kaise-dekhe-land-records

स्टेप 4:– मौजा का नाम सेलेक्ट करते हैं उस मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों के नाम की सूची खुलकर आ जाएगी। बिहार भूलेख भूमि जमाबंदी नंबर देखने के लिए नागरिक को इस दिए गए लिस्ट में अपना नाम खोजना होगा।

स्टेप 5:– दिए गए लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करने के बाद नाम के सामने लिखें देखे विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। जैसे ही देखें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे बिहार जमाबंदी जमीन का ब्यौरा खुलकर आ जाएगा।

स्टेप 6:– बिहार भूमि (लैंड रिकॉर्ड) जमाबंदी में निम्नलिखित विवरण होंगे –

  • रैयत का नाम:
  • पिता/पति का नाम:
  • निवास स्थान:
  • जाति :
  • किस्म जमीन
  • खेत चौहदी
  • खाता व खसरा नंबर
  • नवैयत / जमाबंदी नंबर इत्यादि

बिहार भूमि रजिस्टर २ खाता खेसरा लैंड रिकॉर्ड को चेक करने के बाद ऊपर दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक कर बिहार भूमि जमाबंदी लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। निचे दिए गए चित्र में देखें।

jamabandi-bihar-bhoomi-record-download

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन बिहार भूमि जमाबंदी लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किये गए रिकॉर्ड को दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

अंत में – बिहार लैंड रिकॉर्ड जमाबंदी नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें बिहार?

बिहार खाता खेसरा से जमाबंदी नंबर कैसे निकाले या चेक करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। बिहार भूमि भूलेख जमाबंदी देखने की प्रक्रिया निशुल्क है, अतः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नागरिक कहीं से और किसी भी समय जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बिहार में जमीन किसके नाम पर है और जमीन का कितना क्षेत्रफल है यह सभी जानकारी बिहार जमाबंदी में दर्ज होंगी। इस प्रकार जमीन का जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के बाद जमीन की खरीद बिक्री की जा सकती है।

बिहार जमाबंदी की ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने के बाद भूमि की दशा चेक कर सकते हैं कि जमीन बंजर है अथवा उपजाऊ। इसके अलावा जमाबंदी के माध्यम से अभी चेक कर सकते हैं कि भूमि विवादित है अथवा नहीं।

बिहार भूमि जमाबंदी – जिलों की सूची

नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

FAQ – Bihar Bhumi Jamabandi Online Kaise Dekhein

1. बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – lrc.bih.nic.in bihar land records

2. बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे देखें?

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जायें lrc.bih.nic.in >> अपने जिले का नाम चुनें >> अंचल या ब्लॉक का नाम चुनें >> मौजा का नाम चुने बिहार >> खाता खेसरा बिहार जमाबंदी ऑनलाइन देखें

3. बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे निकाले?

लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट lrc.bih.nic.in पर जायें >> अपने नक़्शे में जिले का नाम चुनें >> अब अपने अंचल या ब्लॉक का नाम चुनें >> मौजा का नाम चुने बिहार >> खाता खेसरा बिहार भूमि जमाबंदी नंबर देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment