स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2023 School leaving certificate application

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन in Hindi & English । विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए । स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र in english । विद्यालय छोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र class 5 । स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन इन हिंदी । School leaving certificate application in Hindi & English

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र कैसे लिखें – school leaving certificate application in hindi :– जब भी कोई छात्र या छात्रा एक शहर से दूसरे शहर की ओर रुख करते हैं तो उन्हें अपने स्कूल से नाम कटवाकर school leaving certificate प्राप्त करना होता है। विद्यार्थियों को अपने स्कूल से नाम कटवाने या विद्यालय छोड़ने के लिए और कहीं भी अन्य वजह हो सकते हैं जैसे कि पिताजी का ट्रांसफर होना, उच्च शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल में जाना, बोर्डिंग स्कूल में नाम लिखवाना इत्यादि।

अतः विद्यार्थियों को मौजूदा स्कूल से नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र लिखकर अपना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल से नाम कटवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं यह बहुत से विद्यार्थियों को पता नहीं है।

इसलिए आज के पोस्ट में हमने साझा किया है कि स्कूल से नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र अथवा प्रार्थना पत्र कैसे लिखें (School leaving certificate application)? स्कूल से नाम कटवाने के लिए आवेदन पत्र को पोस्ट में इंग्लिश और हिंदी दोनों प्रारूपों को साझा किया है। अतः विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार किसी भी फॉर्मेट को चुनकर अपना नाम स्कूल से कटवाने के लिए प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्रराशन कार्ड से नाम कैसे हटाये एप्लीकेशन फॉर्म
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे ऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड

स्कूल छोड़ने या नाम कटवाने के लिए प्रिंसिपल को आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रिंसिपल
राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज,
अयोध्या,

विषय: स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन,

आदरणीय प्रधानाध्यापक जी,

सविनय निवेदन है कि मैं इस स्कूल में पिछले 4 साल से अध्ययन कर रहा हूँ। अभी मैं 11 वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग से पढ़ रहा हूँ। मेरे पिताजी इस जिले में डीएम पद पर कार्यरत हैं। इमरजेंसी में उनका ट्रान्सफर दूसरे जिले में कर दिया गया है। अतः मैं और मेरे पूरे परिवार को दूसरे जिले में शिफ्ट होना पड़ रहा है। मेरा आपसे आग्रह है कि मेरे द्वारा दिए जाने वाले आवेदन पत्र को स्वीकार कर मुझे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्रदान करें ताकि मैं वहां दूसरे स्कूल में एडमिशन ले सकूँ। मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

मैंने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को बनाने के लिए जिन भी जानकारियों की आवश्यकता होगी वो सभी जानकारी को नीचे साझा कर दिया है।

मेरा विवरण,

  • नाम – राकेश कुमार झा
  • कक्षा – 11 A
  • रोल नंबर- 16
  • पिता का नाम – श्री के पी कुमार झा
  • माता का नाम – हेमलता
  • पता – रुदौली, मेन मार्किट, लकवर रोड
  • मोबाइल नंबर – 95546XXXXX
  • जन्म-तिथि – 22 / 08 / 1995

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन in English

To,
The Principal,
XYZ School
Lucknow
Subject- Application for School Leaving Certificate
Respected Sir,

I humbly request that I am a student of class 8 of your school. At present, my father has been transferred to a new city. My whole family and I will shift to a new city next week. So I need leaving certificate for admission to another school. So, please accept my application as soon as possible and provide a school leaving certificate.

I hope that you will take immediate action on this application given by me and give me the school leaving certificate. I will be very grateful to you.

My description

  • Name – Rakesh Kumar Jha
  • Class – 11 A
  • Roll Number – 16
  • Father’s Name – Shri KP Kumar Jha
  • Mother’s Name – Hemlata
  • Address – Rudauli, Main Market, Lakwar Road
  • Mobile Number – 95546XXXXX
  • Date of Birth – 22 / 08 / 1995

सारांश – स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी / इंग्लिश

School leaving certificate application in hindi:- स्कूल या विद्यालय से नाम कटवाने के लिए हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखें उसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। ऊपर की पोस्ट में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन के फॉर्मेट को बताया गया है।

जिन विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखना है उन्हें एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र में मुख्य वजह को लिखकर प्रिंसिपल से आवेदन करना होगा।

विद्यार्थी गण अपना इच्छा अनुसार हिंदी या इंग्लिश में स्कूल से नाम कटवाने के लिए आवेदन पत्र लिखकर प्रधानाध्यापक के पास जमा कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई हैं।

FAQ – School leaving certificate application in Hindi / English

1. मैं अपने प्रिंसिपल को स्कूल छोड़ने के लिए पत्र कैसे लिखूं?

अपने प्रिंसिपल को स्कूल छोड़ने के लिए application किसी सादे पेज पर लिखकर जमा कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट में हिंदी और इंग्लिश दोनों फॉर्मेट में स्कूल या विद्यालय छोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट को लिखकर साझा किया है जिसे देखकर आप स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. मैं स्थायी रूप से स्कूल छोड़ने के लिए आवेदन कैसे लिखूं?

स्थाई रूप से स्कूल छोड़ने के लिए विद्यार्थी गण को अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। एप्लीकेशन में विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने का मुख्य वजह बताकर स्कूल से लिविंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इसका प्रारूप इस दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment