अगर जॉब आप का प्रोफेशन है, तो अवश्य ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आपका पीएफ अकाउंट ओपन किया होगा। ऐसी कंपनी जिसमें 20 या फिर उससे ज्यादा वर्कर काम करते हैं उसे एपीएफओ में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है।
आपकी जो बेसिक तनख्वाह होती है उसमें से 12 परसेंट ईपीएफओ में शामिल कर जाता है और इतना ही पैसा जिस कंपनी में आप काम करते हैं उस कंपनी के द्वारा भी आपके इपीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है।
जब आपका पीएफ अकाउंट ओपन होता है तो आपको यूएएन नंबर मिल जाता है और एक पासवर्ड मिलता है जिसके माध्यम से आप जब चाहे तब अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। हम यहां इस आर्टिकल में जानेंगे कि “पीएफ क्या है” और “पीएफ कैसे चेक करें अथवा “ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे देखें।”
Contents
- 1 पीएफ अकाउंट बैलेंस क्या है? PROVIDENT FUND Kya Hai?
- 2 घर बैठे अपने पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?
- 3 पीएफ अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें – सभी तरीके
- 4 ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ चेक करने का तरीका
- 5 मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
- 6 S.m.s. से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
- 7 उमंग एप से पीएफ चेक करने का तरीका
- 8 मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
- 9 पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें?
- 10 आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
- 11 उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें?
- 12 यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करे ?
- 13 FAQ:
पीएफ अकाउंट बैलेंस क्या है? PROVIDENT FUND Kya Hai?
पीएफ का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फंड (Employees’ Provident Fund Organization-EPFO)होता है तथा प्रोविडेंट फंड को हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता है। यह एक प्रकार की ऐसी रिटायरमेंट सेविंग योजना होती है, जिसके माध्यम से रिटायरमेंट को पूरा करने के बाद आपको अच्छा खासा अमाउंट मिल जाता है।
ऐसी कंपनी जिसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 20 या फिर उससे ज्यादा है, वह कंपनी अपने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में से पीएफ अकाउंट का पैसा काटती है। अगर किसी व्यक्ति को मेडिकल खर्चा, शादी या फिर मोरगेज पेमेंट के लिए पैसे की आवश्यकता है तो प्रोविडेंट फंड इमरजेंसी में पैसा पाने का एक अच्छा रास्ता साबित हो सकता है।
आप अपने पीएफ अकाउंट का पूरा पैसा (PF Account balance Check) रिटायर होने के पश्चात ही निकाल सकते हैं। हमारे देश में सामान्य तौर पर रिटायरमेंट की उम्र 55 साल है। अगर आप 55 साल के पहले ही रिटायर हो जाते हैं तो आपको अपनी पेंशन का पूरा पैसा नहीं मिलेगा। हालांकि रिटायर होने से 1 साल पहले आप अपने इपीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस का तकरीबन 90% पैसा निकालने के हकदार होते हैं।
घर बैठे अपने पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑफ इंडिया के द्वारा पीएफ कर्मचारी की सुविधा को देखते हुए पीएफ बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आप पीएफ अकाउंट बैलेंस अपने फोन नंबर से निश्चित फोन नंबर पर मिस कॉल करके चेक कर सकते हैं या फिर s.m.s. करके चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी आप निश्चित प्रक्रिया को करते हुए पीएफ अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं, साथ ही उमंग एप्लीकेशन भी पीएफ बैलेंस चेक करने में आपके लिए सहायक साबित हो सकती है।
ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें |
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन कैसे लें | आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज |
पीएफ अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें – सभी तरीके
आपको निम्न तरीकों के माध्यम से पीएफ चेक करने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।
- ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ चेक करने का तरीका
- मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
- S.m.s. से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
- उमंग एप से पीएफ चेक करने का तरीका
ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ चेक करने का तरीका
ईपीएफओ अर्थात एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन वेबसाइट के द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डर को अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस को चेक करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपका यूएएन नंबर अर्थात यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट होना चाहिए और आपके पीएफ अकाउंट से लिंक फोन नंबर आपके पास होना चाहिए। ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते हैं, आइए जानते हैं।
1: ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
विजिट वेबसाइट: www.epfindia.gov.in/
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फॉर एम्पलाइज वाला ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
3: अब अगले पेज में आपको नीचे सर्विस वाले सेक्शन में आना है, वहां पर आपको मेंबर पासबुक वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
4: अब अगले पेज पर आपको यूएएन के नीचे जो खाली बॉक्स है, वहां पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर इंटर करना है और पासवर्ड के नीचे जो खाली बॉक्स है वहां पर अपने पीएफ अकाउंट के पासवर्ड को दर्ज करना है और सिक्योरिटी कोड को दिखाई दे रहे बॉक्स में डालकर साइन इन बटन पर क्लिक करना है।
5: अब जब आप लोग इन हो जाते हैं तो आपको ईपीएफ के होम पेज पर पीएफ अकाउंट होल्डर का नाम, यूएएन नंबर और पैन नंबर दिखाई पड़ता है।
6: अब सिलेक्ट मेंबर आईडी के सामने जो खाली बॉक्स है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको अपनी सभी मेंबर आईडी दिखाई पड़ती है। अगर आपकी सिर्फ एक ही मेंबर आईडी होगी तो 1 मेंबर आईडी दिखाई देगी और कई मेंबर आईडी होंगी तो अलग-अलग मेंबर आईडी दिखाई देंगी। आप जिस मेंबर आईडी के पीएफ बैलेंस को चेक करना चाहते हैं, उस मेंबर आईडी पर क्लिक कर दें।
7: अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन मिलते हैं।
• View Passbook (New: Yearly): अगर आप अपनी नई सालाना पासबुक को देखना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें।
• View Passbook (Old: Full): अगर आप अपनी पुरानी पूरी पासबुक को देखना चाहते हैं, तो इस पर क्लिक करें।
8: उपरोक्त दोनों ऑप्शन में से हम View Passbook (New: Yearly) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
जैसे ही आप View Passbook (New: Yearly) ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है। आप चाहे तो स्क्रीन पर दिखाई दे रही जानकारी को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
जब आपका पीएफ अकाउंट ओपन होता है तो उसके साथ आपके मोबाइल नंबर को भी लिंक कर दिया जाता है, ताकि पीएफ अकाउंट बैलेंस (pf account balance check) की महत्वपूर्ण सूचना आपको अपने फोन नंबर पर प्राप्त हो सके। यही फोन नंबर मिस कॉल के माध्यम से पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानने में आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। नीचे आपको मिस कॉल से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, जैसे सवाल का जवाब दिया जा रहा है।
1: मिस कॉल के माध्यम से पीएफ बैलेंस जानने के लिए सर्वप्रथम अपना वह मोबाइल अपने हाथों में ले, जिस मोबाइल में पीएफ अकाउंट से लिंक सिम कार्ड मौजूद है।
2: अब आपको मोबाइल के डायलर पैड को ओपन कर लेना है।
3: अब आपको मोबाइल में नीचे दिए गए नंबर को टाइप करना है।
Missed Call Se PF Balance Check NO. 011-22901406
4: उपरोक्त नंबर को टाइप करने के बाद आपको कॉल वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
5: अब आपकी कॉल कनेक्ट होने के 1 से 2 सेकंड के बाद ऑटोमेटिक कट हो जाएगी।
6: अब आपको सिर्फ 1 या 2 सेकंड में ही अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ईपीएफओ की तरफ से भेजा गया एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके पीएफ अकाउंट का बैलेंस की जानकारी होगी।
इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को करते हुए आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल (Missed Call Se PF Balance Check Number) के द्वारा जान सकते हैं।
S.m.s. से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
जिस प्रकार से आप ईपीएफओ के साथ लिंक फोन नंबर के माध्यम से मिस कॉल करके अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, उसी प्रकार से आप पीएफ से लिंक फोन नंबर के माध्यम से निश्चित नंबर पर एसएमएस सेंड करके भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको आगे जो प्रक्रिया बताई गई है, उसे फॉलो करना है।
स्टेप 1: PF Balance Check करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में चले जाना है।
स्टेप 2: अब आपको इंटर मैसेज वाले बॉक्स पर क्लिक करके अंग्रेजी में EPFO लिखना है। अगर आप अंग्रेजी लैंग्वेज में पीएफ अकाउंट की जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको मैसेज बॉक्स में EPFO UAN LAN टाइप करना है और हिंदी में पाना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में EPFO UAN HIN टाइप करना है।
NOTE: ऊपर जहां UAN लिखा हुआ है वहां पर आपको अपना यूएएन अर्थात Universal Account Number इंटर करना है।
स्टेप 3: अब आपको टाइप किए गए s.m.s. को 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है।
स्टेप 4: दिए गये नंबर पर एसएमएस सक्सेसफुली सेंड हो जाने के पश्चात ईपीएफओ के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस सेंड किया जाएगा, जिसमें पीएफ अकाउंट बैलेंस के स्टेटस की जानकारी होगी।
उमंग एप से पीएफ चेक करने का तरीका
उमंग एप्लीकेशन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसे प्लेस्टोर से 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं। जब आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके बाद आपको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होता है जिसके पश्चात आप पीएफ बैलेंस ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में सफल होते हैं।
1: प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें और उसके बाद जो रजिस्टर/लॉगइन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर दें।
2: अब आपको मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर और इंटर एमपिन वाले बॉक्स में एमपिन इंटर करके लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप उमंग एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाते हैं।
3: अब आपको पॉपुलर सर्विस के अंतर्गत रेज क्लेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब विभिन्न प्रकार के ऑप्शन में से आपको व्यू पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5: अब अगले पेज पर आपको यूएएन के नीचे खाली बॉक्स में अपना यूएएन नंबर डालना है और उसके बाद गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
6: अब आपके पीएफ अकाउंट के साथ जो फोन नंबर लिंक होगा, उस पर ईपीएफओ के द्वारा एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, उसे आपको कॉपी करना है और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पासबुक पीएफ अकाउंट बैलेंस के साथ दिखाई पड़ती है।
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
यदि आप मोबाइल नंबर से पीएफ चेक करना चाहते हैं तो हमने आपको मोबाइल नंबर से पीएफ चेक करने के तरीके इसी आर्टिकल में बताए हुए हैं। आप चाहें तो ईपीएफओ के साथ पंजीकृत फोन नंबर के माध्यम से 011-22901406 पर मिस कॉल करके मोबाइल से पीएफ चेक कर सकते हैं।
या फिर आप इस दिए गए एसएमएस नंबर की सहायता से 7738299899 नंबर पर सेंड करके भी अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में पीएफ अकाउंट की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा जिन लोगों के पास यूएएन नंबर है, वो लोग पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस और अन्य जानकारियों को देख सकते हैं।
पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें?
पीएफ ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर यूएएन पोर्टल ओपन करके लॉगिन हो जाना है। लॉगिन हो जाने के बाद आपको View सेक्शन के अंतर्गत पासबुक वाले लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको पासबुक लॉगइन बॉक्स में यूएएन नंबर को इंटर कर देना है और उसके बाद पासवर्ड वाले बॉक्स में पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर लेना है। इसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट का नंबर सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद आपको चेक बैलेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। चेक बैलेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर पीएफ अकाउंट का बैलेंस आ जाता है।
आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
आप तभी आधार नंबर से पीएफ चेक कर सकते हैं जब आपके प्रोविडेंट फंड अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड नंबर लिंक हो और साथ ही आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी एक्टिवेट हो और आपके पीएफ अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक हो।
इसके पश्चात आप आधार कार्ड के साथ लिंक फोन नंबर के माध्यम से 01122901406 नंबर पर मिस कॉल करके पीएफ चेक कर सकते हैं या फिर 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN HIN एसएमएस करके पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें?
उमंग एप से पीएफ चेक करने के लिए उमंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले और इस पर फोन नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट बना लें। इसके बाद पॉपुलर सर्विस के तहत रेस क्लेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको जो व्यू पासबुक वाला ऑप्शन प्राप्त हो रहा है, उस पर क्लिक करना है।
अब आपको निश्चित बॉक्स में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर इंटर करके गेट ओटीपी बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर ईपीएफओ के द्वारा आप के पीएफ अकाउंट के साथ लिंक फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे आपको कॉपी करके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके अगले ही पल आपके स्क्रीन पर उमंग एप्लीकेशन पीएफ अकाउंट का बैलेंस आपको दिखाता है।
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करे ?
यूएएन नंबर से पीएफ चेक करने के लिए अपने पीएफ अकाउंट के साथ लिंक फोन नंबर के माध्यम से आपको एक एसएमएस करना होगा। इसके लिए सर्वप्रथम मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करें और EPFOHO UAN नंबर लिखे और इसके बाद इस एसएमएस को 7738299899 नंबर पर सेंड कर दें। इसके कुछ ही मिनट के पश्चात आपके खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से हासिल हो जाएगी।
FAQ:
ANS: हमने इसी आर्टिकल में आपको यूएएन नंबर से पीएफ चेक करने के लिए सर्वप्रथम मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करें और EPFOHO UAN नंबर लिखे और इसके बाद इस एसएमएस को 7738299899 नंबर पर सेंड कर दें।
ANS: पीएफ नंबर से बैलेंस चेक करने के लिए 011-22901406 नंबर पर मिस कॉल कर दे। अगले ही पल मैसेज बॉक्स में आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
ANS: पीएफ की पासबुक निकालने के लिए आपको ईपीएफओ पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद आप व्यू पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पीएफ की पासबुक निकाल सकते हैं।
ANS: आप पीएफ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस कॉल करके पीएफ चेक कर सकते हैं।
ANS: मोबाइल से पीएफ चेक करने के लिए उमंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।