ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें 2023 Gram Panchayat Samagra ID List Kaise Dekhe

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें 2023:- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के निवासियों के लिए समग्र पोर्टल को लॉन्च किया है। इस समग्र पोर्टल के अंतर्गत राज्य के परिवार एवं परिवार के सदस्य समग्र आईडी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम / वार्ड की सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समग्र पोर्टल के माध्यम से राज्य के निवासी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव की सूची ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं। Samagra gov in पोर्टल पर अपने जिला स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनकर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अतः दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि मध्य प्रदेश के निवासी ग्राम पंचायत सामग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें (Gram Panchayat Samagra ID List Kaise Dekhe)? साथ ही यह भी बताएंगे कि वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची ऑनलाइन कैसे देखें? अतः पोस्ट में बताया कि सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर गांव की सूची को देखें।

एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें
मध्य प्रदेश समग्र आईडी आधार कार्ड ई केवाईसीसमग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

ऑनलाइन ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम / वार्ड की सूची लिस्ट कैसे देखें

1. ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले समग्र आईडी वाले गांव की सूची ऑनलाइन देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए समग्र पोर्टल पर जाएं। समग्र पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2. समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश शासन समग्र पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद “नगरी निकाय: कॉलोनी / वार्ड खोजें” विकल्प पर जाना होगा।

3. अब मध्यप्रदेश के निवासियों को नगरी निकाय विकल्प में लिखे “ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम / वार्ड की सूची देखें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

gram-panchayat-samagra-id-list-kaise-dekhein-check

4. अब नागरिक के सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आईडी वाले गांव की एक पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर एमपी के नागरिक को अपने जिले का नाम, स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत सिलेक्ट करना होगा।

gram-panchayat-samagra-id-parivar-list-kaise-dekhein-check

5. सभी डिटेल को सेलेक्ट करने के बाद नागरिक को नीचे लिखें सूची देखें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। जिसमें की ग्राम पंचायत का नाम एवं गांव वार्ड का नंबर होगा।

इस प्रकार नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट या सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची ऑनलाइन कैसे देखें

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

1. सर्वप्रथम समग्र पोर्टल अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।

2. समग्र आईडी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लिखे “नगरीय निकाय कॉलोनी वार्ड खोजें” विकल्प में जाए।

3. अब एमपी के नागरिक को वार्ड के अंतर्गत समग्र आईडी सूची को देखने के लिए “वार्ड के अंदर कॉलोनी की सूची देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4. एक वार्ड के तहत कालोनियों की सूची देखने के लिए समग्र पोर्टल के नए पेज पर नागरिक को अपने जिले का नाम, स्थानीय निकाय, पंचायत / जोन, गांव / वार्ड का नाम चुनना होगा।

gram-panchayat-samagra-id-list-check

5. सभी डिटेल सिलेक्ट करने के बाद कैप्चा कोड भरकर नीचे लिखे खोजे विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते हैं वार्ड के तहत समग्र आईडी कॉलोनियों की सूची खुलकर आ जाएगी।

मध्य प्रदेश जिले की सूची – समग्र आईडी ग्राम पंचायत / गाँव की लिस्ट

क्र. संख्या जिलों के नाम (ग्राम पंचायत समग्र id)
1अनूपपुर
2आगर मालवा
3अलीराजपुर
4अशोकनगर
5इंदौर
6उज्जैन
7उमरिया
8कटनी
9खरगौन
10खंडवा
11गुना
12ग्वालियर
13छत्तरपुर
14छिंदवाड़ा
15जबलपुर
16झाबुआ
17टीकमगढ़
18सतना
19दतिया
20दमोह
21देवास
22धार
23नरसिंहपुर
24नीमच
25पन्ना
26बड़वानी
27बालाघाट
28बुरहानपुर
29भिंड
30भोपाल
31मंडला
32मंदसौर
33मुरैना
34डिंडौरी
35रतलाम
36रीवा
37राजगढ़
38रायसेन
39विदिशा
40सागर
41सिवनी
42सीधी
43सीहोर
44शहडोल
45शिवपुरी
46श्योपुर
47शाजापुर
48सिंगरौली
49हरदा
50होशंगाबाद
51बैतूल
52निवाड़ी
53मैहर
54चाचौड़ा
55नागदा

सारांश – ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

samagra id list gram panchayat:- मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम समग्र पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद नगरीय निकाय के विकल्प में जाकर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम वार्ड की सूची देखें पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद नागरिक को नए पेज पर अपने जिला, स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत का नाम सुनकर सूची देखें पर क्लिक कर लिस्ट देख सकते हैं।

पूरे गांव की समग्र आईडी कैसे देखें इसकी प्रक्रिया को ऊपर की पोस्ट में डिटेल में साझा किया गया है। Samagra ID Gram Panchayat list ऑनलाइन चेक करने के बाद नागरिक मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर परिवार एवं सदस्य का समग्र आईडी देख सकते हैं।

वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी सूची एवं ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी यह डिटेल देख सकते हैं।

FAQ – Gram Panchayat Samagra ID List Kaise Dekhe

1. ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – samagra.gov.in

2. पूरे गांव की समग्र आईडी कैसे देखें?

सर्वप्रथम samagra.gov.in पोर्टल पर जायें >> नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें >> ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें >> ग्राम पंचायत के अंतर्गत आईडी वाले गांव >> जिला, स्थानीय निकाय, गाँव का नाम चुनें >> सूची देखें

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेअपना समग्र आईडी प्रिंट एवं डाउनलोड कैसे करें
समग्र परिवार आईडी कैसे निकालें ऑनलाइनसमग्र परिवार आईडी में नया नाम कैसे जोडें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment