उत्तराखंड के नागरिक अब घर बैठे ही परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अथवा निकाल सकते हैं। अब नागरिकों को अपना परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए तहसील अथवा ब्लॉक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाकर कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो करके परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड ऑनलाइन निकालने के लिए किसी प्रकार की शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
अतः आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे देखे या निकाले ? इसके अलावा परिवार रजिस्टर नकल का लाभ एवं उद्देश्य क्या है इसकी भी जानकारी डिटेल में हम जानेंगे।
उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन से करें | उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन से करें |
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवेदन कैसे करें | वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें |
Contents
परिवार रजिस्टर नकल क्या है और कैसे देखें ?
परिवार रजिस्टर नकल जोकि कुटुंब रजिस्टर नकल के नाम से भी जाना जाता है। परिवार रजिस्टर नकल एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें की परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है। परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सदस्यों का विवरण जैसे कि नाम, पता, जाति, व्यवसाय, धर्म, जन्म तिथि आदि अंकित होता है। इस परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग विभिन्न कार्यों जैसे कि सरकारी योजनाओं का लाभ एवं रोजगार प्राप्ति हेतु किया जाता है।
अपने परिवार रजिस्टर नकल का विवरण दो तरीकों से देखा जा सकता है। पहला तरीका है क्या नागरिक को अपना परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड देखने के लिए अपने ब्लॉक अथवा तहसील जाना होगा। इस प्रक्रिया में नागरिकों का काफी समय एवं पैसों का इस्तेमाल हो सकता है।
दूसरा तरीका यह है कि नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी आसान है एवं निःशुल्क है। अतः परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकाले, इसकी जानकारी को नीचे डिटेल में बताया गया है।
परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे चेक करें या निकालें ?
स्टेप 1:- उत्तराखंड parivar register nakal देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (e-district uttarakhand parivar register nakal) पर जाना होगा।
स्टेप 2:- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नागरिक को “सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3:- अब इसके बाद नागरिक को परिवार रजिस्टर नक़ल लिस्ट देखने के लिए सेवाएं विकल्प में जाकर “परिवार रजिस्टर (Family Register)” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4:- अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे कि जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम का नाम चुनना होगा। क्लिक करें
स्टेप 5:- अब इसके बाद निचे लिखे बॉक्स में परिवार के मुखिया का नाम भरकर “खोजें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6:- क्लिक करते ही उत्तराखंड के परिवार रजिस्टर नक़ल डिटेल खुलकर आ जायेगा।
स्टेप 7:- यहाँ से नागरिक परिवार रजिस्टर की नकल Download UK कर सकते हैं।
परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड के लाभ
1.परिवार रजिस्टर नकल एक ऐसा दस्तावेज जिसकी मदद से अन्य दस्तावेज को बनाया जा सकता है।
2. केंद्र एवं राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए UK Parivar Register Nakal का प्रयोग किया जा सकता है।
3. उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का प्रयोग जमीन खरीदने एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं।
4. वृद्धावस्था अथवा अन्य पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए परिवार रजिस्टर नकल का प्रयोग किया जा सकता है।
5. उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल हेतु पंजीकरण करने वाले नागरिक को परिवार संख्या के आधार पर चिन्हित किया जा सकेगा।
6. उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की मदद से सरकार के पास सभी परिवार सदस्यों का डेटाबेस होगा जिसके अंतर्गत सरकारी योजना का लाभ सही व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकेगा।
परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड जारी करने का मुख्य उद्देश्य
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल (Uttarakhand Parivar Register Nakal) एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसको जारी करने का मुख्य उद्देश्य नीचे बताया गया है।
- यूके परिवार रजिस्टर नकल को जारी करने का एक मुख्य उद्देश्य है कि सरकार के पास उत्तराखंड के सभी ग्राम पंचायतों के परिवारों के डेटाबेस होगा।
- उत्तराखंड आदि के नागरिकों को अपने परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन निकालने या चेक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए ई डिस्टिक पोर्टल की सहायता ले सकते हैं।
- राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए सरकार के पास पहले से सभी सदस्यों का डेटाबेस होगा।
- परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन डाउनलोड कर एक आधिकारिक दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य दस्तावेजों को बनवाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।
सारांश – Uttarakhand Parivar Register Nakal Kaise Check Kare / Nikale
Parivar register nakal uttarakhand:- उत्तराखंड के नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे चेक करें या निकाले इसकी प्रक्रिया को ऊपर की पोस्ट में साझा किया गया है। परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे देखना है इसकी प्रक्रिया बहुत से नागरिकों को नहीं पता है। अतः उत्तराखंड के अधिकतर नागरिक ऑफलाइन माध्यम द्वारा ही परिवार रजिस्टर नकल को निकलवाते हैं।
परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकालने के बाद विभिन्न सेवाओं के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं। यदि किसी नागरिक का ऑनलाइन माध्यम द्वारा परिवार रजिस्टर नकल नहीं निकलता है तो वह अपने ब्लॉक या तहसील में जाकर इसकी सूचना दे सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल चेक करने की प्रक्रिया है समझ में आ गई है। यदि किसी नागरिक को परिवार रजिस्टर नकल निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो वह कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ –
आधिकारिक वेबसाइट – edistrict.uk.gov.in
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जायें >> सेवाएं विकल्प में जाये >> family रजिस्टर विकल्प को चुनें >> जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम का नाम भरें >> मुखिया का नाम डालें >> खोजें पर क्लिक करें >> उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल देखें
मोबाइल से परिवार रजिस्टर नक़ल uk निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जायें edistrict.uk.gov.in >> सेवाएं विकल्प में जाये >> family रजिस्टर विकल्प को चुनें >> जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम का नाम भरें >> मुखिया का नाम डालें >> खोजें पर क्लिक करें >> उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल चेक करें एवं डाउनलोड करें
परिवार रजिस्टर नकल एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे कि परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है।
परिवार रजिस्टर नक़ल में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जायें >> edistrict.uk.gov.in >> सेवाएं विकल्प में जाये >> family रजिस्टर विकल्प को चुनें >> जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम का नाम भरें >> घर के मुखिया का नाम डालें >> खोजें पर क्लिक करें >> उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम देखें