बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन ऑनलाइन कैसे भरें 2024 Bihar Road Tax online Payment

रोड टैक्स चेक । कमर्शियल गाड़ी का रोड टैक्स पेमेंट बिहार । Bihar commercial vehicle road tax online । रोड टैक्स की जानकारी । Vahan tax । ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट । रोड टैक्स रसीद । Bihar Road tax

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2024 Bihar Road Tax online Payment:- बिहार के नागरिक अब घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन माध्यम द्वारा रोड टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही राज्य के नागरिक Online Bihar Road Tax Pay Status Check कर सकते हैं। गाड़ी का रोड टैक्स जमा करने के लिए नागरिक अपने इच्छानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम को चुन सकते हैं।

अतः दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि बिहार के नागरिक Online Bihar Road Tax Payment Kaise Kare? साथ ही यह भी बतायेंगे कि रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट का स्टेटस (Road Tax Pay Status Check) कैसे चेक करें?

यदि ऑनलाइन माध्यम द्वारा Bihar Road Tax Payment करने में दिक्कत आ रही है तो आप अपने जिले के RTO ऑफिस में जाकर रोड टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करेंड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें
ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएंगाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें 

बिहार रोड टैक्स क्या है ?

सडकों के निर्माण हेतु एवं वाहन चालकों को परिवहन सम्बंधित अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा गाड़ी के मालिकों से रोड टैक्स वसूला जाता है। बिहार परिवहन विभाग द्वारा ली जाने वाली रोड टैक्स गाड़ियों के आकार पर निर्भर करता है। बड़ी वाहनों के लिए रोड टैक्स ज्यादा जबकि छोटे आकार के वाहनों के लिए रोड टैक्स कम होता है।

ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिहार रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें, इसकी प्रक्रिया बहुत से नागरिकों को पता नहीं है। निचे बताये गए रोड टैक्स की जानकारी को पढ़कर आप अपने Vahan tax का online payment कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल (parivahan gov in road tax) पर कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो कर रोड टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

Online Bihar Road Tax Payment Kaise Kare

आर्टिकल का नामबिहार रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान या पेमेंट कैसे करें?
राज्य का नामबिहार
विभाग का नामसड़क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश
टैक्स के प्रकाररोड टैक्स (Road Tax)
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटClick here

बिहार व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें | Online Bihar Road Tax Payment Kaise Kare

राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन बिहार व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट (Road tax for commercial vehicle in Bihar) करने के लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को देखें।

स्टेप 1:– बिहार रोड टैक्स पेमेंट हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

बिहार के नागरिक को ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए सबसे पहले Ministry of Road Transport & Highways आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बिहार के नागरिक इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 2:– बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें।

परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को बिहार वाहन का ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट जमा करने के लिए साइड में दिए गए बॉक्स में निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • राज्य का नाम
  • आरटीओ ऑफिस का नाम

स्टेप 3:- अब Pay Your Tax विकल्प को चुनें।

बिहार व्हीकल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर राज्य एवं आरटीओ ऑफिस का नाम सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही Proceed विकल्प पर क्लिक करेंगे नागरिकों के सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा।अब इस पेज पर नागरिक को पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन को चुनना होगा। जैसा कि नीचे बताये गए चित्र में देख सकते हैं।

vehicle-road-tax-online-payment-kaise-kare-bihar

स्टेप 4:- बिहार रोड टैक्स जमा करने हेतु चेसिस नंबर भरें

नागरिकों को पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन पर क्लिक करते ही उनके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिक को अपने व्हीकल / वाहन का चेसिस नंबर (Chassis Number) को भरना होगा। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं। डिटेल को भर लेने बाद Verify Details पर क्लिक करना होगा।

bihar-road-tax-payment-jma-kaise-kare

स्टेप 5:- अब TAX MODE को सेलेक्ट करें

अब इसके बाद बिहार के नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर वाहन मालिक के गाड़ी का कुछ डिटेल खुल कर आ जायेगा। अब इस पेज पर नागरिक को Tax Mode का विकल्प दिखाई देगा।

अपना ऑनलाइन बिहार वाहन रोड टैक्स पेमेंट (Road tax in Bihar for four-wheeler) करने के लिए टैक्स मोड में Yearly या Quaterly विकल्प को चुनना होगा। विकल्प को चुनने के बाद ही रोड टैक्स पेमेंट (Vahan Road Tax Payment) राशि आ जाएगी। इसके बाद Payment आप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:- ऑनलाइन बिहार व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान करें

पेमेंट (Payment) आप्शन पर क्लिक करने के बाद सभी Terms & Conditions को Accept करना होगा। इसके बाद e-PaymentBank Counter या Payment Gateway के विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान या जमा करना होगा।

बिहार Road Tax Payment ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें

  • अगर आपने ऑनलाइन बिहार रोड टैक्स पे कर दिया है, और इसके बाद पेमेंट ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको बिहार Road Tax Online Payment हो गया है कि नहीं, चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • बिहार Road Tax Online Pay Status Check करने के लिए नागरिकों को पमेंट का Transaction ID, Payment ID, Bank Ref., Registration No, Grn No, इनमें से कोई एक अवश्य होना चाहिए।
  • अब इसमे से कोई भी विकल्प (Transaction ID/Payment ID/Bank Ref./Registration No/Grn No.) को चुनकर बिहार रोड टैक्स पेमेंट के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

सारांश – ऑनलाइन बिहार रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें ?

दोस्तों ऊपर के पोस्ट में बिहार रोड टैक्स पेमेंट या भुगतान (Online Road tax Bihar) करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। बिहार में कमर्शियल व्हीकल (4 wheelers) का ऑनलाइन पेमेंट आधिकारिक पोर्टल (parivahan.gov.in road tax) के माध्यम से कैसे करें इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है।

इसके अलावा Bihar Road Tax Online Pay Status Check करने की प्रक्रिया को भी बताया गया है कि आपके द्वारा किये गए रोड टैक्स का भुगतान हुआ है या नहीं। मैं आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा दिए गए सभी जानकारियां समझ में आ गयी है।

FAQ –

1. बिहार में रोड टैक्स का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?

बिहार रोड टैक्स का भुगतान परिवहन विभाग द्वारा दिए गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। आधिकारिक पोर्टल – vahan.parivahan.gov.in

2. बिहार रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?

आप आधिकारिक पोर्टल पर Transaction ID/Payment ID/Bank Ref./Registration No/Grn No. के माध्यम से अपना रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment