Delhi Jal Board Water / Pani Bill Online Download:- दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। पानी का बिल डाउनलोड करने के लिए नागरिकों के पास KNO नंबर होना जरूरी है।
दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नागरिक घर बैठे पानी का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। साथ ही पानी का बिल ऑनलाइन चेक करने के बाद ऑनलाइन माध्यम द्वारा भुगतान (Bill Payment) भी कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश दिल्ली बोर्ड द्वारा आपके पानी का बिल नहीं भेजा गया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन दिल्ली पानी का बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में डिटेल में साझा करेंगे क्या दिल्ली जल बोर्ड बिल ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contents
दिल्ली जेल बोर्ड पोर्टल पर पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
ऑनलाइन दिल्ली जल बोर्ड पानी बिल डाउनलोड करने के लिए दिल्ली के निवासियों को निम्नलिखित प्रक्रियाओं को स्टेप by स्टेप तरीके से फॉलो करना होगा। ध्यान रहे आप KNO नंबर साथ रखें।
स्टेप 1:– सर्वप्रथम दिल्ली जल बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ऑनलाइन माध्यम द्वारा Delhi Jal board Pani Bill Download करने के लिए सरकार द्धारा संचालित किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।
स्टेप 2:– View/ Print latest bill विकल्प को चुनें l
आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद नागरिकों को दिल्ली पानी का बिल ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए View/ Print latest bill ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। चित्र में देखें।
स्टेप 3:– KNO नंबर को डालें।
दिल्ली जल बोर्ड ऑनलाइन बिल देखने और बिल पेमेंट हेतु Please Enter Your KNO विकल्प में जाकर KNO नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद कैपचा कोड भरकर view bill पर क्लिक करना होगा।
यदि आपको पिछले महीने का पानी का बिल ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करना है तो इसी पेज पर लिखे view balance and last receipt विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4:– दिल्ली जल बोर्ड बिल ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड करें।
अब आपके सामने दिल्ली पानी बिल का सभी डिटेल खुलकर आ जाएगा। नागरिक यहां से दिल्ली पानी बिल Current Bill, Due Date, New KNO आदि जानकारी देख सकते हैं।
नीचे दिए दिए पीडीएफ इमेज पर क्लिक करके दिल्ली जल बोर्ड पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से दिल्ली जल बोर्ड पानी का बिल ऑनलाइन बैलेंस देखने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
सारांश
दिल्ली जल बोर्ड पानी का बिल डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल वेबसाइट djb.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद View/ Print latest bill विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद KNO नंबर को भरकर बिजली बिल देख सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
दिल्ली में राशन कार्ड कैसे चेक करें | राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई |
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक दिल्ली | दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें |
FAQ – दिल्ली जल बोर्ड / पानी बिल से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
आधिकारिक वेबसाइट – Delhi Jal board Pani Bill Download from djb.gov.in
दिल्ली जल बोर्ड बिल को चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल djb.gov.in पर जाकर KNO Number को डालकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
यदि आपका पानी का बिल दिल्ली जल बोर्ड द्वारा नहीं भेजा गया है तो आप ऑनलाइन डुप्लीकेट दिल्ली पानी का बिल डाउनलोड कर सकते हैं। डुप्लीकेट दिल्ली पानी का बिल डाउनलोड करने के लिए djb.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
ऑफिसियल वेबसाइट djb.gov.in पर जाने के बाद नागरिक को अपने KNO नंबर का प्रयोग कर के पानी का बिल कितना आया है ऑनलाइन देख सकते हैं।