[2024] मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पात्रता, राशि

Mukhyamantri Rajshri Yojana Application Form:- राजस्थान सरकार समय-समय पर बेटियों को आर्थिक सहायता देने के लिए और समाज में उनकी स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू करते रहती हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए एक नई योजना Mukhyamantri Rajshri Yojana शुरू की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान के सभी माता-पिता एवं बहाने Mukhyamantri Rajshri Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं। तो आइये इस लेख में हम इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है? (Mukhyamantri Rajshri Yojana kya hai)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 से राजस्थान में शुरू की गई थी। यह योजना 2016 से लेकर अभी तक चली आ रही है, जो की बेटियों के समग्र विकास और समाज में उनकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत राजस्थान की मूल निवासी बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक कुल ₹50000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जो भी पत्र बेटियां हैं, उन्हें कुल 6 किस्तों में यह राशि प्रदान की जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा समाज में बालिकाओं के प्रति सोच सुधारने के लिए और बालिकाओं के शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। इसके माध्यम से राजस्थान की बालिकाओं को खुद अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही राजस्थान के नागरिक बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए भी प्रेरित होंगे।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किस्त | Mukhyamantri Rajshri Yojana Amount

जैसा कि हमने जाना इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को 6 किस्तों में पूरी राशि प्रदान करेगी। इसका विवरण हमने नीचे दिया है।

1. Rajasthan Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत प्रसव के बाद बालिका की माता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 2500 रुपए की राशि बैंक खाते में दी जाएगी।

2. जब शिशु बालिका की एक वर्ष की उम्र पूरी हो जाती है तो फिर से 2500 रुपए की आर्थिक सहायता की राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

3. राजर्षि योजना की तीसरी किस्त बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी जो की ₹4000 होगी।

4. जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करेगी तो राजश्री योजना की किस्त ₹5000 बैंक खाते में जमा की जाएगी।

5. जब बालिका राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लगी तो फिर से बालिका को 11000 रुपए की राशि दी जाएगी।

6. राजश्री योजना की अंतिम किस्त बालिका को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर दी जाएगी, जो की ₹25000 की होगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य क्या है? Mukhyamantri Rajshri Yojana Main Objectives

राजश्री योजना के तहत मुख्यमंत्री विभिन्न उद्देश्यों पर काम करना चाहती है जो कि इस प्रकार है -:

>> बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना।

>> इस योजना के माध्यम से सरकार बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा स्तर में सुधार करना चाहती है।

>> राजस्थान राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार करना है।

>> राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से बेटियों के बीच आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहती है ताकि वह खुद की पहचान बना सके।

>> यह योजना का अन्य उद्देश्य यह भी है कि राजस्थान में बालिकाओं की मृत्यु दर में कमी होगी और जन्म दर में बढ़ोतरी मिलेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है? Benefits of Mukhyamantri Rajshri Yojana

राजश्री योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं –

  • Mukhyamantri Rajshri Yojana राजस्थान में शुरू करने से बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • बालिकाओं को ₹50000 तक की आर्थिक सहायता मिल सकेगी जिससे कि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सकती हैं।
  • सभी पात्र बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
  • सभी पात्र बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।
  • बालिकाओं के नाम पर जो शुरुआत के दो किस्त होंगे वह माता-पिता के खाते में भेजे जायेंगे। उसके बाद तीसरी किस्त से लेकर अंतिम किस्त बालिका के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • राजस्थान में बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और लिंगानुपात भी बराबर होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता | Eligibility for Mukhyamantri Rajshri Yojana

यह तो हम सभी जानते हैं कि इस योजना के लिए केवल बालिकाएं ही पात्र हैं। लेकिन इसके पात्रता से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।

  • बालिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • बालिकाओं का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है वही इस योजना के लिए पत्र होगी।
  • बालिका एवं उसके माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
  • माता-पिता का अपना एक खाता होना चाहिए। और दो किस्त प्राप्त करने के बाद जब तीसरी किस्त दे होगी तो वह राशि बालिका के खाते में भेजी जाएगी। इसलिए बालिका का खाता कुछ समय बाद खुलवा देना होगा।
  • बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए। साथ ही माता-पिता के पास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया हुआ स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड होना चाहिए।

Chief Minister Rajshree Yojana आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं और इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास प्रमुख दस्तावेज होने आवश्यक है -:

  • बैंक पासबुक की प्रति
  • बालिका एवं माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड की प्रति
  • बालिका का स्कूल में दाखिला प्रमाण पत्र
  • मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड

Mukhymantri Rajshree Yojana से संबंधित कुछ आवश्यक दिशा निर्देश

बहुत सारे माता-पिता का यह प्रश्न है कि उनकी अगली किस्त क्यों नहीं आ पा रही है या फिर इस योजना के लिए आवेदन क्या कैसे करना है, इत्यादि। आप इन दिशा निर्देशों को पढ़कर इन सभी प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। –

  • यदि किसी माता-पिता के पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो वह प्रथम कृष्णा संस्थागत प्रसव के आधार पर प्राप्त कर सकता है। परंतु राजश्री योजना दूसरा किस्त प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड की प्रति या आधार कार्ड की प्रति देनी जरूरी होगी।
  • यदि बालिका का जन्म राज्य के बाहर हुआ है तो वह मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। इसके लिए माता-पिता के पास राजकीय चिकित्सा संस्थान से ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
  • राजश्री योजना की तीसरी किस्त केवल उनही बालिकाओं को मिल पाएगी, जिनके परिवार में केवल दो संतान ही होंगे। यदि परिवार में माता-पिता की तीसरी संतान हो जाती है तो उन्हें तीसरी किस्त से लाभ नहीं मिल सकेगा।
  • द्वितीय किस्त प्राप्त करने के लिए माता-पिता को मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड के अनुसार सभी टीका लगवाना होगा। और इसे ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट भी करवाना होगा।
  • जिन भी बालिकाओं ने प्रथम किस्त प्राप्त की है, उन्हें समेकित बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ना होगा।
  • जब बालिका का प्रवेश कक्षा एक में करवा दिया जाता है तो माता-पिता को बालिका के प्रवेश से संबंधित सभी दस्तावेजों को फिर से ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करवाना होगा। उसके बाद ही अगली किस्त आएगी।
  • बालिका को अगली किस्त प्राप्त करने के लिए सरकारी विद्यालय में ही प्रवेश लेना होगा। या फिर ऐसे शिक्षण संस्थाएं, जो राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती हो।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रसव के बाद माता-पिता या किसी भी अभिभावक को जन्म के समय ही एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान कर दिया जाएगा। और इसी के आधार पर राजश्री योजना का लाभ माता-पिता एवं बालिका प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए अप्लाई कैसे करें? (Mukhyamantri Rajshri Yojana apply kaise kare?)

अगर माता-पिता मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऑफलाइन ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ही इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।

Mukhyamantri Rajshree Yojana Online Apply नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको अटल सेवा केंद्र या ई मित्र संस्था पर ही एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको पूरी तरीके से भरना है। फॉर्म भरने के बाद आपका आवेदन सबमिट किया जाएगा और आपको एक Reference Number भी दिया जाएगा।

इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आपको बच्चों के जन्म के दौरान यूनिक आईडी दी जाएगी। ध्यान रहे की माता-पिता बच्चों के जन्म से पहले ही इस योजना में आवेदन कर ले।

FAQ’sMukhyamantri Rajshree Yojana Online Apply

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी राशि मिलती है?

Ans- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिकाओं को ₹50000 तक की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।

Q. राजश्री योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?

Ans- राजश्री योजना का लाभ वे सभी लोग ले सकते हैं, जिन बालिका का जन्म एक 1 जून 2016 को या इसके बाद हुआ हो।

Q. राजश्री योजना की पहली किस्त कितने की आती है?

Ans- राजश्री योजना की पहली किस्त ₹2500 आती है।

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने राजस्थान में चलाई जा रही Mukhyamantri Rajshri Yojana के आवेदन और राशि के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप राजश्री योजना से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

 राजस्थान संपर्क पोर्टल क्या है : शिकायत पंजीकरण

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें

राजस्थान आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन से करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment