क्या आप उत्तर प्रदेश के एक छात्र हैं, जो आप यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को एक स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर पाते हैं।
लेकिन कई छात्र ये नहीं जानते हैं कि यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें या स्टेटस चेक करने के क्या steps है?
इसीलिए आज का यह लेख हम उत्तर प्रदेश छात्रों के लिए लेकर आए हैं जो जाना चाहते हैं कि यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें (Direct Link UP Scholarship Status)? इस लेख में हम यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस रिन्यूअल से संबंधित भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची उत्तर प्रदेश | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक |
ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत कैसे और कहाँ करें | उत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन |
Contents
- 1 UP Scholarship Program क्या है एवं ऑनलाइन स्थिति कैसे चेक करें?
- 2 UP Scholarship Status Program – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश
- 3 यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें– scholarship.up.nic.in Status
- 4 यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट के द्वारा UP Scholarship Status चेक करें
- 5 PFMS Portal द्वारा स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें –
- 6 यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के डायरेक्ट लिंक
- 7 यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?
- 8 FAQ’s –
- 9 निष्कर्ष –
UP Scholarship Program क्या है एवं ऑनलाइन स्थिति कैसे चेक करें?
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस के बारे में जाने से पहले हम एक बार उत्तर प्रदेश के छात्रवृत्ति प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों स्नातक छात्रों, स्नातकोत्तर छात्रों और P.hD. जैसे विभिन्न स्तरों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
यूपी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 3 तरह के छात्रवृत्ति या उपलब्ध कराती है, जिसमें Pre Matric Scholarship, Post-matric Intermediate Scholarship, Post-matric (Other than Intermediate) Scholarship शामिल है।
Pre-Matric Scholarship के अंतर्गत कक्षा 9वी से 10 वीं में पढ़ने वाले छात्रों को 150 प्रति माह से लेकर ₹750 प्रति माह तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
Post-matric Intermediate Scholarship में 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को ₹230 से लेकर 1200 रुपए प्रतिमाह तक की छात्रवृत्ति राशि छात्रों को दी जाती है।
इसके अलावा Post-matric (Other than Intermediate) Scholarship के अंतर्गत ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी करने वाले छात्रों को ₹820 प्रति माह तक की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।
UP Scholarship Status Program – छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश
योजना का नाम | ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली उत्तर प्रदेश |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना | उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022-23 |
छात्रवृत्ति का लाभ | आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है |
छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 18 मई 2022 |
छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि | 26 दिसंबर 2022 |
यूपी छात्रवृत्ति सुधार तिथि | 19 जनवरी 2023 |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें | यहाँ क्लिक करें |
यूपी स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें | यहाँ क्लिक करें |
यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
वर्ष | 2022-23 |
यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें– scholarship.up.nic.in Status
UP Scholarship Status Check करने का कई तरीका हो सकता है। जैसे आप PFMS वेबसाइट पर जाकर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं या फिर आप UP Scholarship official website पर जाकर scholarship.up.gov.in पोर्टल पर registration किये हैं वो आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
तो आइए हम उन सभी तरीकों के माध्यम से UP Scholarship Status 2023-24 विस्तारपूर्वक चेक करते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट के द्वारा UP Scholarship Status चेक करें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को चेक करने के लिए स्कॉलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध कराती है जिसके माध्यम से आप अपना स्कालरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
>> उत्तर प्रदेश छात्रवृति स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप UP.gov.in Scholarship वेबसाइट पर चले जाएं। Scholarship.gov.in
>> अब आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप Student वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration, Fresh Login, Renewal Login का विकल्प आएगा।
>> अब यहां पर आपको Fresh Login या Renewal Login में से किसी एक विकल्प को चुनना है। यदि आप ऐसे स्टूडेंट है, जिन्होंने अपना पहला UP Scholarship Registration करवाया है, तो वह Fresh Login पर क्लिक करेंगे।
>> अगर आप वह Student है, जो Second year के छात्र हैं और आपने यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस देखने के लिए दूसरे वर्ष के लिए Scholarship Registration को Renewal करवाया है तो आप Renewal Login पर क्लिक करेंगे। तो यहां पर हम उदाहरण के लिए Renewal Login के विकल्प को क्लिक करेंगे।
>> Renewal Login के विकल्प पर आते ही आपके सामने और सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जैसे – Pre-Matric Student, Intermediate Student, Post Matric इत्यादि।
>> तो अगर आप कक्षा 9 या 10 के छात्र हैं तो Pre Matric Student Login पर क्लिक करें। अगर आप कक्षा 11 वीं या 12 वीं के छात्र हैं तो Intermediate Student Login पर क्लिक करें। वहीं अगर आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो Post Matric वाले विकल्प पर क्लिक करें और छात्रवृत्ति का स्टेटस देखें।
>> तब उदाहरण के लिए, हम यहां पर Pre Matric Student Login पर क्लिक करेंगे।
>> क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश में अध्यनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क आपूर्ति 2023-24 का पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर छात्रों को मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप की स्थिति चेक करने के लिए कुछ डिटेल भरना होगा।
>> अब यहां पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन संख्या भरना है जो कि सत्र 2021-22 में आपने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया होगा तो आपको वही रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी होगी। उसके बाद आप अपना Date of Birth भरे। अब उसके बाद आप अपना पासवर्ड डालें।
>> आपने जिस भी Cafe के माध्यम से या जिस भी व्यक्ति के माध्यम से यह स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन करवाया था तो आप उनसे रजिस्ट्रेशन के बाद अपना पासवर्ड जरूर मांग ले क्योंकि यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने में पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।
>> लेकिन अगर फिर भी आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप भेज कोई Scroll करके थोड़ा नीचे आया और यहां पर आपको Forgot Password का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपना एक नया पासवर्ड बना सकते हैं।
>> पासवर्ड डालने के बाद आप Captcha Code डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें। Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप को सबसे ऊपर दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है। अब आप चेक Current Status के विकल्प पर क्लिक करें।
>> सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका UP Scholarship Status 2023-24 निकल कर आ जाएगा जहां पर आप देख सकते हैं कि आपका Status क्या Show कर रहा है और आपको कब तक Scholarship मिल जाएगी। यहां से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी स्कॉलरशिप बैंक में ट्रांसफर कर दी गई है या नहीं।
>> तो इस प्रकार आप UP Scholarship Update Status, renewal आसानी से चेक कर सकते हैं।
PFMS Portal द्वारा स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें –
Scholarship.up.nic.in 2022-23 status check pfms:- PFMS एक ऐसी सुविधा है, जो छात्रों के बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर करती है। PFMS पोर्टल को NCPI कंट्रोल करती है। तो आप PFMS के पोर्टल पर जाकर भी अपना Scholarship Status Update Check कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप UP Scholarship status Check by bank account करना चाहते हैं तो PFMS Portal आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
>> सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके PFMS पोर्टल पर आ जाएं। PFMS.nic.in
>> इस पोर्टल पर आने के बाद अब पेज को थोड़ा Scroll करें और Know You Payments के बटन पर क्लिक करें।
>> क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment By Account Number का पेज ओपन होकर आ जाएगा।
>> अब इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना Bank Name डालना है। ध्यान रहे कि आप उसी बैंक का नाम डालें जो आपने Scholarship Registration के समय दिया था। अब आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालें और दोबारा से अपना अकाउंट नंबर कंफर्म करें।
>> इसके बाद आप Word Verification वाले ऑप्शन में ऊपर दिया गया Captcha Code भरें। अब आप Send OTP On Registered Mobile Number पर क्लिक करें।
>> इस पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाता है और वह OTP Verify होते ही आपका UP Scholarship Status आपके सामने खुलकर आ जाता है।
तो कुछ इस तरह से आप PFMS वेबसाइट द्वारा भी अपना Scholarship Update Status Check 2023-2024 कर सकते हैं। आप इन दोनों ही प्रक्रियाओं में से किसी भी प्रक्रिया को अपनाकर अपना Uttar Pradesh Scholarship Status चेक कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के डायरेक्ट लिंक
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्थिति की जांच करने के लिए सभी कक्षाओं के लिंक प्रदान किए हैं। आप चाहे तो Direct Link पर क्लिक करके अपना सभी डिटेल्स डालें और स्टेटस चेक करें।
Scholarship Scheme | Direct Link |
Pre-matric (Renewal Student) | Check Here |
Post matric Intermediate (Fresh Student) | Check Here |
Pre matric (Renewal Student) | Check Here |
Post matric Intermediate (Renewal Student) | Check Here |
Post matric Other than Inter (Fresh Student) | Check Here |
Post matric Other than Inter (Renewal Student) | Check Here |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?
अगर आपको उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है क्या आपको किसी तरह की जानकारी की आवश्यकता है तो आप यूपी स्कॉलरशिप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। और यहां से आपकी समस्या का समाधान आसानी से हो जाएगा।
- 18001805131
- 18001805229
FAQ’s –
Q. मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?
Ans- आप मोबाइल से स्कॉलरशिप अगर चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले स्कॉलरशिप चेक करने की वेबसाइट पर चले जाएं और वहां पर उन सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें जो कि इस लेख में बताई गई है।
यहां पर केवल आपको यह ध्यान रखना होगा कि स्कालरशिप स्टेटस चेक करते समय आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में Desktop Mode On कर ले।
Q. स्कॉलरशिप आधार कार्ड से कैसे चेक करें?
Ans- अगर आप उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप इसे आधार कार्ड द्वारा चेक नहीं कर सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
Q. यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2023 क्या है?
Ans- यूपी स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 थी। अब आप छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं लेकिन अब आप स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
Q. यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म स्टेटस रिजेक्ट दिखे तो क्या करें?
Ans- अगर आप यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म स्टेटस चेक कर रहे हैं और उसमें रिजेक्ट आ रहा है तो इसका अर्थ यह है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है।
आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर समाज कल्याण विभाग में ले जाना है और वहां पर अपने डिटेल्स को अपडेट कराना होगा। क्योंकि ऐसा तभी होता है जब आपके द्वारा दी गई जानकारियां मिसमैच हो रही हूं।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस विषय से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
My name is Riya main 11 class mein padhte ho