New Ration card list UP 2024 ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के वे सभी नागरिक जिन्होंने यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है, वे लोग अपना नाम खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किये गए राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश में आसानी से देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी के सभी 75 जिलों की राशन कार्ड की पूरी लिस्ट  fcs.up.gov.in आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया है. इस पोर्टल पर यूपी के दोनों क्षेत्रों शहरी राशन कार्ड सूची तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (up) को क्रमबद्ध तरीके से जारी किया गया है. अतः राज्य के सभी एपीएल तथा बीपीएल राशन कार्ड धारक यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को अब डिजिटल माध्यम से साझा किया जा रहा है. किन्तु ऐसे बहुत से नागरिक है जिन्हें ऑनलाइन राशन कार्ड की सूची में अपना नाम चेक देखने में दिक्कत होती है.

अतः इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्राम पंचायत की नई राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित जानकारियों को साझा करेंगे. जैसे की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, अन्त्योदय राशन कार्ड की नई लिस्ट मेंअपना नाम कैसे देखें? ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) में अपना नाम कैसे खोजें ? ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड की पूरी लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे?

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप कैसे देखेंउत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें 
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक पीएम ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

UP Ration Card List APL/BPL New List : हाइलाइट्स

विषय राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश
सरकार यूपी सरकार 
विभागउo प्र o खाद्य और सुरक्षा विभाग ( nfsa.up.gov.in ration card)
लाभार्थी उत्तरप्रदेश  के मूल निवासी 
उद्देश्य  उत्तरप्रदेश खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची online चेक करें 
राशन कार्ड खोजें UPऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड सूची में अपना नाम खोजे 
आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in

UP GRAM PANCHAYAT RATION CARD LIST ONLINE CHECK

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड धारकों की नवीन सूची प्रत्येक वर्ष खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है. अतः उत्तर प्रदेश के जो  भी नागरिक एपीएल (APL), बीपीएल (BPL) और अंत्योदय (AAY) राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से APL, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

यूपी खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की नई सूची यूपी राशन कार्ड लिस्ट को क्रमबद्ध तरीके से जारी किया गया है. अतः राज्य के जिन नागरिकों का नाम राशन कार्ड जिलेवार/ ब्लॉकवार/ पंचायतवार सूची में है वें लोग ऑनलाइन माध्यम से यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना खोज या निकाल सकते है.

UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना तथा अपने परिवार का नाम निकालने की प्रक्रिया काफी सरल है. शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

UP जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची कैसे चेक करें

UP Ration Card List ऑनलाइन चेक @fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड लिस्ट/सूची में अपना नाम कैसे देखें :- यूपी के नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड की सूची उप खाद्य वेब पोर्टल पर अलग – अलग साझा किया गया है. अतः आगे की लेख में शहरी राशन कार्ड सूची तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP में अपना नाम कैसे खोजे, प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. उत्तर प्रदेश राशन की सूची में अपना नाम चेक करने हेतु प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े.

उत्तर प्रदेश के शहरी/नगरीय क्षेत्र राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

1. शहरी या नगरीय क्षेत्र में राशन कार्ड खोजें UP

शहरी या नगरीय क्षेत्र की राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश (up) 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें, नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.

चरण 1:- fcs.up.gov.in आधिकारिक पोर्टल को ब्राउज़र में खोले.

राशन कार्ड योजना के तहत Rashan card new list 2022 में अपना नाम देखने के  लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट यूपी फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट (https://fcs.up.gov.in/) पर जाना होगा.

♦ चरण 2:- होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करे.

up ration card list 2021 APL/BPL
GRAM-PANCHAYAT-RATION-CARD-LIST-UTTAR-PRADESH

 वेबसाइट के खुलने के बाद दांयी तरफ राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे दिए गए image में है. इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पर भी क्लीक कर सकते हैं.

♦ चरण 3:- अपने जिले को चुने.

उसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी 75 ज़िलों का नाम खुल के आ जायेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में अपने जिलें का चुनाव (click) करें.

up ration card list (rashan card list) 2021 check online

♦ चरण 4:- नगरीय क्षेत्र में अपने टाउन को सेलेक्ट करे.

➣  जिला को चयन (click) करने के बाद आपके सामने आपके जिले के नगरीय क्षेत्र /ग्रामीण क्षेत्र का लिस्ट खुल कर जायेगा. उसके बाद आपको अपने नगरीय क्षेत्र का चयन करना होगा.

up ration card list, राशन कार्ड सूची (rashan card list) 2021 check online

♦ चरण 5:- अपने राशन कार्ड डीलर/दुकानदार का नाम को सेलेक्ट करे.

नगरीय क्षेत्र को चयन करने के बाद आपको पेज में राशन कार्ड डीलर/दुकानदार का नाम (सांख्यिकी दुकान वार) राशन कार्ड की नवीन सूची में दिखाई देगा.

up ration card list village wise

♦ चरण 6:- डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे 

उसके बाद दुकानदार का नाम के सामने पंक्ति पर पात्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय राशन कार्ड सूची का विकल्प दिखेगा. उसके ठीक निचे राशन कार्ड  संख्या दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा.

♦ चरण 7:- अपना राशन कार्ड डिटेल देखे.

उसके बाद पूरी राशन कार्ड सूची में धारकों का नाम खुल के आ जाएगी. फिर आपको अपना नाम खोजना होगा जिसके बाद राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार शहरी नागरिक अपना नाम यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर के प्रिंटआउट या डाउनलोड कर सकते हैं.

2. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023?

(Gram panchayat ration card list online check)

ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट UP में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो करें.

यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची अपना नाम देखने लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा.

अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा.

एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की उत्तर प्रदेश के सभी जिलो की सूची होगी. इस पेज पर आपको अपने ज़िले का चयन करना होगा.

ज़िले का चुनाव करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के दो विकल्प दिखाई देंगे. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (उप) देखने के लिए आपको ग्रामीण क्षेत्र को चुनना होगा. 

geram-panchayat-up-ration-card-list-2021-check-online

ग्रामीण क्षेत्र में आपको अपने ब्लॉक का चुनाव करना होगा जैसा की ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है. ब्लॉक का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलेगा जिसमे की आपके ब्लॉक के ग्राम पंचायत के सभी दुकानदारो के नाम का लिस्ट होगा.

➢ अब आपको अपने ग्राम पंचायत एरिया के दुकानदार के नाम का चयन करना होगा. दुकानदार के नाम के सामने पात्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय राशन कार्ड की संख्या की सूची दिखेगी. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट 2022 और अंत्योदय लिस्ट में नाम चेक करने करने के लिए दिए गए दोनों विकल्पों में से अपना विकल्प चुनना होगा.

अब आपको राशन कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने Gram panchayat rashan card list आ जाएगी जिसमे की धारको का नाम लिखा होगा.

इसके बाद आपको धारकों के नाम के पंक्ति में डिजीटाईज्ड राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आप अपने नया राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देख पाएंगे.

यूपी राशन कार्ड एन.एफ.एस.ए. पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें? 

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची अथवा नई राशन कार्ड यूपी लिस्ट में अपना नाम तथा पूरा विवरण, NFSA पात्रता सूची (NFSA BENEFICIARY LIST) विकल्प के जरिये भी देखा जा सकता है. 

उत्तरप्रदेश नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम राशन कार्ड संख्या अथवा मुखिया का नाम भरकर पूरा डिटेल जान सकते है. अगर आपका नाम शहरी राशन कार्ड सूची अथवा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची up में होगा तो राशन कार्ड संख्या अथवा मुखिया के नाम से आसानी से राशन कार्ड डिटेल ऑनलाइन निकाल सकते है. UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम दो तरीको से खोज सकते है.

➢ चरण 1:- सर्वप्रथम आपको UP खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाना होगा.

चरण 2:- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर नीचे बांयी ओर एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा.

nfsa up ration card list 2021

➢ चरण 3:- यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेंगे —

 1. राशन कार्ड संख्या से                         

→  2. राशन कार्ड अन्य विवरण से 

1. राशन कार्ड संख्या से:- यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम राशन कार्ड संख्या से खोजें.

अगर आप राशन कार्ड संख्या को चयनित करते हैं तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. इसमे आपको अपना राशन कार्ड संख्या तथा कैप्चा कोड भर के खोंजे पर क्लिक करना होगा.

up nfsa ration card list 2021

2. राशन कार्ड अन्य विवरण से:- उत्तरप्रदेश राशन कार्ड नाम से खोजें

अगर आप मुखिया के नाम, क्षेत्र, कार्ड का प्रकार आदि देना चाहते हैं तो राशन कार्ड अन्य विवरण को चयनित करें. सभी डिटेल भरने के बाद कैप्चा कोड को भरें तथा खोजें पर क्लिक कर दें.

nfsa ration card online apply up

इस प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची में अपना नाम तथा परिवार के नाम देख सकते  हैं.

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें 

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है, और राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम देख सकते है. यूपी के राशन कार्ड जिलेवार लिस्ट नीचे दी गयी है. इसमे दिए गए उत्तरप्रदेश जिला राशन कार्ड लिस्ट में अपने ज़िले पर क्लिक कर के शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची | एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची 

  संत कबीर नगर क्लिक  आगरा क्लिक  
  संत रविदासनगर क्लिक  अलीगढ क्लिक
  शाहजहानपुर क्लिक  अम्बेडकर नगर क्लिक
  शामली क्लिक अमेठी  क्लिक
  श्रावस्ती क्लिकअमरोहा क्लिक
  सिद्धार्थनगर क्लिक औरैया  क्लिक
  सीतापुर क्लिक अयोध्या क्लिक
  सोनभद्र क्लिक आजमगढ़  क्लिक
  संभल क्लिक  बाघपत क्लिक
  सहारनपुर क्लिक  बहराईच क्लिक
  रामपुर क्लिक  बालियाँ क्लिक
  रायबरेली  क्लिक  बलरामपुर क्लिक
  प्रयागराज क्लिक  बाँदा क्लिक
  प्रतापगढ़ क्लिक  बाराबंकी क्लिक
  पीलीभीत क्लिक  बरेली क्लिक
  मुज्जफरनगर क्लिक  बस्ती क्लिक
  मुरादाबाद क्लिक  बिजनौर क्लिक
  मिर्ज़ापुर क्लिक  बदायूं क्लिक
 मेरठ  क्लिक  बुलंदशहर क्लिक
  मऊ क्लिक  चंदौली क्लिक
  मथुरा क्लिक  चित्रकूट क्लिक
  मैनपुरी क्लिक  देवरिया क्लिक
  महाराजगंज क्लिक  एटा क्लिक
  महोबा क्लिक  इटावा क्लिक
  लखनऊ क्लिक  फर्रुखाबाद क्लिक
  ललितपुर क्लिक  फ़तेहपुर क्लिक
  कुशीनगर क्लिक  फिरोजाबाद क्लिक
  खेरी क्लिक  गौतमबुद्ध नगर क्लिक
 कौशाम्बी  क्लिक  गाज़ियाबाद क्लिक
 कासगंज  क्लिक  गाजीपुर क्लिक
  कानपुर नगर क्लिक  गोंडा क्लिक
कानपुर देहात क्लिक  गोरखपुर क्लिक
कन्नौज क्लिक  हमीरपुर क्लिक
झाँसी  क्लिक  हापुड़ क्लिक
जौनपुर  क्लिक  हरदोई क्लिक
जालौन क्लिक  हाथरस क्लिक
  सुल्तानपुर क्लिक    उन्नाव क्लिक
बनारस क्लिक 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश (up) ऑनलाइन चेक कैसे करें 

मुझे आशा है कि इस लेख में UP rashan card list से जुड़ी दी गयी सभी जानकारियां आपके लिए मददगार साबित होगी. इसमे राशन कार्ड की फुल लिस्ट UP कैसे ढूंढे, राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) तथा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें आदि प्रक्रियावों सरल तरीके से बताया गया है. फिर भी उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट या यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा कोई भी सवाल है वो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQ’s

1.) उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची कैसे पता करें ?

उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड सूचि प्राप्त करने हेतु यूपी फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर होगा. उसके बाद राशन कार्ड की पात्रता सूचि पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने 75 जिलों की सूचि ऑनलाइन देख सकते है.

2.) उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?

घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।, वैध मोबाइल नंबर , बैंक पासबुक की फोटोकॉपी। , पिछले महीने के बिजली बिल , पानी का बिल , पैन कार्ड की फोटोकॉपी , आय प्रमाण पत्र , वोटर ID , गैस कनेक्शन बिल , पासपोर्ट साइज़ फोटो 

3.) उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

UP Rashan Cardके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के आपको आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. पूर्ण विवरण के लिए क्लिक करें.

4.) उत्तर प्रदेश पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट एवं अन्त्योदय लिस्ट कैसे चेक करें ?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल जायें fcs.up.gov.in >> NFSA पात्रता सूची चुने >> ग्रामीण या शहरी क्षेत्र को चुने >> दुकानदार का नाम चुने >> पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशन कार्ड लिस्ट चुने >> राशन कार्ड संख्या क्लिक करें.

5.) राशन कार्ड नंबर द्वारा यूपी राशन कार्ड कैसे खोजें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करें >> राशन कार्ड संख्या चुने >> अपना राशन कार्ड संख्या भरें >> कैप्चा कोड डालें >> खोजें पर क्लिक करें >> राशन कार्ड का पूरा विवरण परिवार के सदस्यों के नाम के साथ देखें.

6.) उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्प लाइन नंबर – 1967 या 18001800150

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment