यूएएन नंबर से पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?

जो भी कर्मचारी एक कंपनी में काम करते हैं, तो उनका एक पीएफ अकाउंट भी होता है और समय-समय पर अपने पीएफ अकाउंट को चेक करते रहना भी जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कर्मचारियों को पीएफ अकाउंट खोलने के बाद एक UAN Number दिया जाता है, जिसके माध्यम से वे अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक कर्मचारी हैं और नहीं जानते कि यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें तो आज के इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कर्मचारी यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें ? साथ ही हम अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आप अपने UAN Number का इस्तेमाल करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो आइए लेख को शुरू करें।

घर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करेंउमंग एप्प से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेपीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें

UAN Number क्या होता है?

UAN Number से PF Account balance Check करने के तरीके के बारे में जानने से पहले आइए यह समझ लेते हैं कि UAN Number क्या होता है। UAN को हम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account number) के नाम से जानते हैं। यह एक Unique Identification Number होता है, जो कि 12 डिजिट का होता है। यह UAN नंबर EPF Scheme में Contribute करने वाले सभी कर्मचारियों को दिया जाता है।

यह एक परमानेंट अकाउंट नंबर के रूप में कार्य करता है जिससे हम बदल नहीं सकते हैं और एक पीएफ अकाउंट के लिए एक कर्मचारी के पास केवल एक ही हुए नंबर हमेशा के लिए होता है।

भले ही वह कर्मचारी दूसरी जॉब ही क्यों ना बदल ले। UAN Number कर्मचारियों को उनके पीएफ अकाउंट की विवरण और अकाउंट बैलेंस चेक करने से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करता है।

यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

UAN नंबर से पीएफ खाता बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके हैं। अगर आपको अपने मोबाइल से पीएफ बैलेंस चेक करना है तो आपके पास UAN Number होना बहुत ही जरूरी है। हम यहां पर UAN Number के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक करने के 3 तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे

  • EPFO वेबसाइट के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करना
  • उमंग ऐप के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करना
  • SMS के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक करना

चाहिए इन तीनों तरीकों को एक-एक करके समझते हैं और चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक करते हैं।

EPFO वेबसाइट के द्वारा पीएफ बैलेंस चेक पासबुक

सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए एक EPFO वेबसाइट बनाया गया है यहां से कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 1:- EPFO वेबसाइट पर जाएं

UAN Number Se PF Check Karne हेतु सबसे पहले अपना मोबाइल में ब्राउज़र खोलें और EPFO की अधिकारिक वेबसाइट www.epfoindia.gov.in पर जाए।

स्टेप 2:- UAN Number और पासवर्ड दर्ज करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट ही EPFO की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको UAN Number और पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन दिख रहा होगा।

यहां पर आप अपना UAN Number टाइप करेंगे फिर पासवर्ड डालेंगे और कैप्चा कोड भरकर Sign In पर क्लिक करेंगे।

UAN-Number-Se-PF-Kaise-Check-Kare

स्टेप 3:- पीएफ बैलेंस चेक पासबुक से करें

लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने आपका UAN अकाउंट खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको सबसे ऊपर होम के बगल में View का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।

View के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आप Passbook के विकल्प का चयन करेंगे।

स्टेप 4:- Passbook में लॉगिन करें

Passbook के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको फिर से Sign in करने का विकल्प आएगा जहां पर आप फिर से अपना UAN Number और पासवर्ड दर्ज करेंगे। फिर आप कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 5:- मेंबर आईडी सिलेक्ट करें

लॉगइन होते ही आपका पासबुक आपके सामने खुलकर आ जाएगा जहां पर बैलेंस देखने के लिए आपको आपका member-id Select करना होगा।

अगर आपने तो कंपनी में काम किया है, तो आपको 2 मेंबर आईडी भी देख सकते हैं जिनमें से आप वर्तमान कंपनी के member-id को सिलेक्ट करेंगे।

स्टेप 6:- अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस UAN नंबर से देखें और निकालें

मेंबर आईडी सिलेक्ट करते ही अब आपको View Passbook new yearly पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके PF Balance का सभी डिटेल्स खुलकर आ जाएगा।

वहीं अगर आप अपना Claim Status देखना चाहते हैं या कोई पुराना पासबुक देखना चाहते हैं तो आप View Passbook Old पर क्लिक करें। और Claim Status देखने के लिए View Claim Status पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपना पूरा पीएफ अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे और समझ पाएंगे कि अभी तक आपके EPF अकाउंट में कितना बैलेंस है।

बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें

1. बिना पासवर्ड के मोबाइल में UAN नंबर से पीएफ बैलेंस अकाउंट चेक करने के लिए नागरिक को निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

2. नागरिक को इस दिए गए टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा।

EPFO Toll Free Number : 011-229-01-406

3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करने के लबाड एक Return मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।

4. इस मेसेज में नागरिक के जन्म तिथि, PF यूएएन नंबर, पीएफ कर्मचारी का अंशदान, कंपनी का अंशदान, अंतिम बार हुआ अंशदान, पेंशन अकाउंट का बैलेंस आदि जानकारी होगा।

उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ पासबुक चेक करें

उमंग एप भी एक बेहतरीन तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उमंग एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  • ऐप में डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर एवं लॉगिन करें।
  • अब आप ऐप को ओपन करें और EPFO के ऑप्शन पर जाएं।
  • EPFO के ऑप्शन पर आते ही आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जहां पर आप View Passbook के विकल्प को सिलेक्ट करेंगे।
  • सिलेक्ट करने के बाद अब आप अपना UAN Number डालेंगे और Get OTP पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करते ही आपके UAN Number से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप दर्ज करके लॉगइन करेंगे।

तो इस तरह से आपका PF Passbook खुलकर आ जाएगा जहां पर आप अपना पूरा बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अगर आप अपने UAN Number का पासवर्ड भूल भी गए हैं तो आप बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SMS एवं UAN नंबर द्वारा मोबाइल से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें 2023

1. आप SMS एवं यूएएन नंबर भेज कर भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

2. सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके UAN Number में Registered है।

3. यदि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप सबसे पहले अपना SMS ऐप खोलें और New Message सिलेक्ट करें।

4. अब आपको मैसेज में नीचे दिया गया मैसेज टाइप करना है।

EPFOHO< Space >UAN Number

5. अब आप इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेज देंगे। ध्यान रहे कि यह SMS आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना है।

6. यह मैसेज भेजते ही कुछ मिनट में आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आपके EPF Account के बैलेंस के बारे में जानकारी आपको मिल जाएगी।

7. तो यह भी एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से आप बिना पासवर्ड के UAN Number से PF balance check कर सकते हैं।

अपना पीएफ यूएएन नंबर कैसे एक्टिवेट करें

1. सर्वप्रथम EPFO वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद ‘Our services’ पर जाएं और ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

3. इसके बाद नागरिक को ‘‘Member UAN/Online Services” पर जाना होगा।

4. अब नागरिक को UAN नंबर Activate करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे कि UAN, मोबाइल नंबर और PF यूज़र आईडी इत्यादि।

5. अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।

6. इसके बाद नागरिक ‘Get authorisation PIN’ पर क्लिक करें।

7. इसके बाद नागरिक को ‘I AGREE’ चुनना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करना होगा। अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

FAQ’s –

Q. UAN Number से पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करें?

Ans- UAN Number से पीएफ का बैलेंस आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Q. पीएफ का टोल फ्री नंबर कौन सा है?

Ans. पीएफ का टोल फ्री नंबर 1800118005 है।

Q. बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें कैसे?

Ans- अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप SMS के माध्यम से और उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस लेख में हमने इस विषय पर पूरी जानकारी दी है।

Q. पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड कैसे करें?

Ans- जब आप EPFO वेबसाइट या उमंग ऐप द्वारा अपना पीएफ बैलेंस चेक करते हैं तो आपको डाउनलोड पासबुक का भी ऑप्शन आता है। जिस पर क्लिक करके आप पासबुक को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना कि यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें ? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पीएफ बैलेंस चेक करने के कई तरीकों के बारे में जानकारी मिल पाई होगी। जिनमें से आप किसी भी एक तरीके का उपयोग करके अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे।

यदि आपके कोई अन्य दोस्त भी पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो उन्हें यह लेख जरूर शेयर करें। यदि आपको पीएफ बैलेंस चेक करने या पीएफ अकाउंट से संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment