स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 2024 School leave Application

स्कूल से 2 या 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कैसे लिखें 2024 School leave Application:- जब भी किसी स्कूल के विद्यार्थी का तबीयत खराब होता है, घर पर कोई बीमार है अथवा किसी शादी समारोह या किसी फंक्शन में जाना होता है तो स्कूल में टीचर को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र देना होता है। अब विद्यार्थियों के मन में इस बात का असमंजस बना होता है कि अवकाश या छुट्टी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्कूल के विद्यार्थी अपने टीचर या प्रिंसिपल को 2 या 3 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन हिंदी या इंग्लिश में लिख कर जमा कर सकते हैं। प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय एप्लीकेशन का प्रारूप कैसा होना चाहिए इसकी जानकारी विद्यार्थियों को अवश्य होना चाहिए।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में 2 या 3 दिन की छुट्टी के लिए अपने टीचर या प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन कैसे लिखें, इसकी प्रक्रिया को साझा किया है। छुट्टी अवकाश के लिए लिखे गए प्रार्थना पत्र हिंदी एवं इंग्लिश (School leave Application) दोनों प्रारूपों में साझा किया है। अतः विद्यार्थी अपने अनुसार किसी भी प्रक्रिया को चुनकर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन

स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? School leave Application

जब भी कोई विद्यार्थी स्कूल से 2 या 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते हैं तो एप्लीकेशन में मुख्य वजह को अवश्य लिखें जिससे कि प्रधानाध्यापक को छुट्टी देने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। जैसे कि यदि आप बाहर जा रहे हैं या बीमारी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो प्रार्थना पत्र में इस वजह को स्पष्ट लिखें।

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र को हिंदी या इंग्लिश फॉर्मेट में जमा कर सकते हैं। यदि आप छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र को एक सादे पेपर पर लिखते हैं तो यह काफी अच्छा माना जाता है। हमने यहां पोस्ट में बीमारी के लिए, शादी समारोह के लिए, किसी दूसरे शहर में जाने के लिए छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लेटर को साझा किया है।

आप इस दिए गए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन या आवेदन पत्र के प्रारूप को समझ कर अपने तरीके से स्पष्ट एवं शुद्ध तरीके से लिख सकते हैं।

तबीयत / बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र/ एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल : राम सेवक यादव इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम लिखें)
विवेकानंद रोड, अमृत पुर (अपने स्कूल का पता लिखें)

विषय : अवकाश के लिए आवेदन पत्र (School leave Application)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित कुमार जोगी कक्षा 10 का एक विद्यार्थी हूं। पिछले 2 दिनों से मैं अपनी तबीयत के वजह से काफी असहज महसूस कर रहा हूं, जिससे मेरी पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। मैं अपनी बिगड़ी तबीयत की स्थिति के लिए जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहता हूं, अतः इसके लिए मुझे 2 दिन की अवकाश चाहिए।

मुझे आपसे विनम्र निवेदन है कि आप दिनांक ……. से ……… तक छुट्टी देने का कष्ट करें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

शादी समारोह हेतु स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र / प्रार्थना पत्र / एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल : अवध इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम लिखें)
तानाजी रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपने स्कूल का पता लिखें)

विषय : शादी हेतु स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (School leave Application)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विश्वास कुमार गुप्ता है, और मैं कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं। अगले हफ्ते के 5 तारीख को मेरी बहन की शादी है और शादी समारोह के लिए घर के सभी जरूरी कामों के लिए मुझे उपस्थित होना पड़ेगा। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे शादी के कामों काज को संभालने के लिए स्कूल से 3 दिन के लिए छुट्टी प्रदान करें।

मेरे द्वारा दिए गए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र को शीघ्र स्वीकार कर छुट्टी देने का कष्ट करें। मैं आपका और विद्यालय का सदैव ही आभारी रहूंगा।

आवश्यक क्या जरूरी काम के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल : विवेकानंद इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम लिखें)
शिवाजी रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपने स्कूल का पता लिखें)

विषय : जरूरी काम के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

प्रधानाध्यापक महोदय मेरा नाम विजय कुमार है और मैं कक्षा बारहवीं का विद्यार्थी हूं। मेरे पिताजी हाल ही में शहर में एक नया घर बनवाया है। मेरा पूरा परिवार कल के दिन गृह प्रवेश के लिए जाने वाले हैं। अतः इस आवश्यक काम के लिए मुझे 1 दिन के अवकाश के जरूरत है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मेरे द्वारा इस दिए गए छुट्टी के लिए अवकाश पत्र को स्वीकार करें एवं एक दिन की छुट्टी प्रदान करें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

सारांश– बुखार बीमारी शादी हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र / एप्लीकेशन कैसे लिखें

विद्यार्थियों को स्कूल से छुट्टी या अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र का प्रारूप या फॉर्मेट कैसा है इसको जानना जरूरी है। एप्लीकेशन के फॉर्मेट को जानने के बाद विद्यार्थी हिंदी या इंग्लिश में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख कर जमा कर सकते हैं।

जब भी 2 या 3 दिन की स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं तो इस बाद की अवश्य पुष्टि करें कि आपको किस दिनांक से किस दिनांक तक अवकाश चाहिए। जिससे कि स्कूल टीचर को भी आपके स्कूल सिलेबस को पढ़ाने में ज्यादा दिक्कत ना हो।

मैं आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए हिंदी और इंग्लिश में स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र एप्लीकेशन (School leave Application) कैसे लिखना है, इसकी प्रक्रिया समझ में आ गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment