आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें:- अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने वाहन का आरसी बुक ऑनलाइन चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए अधिकारी पोर्टल (Ministry of Road Transport & Highways Government of India) के माध्यम से कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो करके अपना आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने आरसी बुक का स्टेटस चेक कर डाउनलोड कैसे करें इसकी प्रक्रिया अभी भी बहुत से नागरिकों को पता नहीं है। अतः अपने आरसी बुक के लिए नागरिकों को अपने आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है।
अतः आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि वाहन चालक अपना आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें (RC Book Online Download Kaise Kare)? गाड़ी की आरसी बुक गाड़ी के नंबर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। अतः पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।
ऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करें | गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें |
वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें | वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें |
Contents
गाड़ी का आरसी बुक क्या होता है और कैसे डाउनलोड करें ?
किसी भी गाड़ी (बाइक, मोटरसाइकिल, कार आदि) का आरसी बुक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो कि यह बताता है कि आप की गाड़ी आपके जिले के आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत है या नहीं।
दुघर्टना ग्रस्त गाड़ियों का डिटेल भी आरसी बुक या (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) के माध्यम से यह भी जान सकते हैं की गाड़ी किस जिले का है और गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है।
व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड (RC Book Online Download) परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा बाइक, मोटरसाइकिल, कार का आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।
Registration Certificate (RC) Book Online Download
गाड़ी का आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए Registration Number, Chassis Number, Engine Number का होना आवश्यक है। नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो कर अपना RC BOOK डाउनलोड करें।
1.ऑनलाइन गाड़ी का आरसी बुक को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. अब इसके बाद नागरिक को होम पेज पर ही लिखे Vehicle Registration आप्शन में जाना होगा। इसके बाद नागरिक को गाड़ी का RC BOOK Download करने के लिए MORE के विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब नागरिकों को RC बुक को निकालने के लिए नए पेज पर अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा। राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
4. अब इसके बाद वाहन चालकों को नए पेज पर अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने जिले के RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद निचे दिए गए Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. अब नागरिकों के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पेज पर नागरिक को Download Document के आप्शन पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए गए चित्र में देखें।
6. Download Document विकल्प में जाने के बाद RC Print (Form 23) विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
7. अब वाहन (बाइक, कार, ट्रक) चालकों को आरसी बुक को डाउनलोड करने के लिए नए पेज पर Registration Number, Chassis No., Engine Number को भरना होगा। इसके बाद Verify Details पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद गाड़ी के RC Book Detail खुलकर आ जायेगा।
8. इस प्रकार कोई भी नागरिक अपने मोटर साइकिल, बाइक, कार आदि का RC Check कर व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Parivahan rc download) कर सकते हैं।
डिजी लॉकर द्वारा RC Book Download कैसे करें ऑनलाइन ?
DigiLocker मोबाइल एप्प के द्वारा मोटरसाइकिल की आरसी बुक डाउनलोड (PDF) करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।
1.वाहन चालकों को गाड़ी नंबर से या रजिस्ट्रेशन नंबर से आरसी बुक को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से DigiLocker एप्प को डाउनलोड करना होगा।
2. डाउनलोड करने के बाद एप्प को इनस्टॉल कर लें। Digilocker App में अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाकर लॉग इन कर लें।
3. लॉग इन करने के बाद search बॉक्स में “Registration of Vehicles” लिखकर खोजें।
4. अब इसके बाद नए पेज पर नागरिक को अपना नाम जो आधार कार्ड में है, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संख्या व चेसिस नंबर को भरकर Get document पर क्लिक करना होगा।
5. अब अपना RC बुक को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर जाकर “Issued” के ऑप्शन में जाना होगा।
6. अब Registration of Vehicles (UP 52XC9856) पर क्लिक कर व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vahan RC Download) कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों ऊपर के पोस्ट में आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें (RC Book Download Kaise Kare) इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि परिवहन विभाग के पोर्टल से RC बुक ऑनलाइन निकलें। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन (DigiLocker) से RC बुक को डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया को साझा किया है।
यदि कोई नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा मोटरसाइकिल की आरसी चेक कर डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो अपने गाड़ी का सभी डिटेल को लेकर RTO ऑफिस जाना होगा। वहां के कर्मचारी को सारा डिटेल देकर अपने गाड़ी का RC BOOK download कर सकते हैं।
FAQ –
अपने बाइक, मोटरसाइकिल आदि का आरसी बुक को डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन तरीके को अपना सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in पर जाकर अपना RC बुक डिटेल चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। कैसे डाउनलोड करें इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन चालकों को 7 दिनों के अन्तराल में RC Book मिल जाती है।
नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा Registration Number, Chassis No., Engine Number के मदद से अपने गाड़ी का RC Book को डाउनलोड कर सकते हैं।