पर्सनल लोन कैसे लें या कैसे मिलेगा – आवेदन तरीका, ब्याज दर, पात्रता व शर्तें

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे आम तौर पर कोई भी व्यक्ति अपने बैंक से आसानी से ले सकता है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि मोबाइल से पर्सनल लोन हेतु अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है तो अपने बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अतः दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि पर्सनल लोन कैसे लें या मिलेगा ? साथ ही इस पोस्ट के जरिए यह भी बताएंगे कि पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं शर्तें क्या होती हैं। इसलिए पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें/मिलेगापर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें

पर्सनल लोन क्या है और कैसे लें या मिलेगा ?

पर्सनल लोन व्यक्तिगत ऋण या कर्ज़ के नाम से भी जाना जाता है। पर्सनल लोन वह लोन होता है जब हम किसी बैंक से कर्ज के रूप में लेकर अपने व्यक्तिगत कामों के लिए प्रयोग में लाते हैं। व्यक्तिगत काम जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन खर्च के लिए, यात्रा हेतु अथवा शादी खर्च आदि के लिए।

आज के समय में पर्सनल लोन विभिन्न बैंकों द्वारा आसानी से मिल जाता है। पर्सनल लोन लेने के लिए नागरिकों को बिना कुछ गिरवी रखे ही मिल जाता है। किन्तु नागरिक को लोन लेने से पूर्व पर्सनल लोन की जानकारी होनी आवश्यक है। पर्सनल लोन लेने के लिए नागरिक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज के साथ–साथ सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

पर्सनल लोन लेने हेतु महत्वपूर्ण कारक

नागरिकों को बैंको से पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारकों को समझ लेना आवश्यक है। नीचे बताए गए सभी कारकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • बैंक / लोन संस्थान से ऋण लेने के लिए किसी कंपनी या संस्था में कार्यरत हो। साथ ही आपका मासिक आय अधिक होने पर बैंक से लोन मिलने के आसार अधिक होता है।
  • बैंक लोन कैसे लें या कैसे मिलेगा ये आपके सिविल स्कोर पर भी निर्भर करता है। सिविल स्कोर मतलब की आपका बैंकिंग हिस्ट्री कैसा रहा है।
  • बैंक आपको तभी लोन देगा जब आप का व्यवहार बैंक के साथ अच्छा बना हुआ है। यदि आपने पहले से लोन लिया है वो समय रहते लोन के ब्याज दरों को चुका दिया है तो आपको लोन मिलने के प्रायिक्ता बढ़ जाती है।
  • पर्सनल लोन की ब्याज दरें इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस संस्थान से जुड़े हैं और ऐसी स्थिति में आपको मिलने वाले पर्सनल लोन का अमाउंट घट या बढ़ सकता है।

पर्सनल लोन लेने हेतु आवश्यक योग्यता एवं बैंकों के शर्त

बैंकों या लोन संस्थाओं से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए बैंकों के कुछ आवश्यक शर्तें एवं योग्यताएं हैं। यदि नागरिक इन योग्यताओं और शर्तों को परिपूर्ण करते हैं तो बैंक के माध्यम से लोन लेने के लिए कोई दिक्कत नहीं आएगा।

personal-।oan-kaise-le-online-milega
  • बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए नागरिक किसी संस्था या कंपनी में कार्यरत हो।
  • नागरिक का मासिक आय इतनी हो की बैंक द्वारा लगाए गए ब्याज दरों को चुका सकें।
  • नागरिक का बैंकिंग हिस्ट्री साफ़ सुथरा हो। अर्थात सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक हो।
  • जो व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करते हैं उनका प्रतिवर्ष आय 5 लाख (न्यूनतम) हो।
  • नागरिक जो भी अपना बिज़नेस कर रहे हैं उसमे निरंतरता हो। कम से कम पिछले 2 सालों से मौजूदा बिज़नस में कार्यरत हो।
  • ध्यान रहे पर्सनल लोन देने के लिए अलग-अलग बैंकों के नियम और शर्त अलग-अलग हो सकते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा कि हम जानते हैं पर्सनल लोन लेने के लिए बैंकों के पास कोई चीज़ गिरवी नहीं रखते हैं, अतः हमे बैंकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है जिसके आधार पर ही लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक कर्ता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र – ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • नागरिक का निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी डिटेल
  • खुद का व्यवसाय होने की स्थिति में बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट

पर्सनल लोन कैसे लें या कैसे अप्लाई करें?

आज के समय में यदि आपका का खाता किसी बैंक में है तो बैंक द्वारा ही आपके पास कॉल आ जाता है कि आपको बक द्वारा 4 या 5 लाख तक लोन दिया जा रहा है।

किन्तु अभी असे बहुत सारे व्यक्ति हैं जिनकों नहीं पता है कि Personal Loan Kaise le. निचे हमने पर्सनल लोन लेने के तरीका को साझा किया है।

  • पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
  • व्यक्तिगत लोन आपको आपको मिलेगा या नहीं ये आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।
  • ऑफलाइन माध्यम द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए नागरिक को अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से बात करना होगा।
  • बैंक कर्मचारी द्वारा पर्सनल लोन देने के लिए आपसे जरुरी कागजात लेकर जारी किया जायेगा।
  • नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में नागरिक बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बैंकों द्वारा जारी किए गए मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

बैंकों के नाम एवं पर्सनल लोन के लिए ब्याज़ दर

बैंक का नाम बैंकों द्वारा जारी ब्याज़ दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)10.90% – 15.40%
एचडीएफसी बैंक (HDFC)11.00% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)10.15% – 16.70%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)10.75% से शुरू
बैंक ऑफ बडौदा (BOB)10.60% – 17.95%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया11.15% – 15.25%
ऐक्सिस बैंक10.49% से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)10.10%- 14.60%
इंडियन बैंक9.75% –12.15%
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया10.35% -11.95%
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू
IDBI बैंक11.00% – 15.50%
इंडियन ओवरसीज बैंक 11.90%-12.90%*
यस बैंक10.99% से शुरू
यूको बैंक12.30% – 12.70%
फेडरल बैंक10.49% – 17.99%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.90% – 14.70%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंकशुरुआत 10.49% से
बजाज फिनसर्वशुरूआत 11.00% से
RBL बैंक17.50% – 26.00%
मुथूट फाइनेंस14.00% से 22.00%
सिटीबैंकशुरूआत 10.75% से
टाटा कैपिटलशुरूआत 10.99% से

पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता व शर्तें

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में ये बताया गया है कि पर्सनल लोन कैसे लें या मिलेगा ? साथ ही ये भी बताया गया है कि पर्सनल लोन लेने के लिए किन आवश्यक चीजों पर ध्यान देना है। जैसे कि पर्सनल लोन लेने हेतु लगने वाले दस्तावेज, पात्रता, बैंकों द्वारा लागु किये गए शर्त इत्यादि।

इसके अतिरिक्त कुछ बैंकों द्वारा पर्सनल लोन के लिए लगने वाले ब्याज़ दर की सूची को भी साझा किया गया है। मई आशा करता हूँ की आपको पोस्ट में बताई गयी सभी प्रक्रिया समझ में आ गयी हैं।

पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस चेकबैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन
बकरी पालन के लिए लोन अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment