पासपोर्ट कैसे बनाएं 2023 Passport Ke Liye Apply Kaise Kare:- आजकल लोग अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं चाहे वह अपने ही देश में हो या फिर विदेश में। लेकिन विदेशों में जाने के लिए लोगों को पासपोर्ट की जरूरत होती है और ऐसे में सबसे पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप भी उनमें से एक है जो अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते कि पासपोर्ट कैसे बनाएं (Passport Online Apply)। तो आज का यह लेख आपकी इस में मदद करेगा।
क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं और जाने वाले हैं कि पासपोर्ट कैसे बनाएं (Passport Online Apply) ? साथ ही हम पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन और पासपोर्ट अप्लाई फीस के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।
पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
आधार कार्ड में नाम व पता कैसे सुधारें | मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें |
Contents
- 1 पासपोर्ट क्या है और कैसे बनवाएं? @ passportindia.gov.in
- 2 भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं?
- 3 पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- 4 पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें– Passport Kaise Banaye
- 5 पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर registration करें
- 6 पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन – How to Apply for Passport
- 7 पासपोर्ट बनाने के लिए पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें और Appointment बूक करें
- 8 पासपोर्ट ऑफिस जाएं और पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया को पूरा करें
- 9 पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस (शुल्क)
- 10 FAQ’s- Passport Online Apply Kaise Kare
- 11 निष्कर्ष – पासपोर्ट के लिए ई-फॉर्म (e-form) कैसे डाउनलोड
पासपोर्ट क्या है और कैसे बनवाएं? @ passportindia.gov.in
पासपोर्ट कैसे बनाएं के बारे में जाने से पहले आइए समझते हैं कि पासपोर्ट क्या है। पासपोर्ट सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की पहचान और नागरिकता को प्रमाणित करता है।
यह पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है और एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज के रूप में कार्य करता है। प्रत्येक देश की अपनी पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया होती है लेकिन कुछ ऐसे कदम होते हैं जो समान रहते हैं।
भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं?
भारत में आवेदक की विशिष्ट आवश्यकताओं और परिस्थितियों के आधार पर कई प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। जो कि इस प्रकार है –
डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
डिप्लोमेटिक पासपोर्ट सरकारी अधिकारियों और डिप्लोमेट्स को प्रदान किए जाते हैं। इन पासपोर्ट का कलर मैरून होता है। इसे हम हिंदी में राजनयिक पासपोर्ट कहते हैं।
ऑर्डिनरी पासपोर्ट
ऑर्डिनरी पासपोर्ट सामान्य भारतीय निवासियों को दिया जाता है जिसमें 36 से 60 पेज होते हैं। इन पासपोर्ट के कलर नीला होता है। यह पासपोर्ट सामान्य यात्रा उद्देश्यों के लिए सामान्य भारतीय नागरिकों को जारी किए जाते हैं।
गवर्नमेंट या ऑफिशियल पासपोर्ट
गवर्नमेंट या ऑफिशल पासपोर्ट को अधिकारिक पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह मुख्य रूप से सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है या किसी ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो सरकार के कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं। इस पासपोर्ट का रंग स्लेटी होता है और इसे विदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जन्म प्रमाण के लिए – 10th मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण के लिए – आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ बिजली बिल/ रैशन कार्ड
- बैंक पासबूक
- ईमेल आईडी
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें– Passport Kaise Banaye
Passport Ke Liye Apply Kaise Kare:- दरअसल पासपोर्ट केवल 1 चरणों में ही नहीं बनाया जाता है इसके कई अलग-अलग चरण होते हैं। तो आइए सभी चरणों के माध्यम से समझते हैं कि ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें (Passport Online Apply) और पासपोर्ट कहां बनता है?
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर registration करें
1.पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Passport Seva Online Website
2. अब आप इस वेबसाइट पर पहली बार आ रहे हैं तो आप New User Registration पर क्लिक करेंगे। जो कि आपको होम पेज पर ही दिख जाएगा।
3. अब आपके सामने एक यूजर रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरनी होंगी। जैसे पासपोर्ट ऑफिस का नाम, अपना नाम डेट ऑफ बर्थ इत्यादि।
4. ध्यान रहे कि पासपोर्ट ऑफिस का नाम आप उसे जगह का चयन करें जहां पर आप रहते हैं। और अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ को सही ढंग से सिलेक्ट करें क्योंकि कोई भी गलती बाद में सुधारने के लिए बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
5. लॉगइन आईडी के विकल्प में आपको अपनी एक लॉगइन आईडी बनानी है और पासवर्ड भी बनाना है उसके बाद Captcha भरकर Register पर क्लिक करें।
6. इस तरह आप का पासपोर्ट ऑनलाइन बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो चुका है और आपको यहां पर आपको कहां जाएगा कि आप अपने ईमेल पर जाएं और Account Activate करने के लिंक पर क्लिक करके अपना पासपोर्ट बनाने का अकाउंट एक्टिवेट करें।
7. तो अब आपको मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपना user-id Submit करेंगे। अरे सर आपका अकाउंट Activate हो चुका है।
8. अब आप Click Here to login पर क्लिक करके पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे। आप चाहे तो फिर से पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन वेबसाइट पर आकर इस के होम पेज पर दिए गए Existing User Login पर क्लिक कर सकते हैं। और वहां से वेबसाइट पर लॉगिन हो सकते हैं।
पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन – How to Apply for Passport
1. आपको अगले चरण में अपना ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई (Passport Online Apply) करना है। तो आप लॉग इन करते ही एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इन सभी विकल्पों में से आपको Apply for Fresh Passport के विकल्प पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद अपने पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप Click Here to fill the applicant form online पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट कर लेंगे।
3. अब आपको पस्स्पोत बनवाने हेतु नए पेज पर Passport type Choose करना है। जैसे कि आप नया पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो आप Fresh passport के विकल्प पर क्लिक करेंगे या फिर अगर आपके पास पहले से एक पासपोर्ट है लेकिन वह गुम हो गया है क्या आपको किसी कारण से दोबारा से पासपोर्ट के लिए Apply करना पड़ रहा है तो आप Re-issue of Passport के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
4. अब आप यहां पर Booklet Type में पासपोर्ट में कितने पेज आपको चाहिए उसे आप सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद टाइप ऑफ एप्लीकेशन में आपको Normal Choose कर लेना है।
5. अब Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े। आपके सामने पासपोर्ट Application Details Form खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरनी है। जिससे आप बिल्कुल ध्यान से भरेंगे। सभी जानकारियां भरने के बाद आप I Agree पर क्लिक कर देंगे और Next पर करेंगे।
6. अब आपको यहां पर Family Details का पेज खुल कर आ जाएगा। जहां पर आप अपने परिवार से संबंधित सभी जानकारियां भरेंगे। जैसे- पिता का नाम, माता का नाम, गार्जियन का नाम इत्यादि। फिर आपको Save My Details के बटन पर क्लिक करना है और Next बटन पर क्लिक कर देंगे।
7. अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना Residential Address भरना होगा। यानी कि आप जहां पर रहते हैं आपको उस जगह की पूरी जानकारी देनी होगी। आप यहां पर जो भी Address लिखेंगे वही आपके पासपोर्ट में भी छप कर आएगा इसलिए अपना पूरा पता ध्यान पूर्वक लिखें। सभी जानकारी भरने के बाद आप Save My Details पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करें।
8. Address भरते समय अंत में आपसे पूछा जाएगा Is Permanent Address Available? अगर आपने अभी जो एड्रेस भरा है उसके अलावा भी आपका कोई दूसरा एड्रेस है तो आप Yes पर क्लिक करके दूसरा एड्रेस भी भर सकते हैं। अगर नहीं है तो आप लोग पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
9. Address Details भरने के बाद आपका पासपोर्ट ऑफिस का नाम भी यहां पर बताया जाएगा और एक Pop-Up आएगा जहां पर लिखा होगा कि अब आप अपने दी गई जानकारियों में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं। और आपको OK पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
10. OK पर क्लिक करने के बाद अब आप Emergency Contact के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी इत्यादि सभी चीजें भरेंगे। उसके बाद Save My Details पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करेंगे।
11. अब आप Next पेज पर पहुंच जाएंगे जो कि Identity Certificate and Passport details का होगा। तो यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि अगर आपके पास पहले से ही कोई पासपोर्ट बना हुआ है या फिर आपने पासपोर्ट के लिए Apply किया था जो आपको प्राप्त नहीं हो पाया है। यह सभी जानकारियां पूछे जाएंगे। तो अगर आपके साथ ऐसा हुआ तो आप Yes पर क्लिक करेंगे अन्यथा NO पर क्लिक करके Save My Details पर क्लिक करेंगे और Next बटन पर क्लिक कर देंगे।
12. अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जो कि Other Details का होगा। यहां से आपसे पूछा जाएगा कि आप पर कोई केस तो नहीं चल रहा है या फिर आप के खिलाफ कोई कोर्ट में केस तो दर्ज नहीं है। तो आप यह सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ कर टिक लगाएंगे। और Save My Details के बटन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करेंगे।
13. अब आप Passport Details Verification के पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपकी सभी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। यदि यह सभी जानकारियां सही है तो आप Next बटन पर क्लिक करेंगे।
14. अब आपके सामने self-declaration का पेज खुल कर आएगा। यहां पर आपको अपना प्रूफ ऑफ बर्थ का डॉक्यूमेंट देना होगा। जिसमें आप अपना बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,10 और 12 की मार्कशीट इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
15. अब आपको अपना पता प्रमाण देने के लिए भी यहां एक दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा जिसमें आप आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस/ इलेक्शन फोटो आईडेंटिटी कार्ड, इत्यादि में से कोई भी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
16. I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Save Details पर क्लिक करना है। तो अब आपका पूरा फॉर्म भर चुका है और यहीं पर आपको Submit Form का भी ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करके अपने Passport Application Form को Submit कर देंगे।
17. Submit करते ही आपका Application Reference Number आ जाएगा जिसे आपको पासपोर्ट बनवाने का रेफेरेंस नंबर संभाल कर रखना होगा।
पासपोर्ट बनाने के लिए पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें और Appointment बूक करें
>> अब जब आपने पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन (Passport Online Apply) कर दिया है तो यहां पर आपको 1500 रुपए की पासपोर्ट अप्लाई फीस भी जमा करनी होगी।
>> यहां पर आपके Application Refrence के ठीक नीचे ही Pay and schedule appointment का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
>> इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट करने के कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। जैसे ऑनलाइन पेमेंट और चालान पेमेंट। ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प Choose करके Next पर क्लिक करेंगे।
>> यहां पर आपको पासपोर्ट ऑफिस का Appointment set करना होगा। तो आप Next बटन पर क्लिक करेंगे।
>> अब आपके सामने आपके राज्य के सभी पासपोर्ट ऑफिस का नाम दिखाई दे जाएगा। जिसमें से आप अपने जिले के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का नाम चुन सकते हैं और Captcha भरके Next पर क्लिक कर सकते हैं। यहां पर आपको टाइम भी दिख जाएगा कि कौन से पासपोर्ट ऑफिस में किस दिन का समय खाली है और आप वहां पर किस दिन जा सकते हैं।
>> पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट करने के बाद अब Next बटन पर क्लिक करें। अब आपने पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपने सुविधानुसार किसी एक समय का चयन कर लेंगे। और आपको उसी समय पर पासपोर्ट ऑफिस में जाना होगा। उसके बाद आप Pay and Book Appointment पर क्लिक करेंगे।
>> अब आपको यहां पर पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जहां पर आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग किसी भी विकल्प का चयन करके पेमेंट कर सकते हैं। अब आप Continue पर क्लिक करेंगे और अपना पेमेंट कंफर्म करेंगे।
>> तो अब आपका Appointment यहां पर बुक हो चुका है और पेमेंट भी Successfully done हो चुका है। यहां पर आपका Refrence नंबर भी दिख जाएगा जिसे आप अच्छे से नोट कर लेंगे।
>> अब आपको यहां पर Receipt दिखाई देगी जिससे आप Print application receipt पर क्लिक करके प्रिंट कर लेंगे और सेव कर लेंगे। तो अब इस तरह से आपका पासपोर्ट बनाने का सारा ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा हो चुका है।
पासपोर्ट ऑफिस जाएं और पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया को पूरा करें
>> तो अब आपको यह रिसिप्ट प्रिंट करा लेना है। उसके बाद आपको अपना सभी दस्तावेज का Original Document लेकर जाना है। वहां पर आपके Original Document को स्कैन करके अपलोड किया जाएगा।
>> उसके बाद आपके Original Document आपको वापस कर दिए जाएंगे। यदि सभी डाक्यूमेंट्स सही होते हैं तो आपकी Application Granted कर दी जाती है और उसकी डिजिटल इंफॉर्मेशन आपके थाना को भेज दी जाती है।
>> अब आपके जिले के थाना से कुछ पुलिस वाले आपके घर के पते पर आते हैं जो कि आपका Verification करते हैं।
>> यह Verification पूरा होने के कुछ दिन बाद आपके पते पर आपका पासपोर्ट सही सलामत भेज दिया जाता है।
>> तो कुछ इस तरह से आप अपने पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं और आसानी से पासपोर्ट को बनवा सकते हैं।
पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस (शुल्क)
यहां पर आपको पर्स पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ फीस जमा करनी पड़ती है जिसका विवरण इस प्रकार है –
Passport Type | Application Fee (INR) | Additional Tatkal Fee (INR) |
Passport with 10-year validity (36 pages) | 1,500 | 2,000 |
Passport with 10-year validity (60 pages) | 2,000 | 2,000 |
Passport for Minors (below 18 years) with 5-year validity (36 pages) | 1,000 | 2,000 |
Replacement of Lost/Damaged Passport (36 pages) | 3,000 | 2,000 |
Replacement of Lost/Damaged Passport (60 pages) | 3,500 | 2,000 |
Police Clearance Certificate (PCC) | 500 | – |
Change of Personal Details in Passport (36 pages, 10-year validity) | 1,500 | 2,000 |
FAQ’s- Passport Online Apply Kaise Kare
Q. पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा आता है?
Ans- अगर आप सामान्य 36 पेजों का पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो इसके लिए आपका पूरा खर्च केवल 15 ₹100 का होता है।
Q. घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं?
Ans- आप पासपोर्ट बनवाने के लिए केवल घर बैठे एप्लीकेशन भर सकते हैं। जिसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाना है और वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। उसके बाद आपको फीस पेमेंट करके अपॉइंटमेंट बुक करना होगा और पासपोर्ट ऑफिस जाकर वेरिफिकेशन करवाना होगा।
Q. पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है?
Ans- पासपोर्ट के लिए पूरी तरह से एप्लीकेशन भरने के बाद और वेरिफिकेशन होने के बाद 15 दिन का समय लगता है और आपका पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाता है।
Q. पासपोर्ट कहां बनता है?
Ans- पासपोर्ट पासपोर्ट ऑफिस में बनवाया जाता है। आजकल कई जगहों पर पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट ऑफिस भी खुल गया है। तो आप वहां जाकर पहले पासपोर्ट का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उसके बाद वहां से ही पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
निष्कर्ष – पासपोर्ट के लिए ई-फॉर्म (e-form) कैसे डाउनलोड
आज के इस लेख में हमने जाना कि पासपोर्ट कैसे बनाएं? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पासपोर्ट बनवाने से संबंधित सभी जानकारी मिल पाई होंगी।
इसी प्रकार किसी अन्य दस्तावेज के निर्माण से संबंधित जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।