अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स 2023

Documents required for Indian new passport:– जब कोई भारतीय नागरिक विदेश यात्रा करते हैं तो उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया जारी कर दिया है। अब देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ही पासपोर्ट हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट बनवाने के लिए नागरिक को सभी आवश्यक दस्तावेजों या डाक्यूमेंट्स (Passport ke liye dastawej) की जानकारी होना जरुरी है जो एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत निम्नलिखित वर्गों को पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज जारी किए जाते हैं। जैसे कि साधारण पासपोर्ट, शासकीय पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट इत्यादि। इन सभी पासपोर्ट को बनवाने के लिए नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़कर जमा करना होगा।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में डिटेल में बताया है कि पासपोर्ट बनवाने (Passport apply) में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा? साथ ही पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज से जुड़ी अन्य खबरों को बताया है जैसे कि पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है और पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगता है? अतः सभी जानकारियां डिटेल में जानने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज 
अपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करेंबकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें

पासपोर्ट बनवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज या डॉक्यूमेंट्स

चूंकि पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज एक सरकारी एवं राष्ट्रीय दस्तावेज है, अतः पासपोर्ट के नये नियम के पासपोर्ट को ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों (documents required for passport) के सही प्रतिलिपि को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ें।

>> आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)

>> ऐसे दस्तावेज जिसमे कि आवेदक कर्ता का जन्मतिथि हो। जैसे कि 10 वीं का मार्कशीट, वोटर कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र

>> निवास प्रमाण पत्र – बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर इत्यादि।

>> एनेक्चर फार्मेट-1 जो कि यह साबित कर्ता है कि पासपोर्ट आवेदक कर्ता का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है उसका एफिडेविट।

>> पासपोर्ट आवेदक कर्ता का पासपोर्ट साइज़ फोटो

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना पैसा / फीस लगेगा

देश के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क एवं अतिरिक्त तत्काल शुल्क जमा करना होता है। जैसा कि नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं कि तत्काल अथवा नॉर्मल शुल्क को बताया गया है।

पासपोर्टआवेदन शुल्कअतिरिक्त तत्काल शुल्क
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा
पेज संख्या 36
15002000
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा
पेज संख्या 60
20002000
18 से कम उम्र के बच्चो के लिए
5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट
10002000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट
30002000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले में (60 पेज ) का पासपोर्ट
35002000
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी)500NA-
ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट
(36 पेज ) को बदलना व्यक्तिगत विवरणों में
परिवर्तन (10 वर्ष की वैधता के साथ)
15002000
पासपोर्ट आवेदन करने करने के लिए कितना शुल्क लगता है उसकी गणना नीचे देगा प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल पर 18 वर्ष या उससे अधिक तथा 15 एवं 18 वर्ष के बीच के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं।
  • सर्वप्रथम पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं। इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद होम पेज पर लिखे शुल्क गणक के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब उसके बाद आवेदन का प्रकार चुने, सेवा का प्रकार, आवेदक की आयु को भरें।
passport-ke-liye-dastawej-documents
  • सभी डिटेल को भरने के बाद शुल्क की गणना करें विकल्प पर क्लिक कर आवेदन शुल्क को देखें।

पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगता है?

जो भी भारतीय नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किए हैं वो आवदेन संख्या के मदद से पासपोर्ट के आवेदन की स्थिति या स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि उनका पासपोर्ट बन गया है अथवा नहीं। सामान्यतः पासपोर्ट को बनने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।

सारांश – पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स

Documents required for passport:- भारतीय पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज बनवाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया को जारी किया है। दोनों ही प्रक्रिया में आवेदन या एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज या डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करना होगा।

FAQ – पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स

1. क्या पासपोर्ट के लिए मार्कशीट जरूरी है?

आप 10 वीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट प्रयोग में ला सकते हैं जिसमे कि आपका जन्म तिथि अंकित हो।

2. पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है?

15 वर्ष से नीचे, 18 वर्ष से ऊपर तथा 15 से 18 वर्ष के मध्य के नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 से 2000 तक शुल्क देना पद सकता है।

3. पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?

लगभग 10 से 15 दिनों के बीच एक पासपोर्ट आवेदक कर्ता का पासपोर्ट आ जाता है।

4. पासपोर्ट के लिए 10 वीं के प्रमाण पत्र के विकल्प क्या है?

10 वीं का सर्टिफिकेट प्रयोग में ला सकते हैं जिसमे कि आपका जन्म तिथि हो।

5. क्या मैं बिना मार्कशीट के पासपोर्ट बना सकता हूं?

बिना मार्कशीट के पासपोर्ट बनवाने के लिए उसके स्थान पर अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे कि नागरिक का जन्म तिथि हो।

6. क्या 12वीं की मार्कशीट पासपोर्ट के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?

जी हाँ, एक विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

7. पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

15 वर्ष से नीचे, 18 वर्ष से ऊपर तथा 15 से 18 वर्ष के मध्य के सभी नागरिकों का पासपोर्ट बन जाता है।

8. पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक का पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, 10th मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, पानी का बिल, वैध मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक विवरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment