मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024 MP Birth Certificate Online Apply

MP Birth Certificate kaise Banwaye 2024 मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन:- जन्म प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज है जो कि बच्चे के जन्म के समय बनवाना आवश्यक है। बच्चे के जन्म के बाद नागरिक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हॉस्पिटल से या अपने तहसील से बनवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश के निवासी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Form MP) हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं । इस पोस्ट में इसी को साझा किया गया है कि मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कैसे करें?

साथ ही यह भी बताया गया है कि Janam Praman Patra Form (Madhya Pradesh) प्राप्त कर ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के किन आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना है उसकी भी सूची दी गयी है।

जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा आवेदन कैसे करें
जन्म प्रमाण पत्र – आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन चेक बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Madhya Pradesh Birth Certificate Apply

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के अंतर्गत जन्म लिए शिशु का Birth Certificate बनवाना जरुरी है। इस अधिनियम के तहत बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों के भीतर बनवाना जरुरी है, जो कि निःशुल्क बनेगा। यदि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में यदि किसी प्रकार का विलम्ब हो जाता है तो भी नागरिक अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, किन्तु इसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा।

एमपी बर्थ सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अप्लाई करने हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर MP Birth Certificate Form भरना होगा, उसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

साथ ही यदि नागरिक को ऑफलाइन मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो फॉर्म को भरकर सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया को क्रमशः बताया गया है अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हाइलाइट्स : MP Birth Certificate Apply Online

आर्टिकल का नाम मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें
विभाग एमपी राजस्व विभाग
उद्देश्य Birth certificate registration
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक वेब पोर्टल क्लिक करें

एमपी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

Required documents for MP Birth Certificate application FORM:- नागरिकों को अपने बच्चे का Birth Certificate बनवाने की प्रक्रिया में निम्नलिखित दस्तावेजों को जोड़ना होता है।

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • नागरिक का निवास प्रमाण पत्र
  • स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र या शपथ पत्र
  • हॉस्पिटल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र (अस्पताल में जन्म होने पर)

मध्यप्रदेश जन्म प्रमाण पत्र का बनवाने का लाभ

मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ:- जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग कई जगहों पर होता है जैसे कि

  • कोई भी सरकारी दस्तावेज बनवाने में
  • स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने हेतु
  • किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत होते समय
  • सरकारी योजनावों का लाभ लेने हेतु
  • वृद्धा पेंशन योजना हेतु

एमपी जनम प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्थाएं

यदि बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में होता है तो हॉस्पिटल द्वारा ही शिशु का जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर दे दिया जाता है। इसके अतिरिक्त नागरिक निम्नलिखित संस्थानो पर मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म को जमा कर बनवा सकते हैं।

  • अपने क्षेत्र के तहसील ऑफिस से
  • नगर निकायों में नगर पालिका के कार्यालय
  • हॉस्पिटल से
  • CMO कार्यालय (ऑफिस) से
  • ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त जन्म पंजीकरण अधिकारी द्वारा

मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें

MP birth certificate registration:- मध्य प्रदेश का जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन भरकर अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं।

1.ऑनलाइन एमपी जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म हेतु आवेदन कैसे करें

MP Birth Certificate Online Apply:- मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:- एमपी के निवासियों को सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल  पर जाना होगा। इसके बाद आवेदक को इस ऑफिसियल पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

MP-BIRTH-CERTIFICATE-ONLINE-APPLY

प्रक्रिया 2:- सबसे पहले नागरिक को General Public Signup पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा। उसके बाद पोर्टल के होम पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा।

प्रक्रिया 3:- होम पेज पर लॉग इन करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। नए पेज पर आपको Birth के आप्शन में जाकर Add Birth Registration पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:- एमपी बर्थ certificate बनवाने की प्रक्रिया में जैसे ही Add Birth Registration पर क्लिक करेंगे जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। अब आवेदक को birth certificate form में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। जैसे कि- बच्चे की सूचना, जन्म का स्थान, माता- पिता का सूचना, बच्चे के जन्म के समय माता-पिता का पता, माता-पिता का स्थायी पता, सूचना डाटा

प्रक्रिया 5:- जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को सेव (save) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।  क्लिक करने के बाद आवेदक के जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

प्रक्रिया 6:- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित करना होगा । उसके बाद समय समय पर अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते हैं।

2. मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन करें

offline application form birth certificate mp:- नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। नागरिक अपने क्षेत्र के तहसील या ब्लाक से जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले नागरिक को Madhya Pradesh Birth certificate फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। जैसे कि बच्चे का नाम, माता-पिता का स्थायी पता, फ़ोन नंबर, जन्म दिनांक इत्यादि।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा। जैसे कि माता-पिता का डिटेल, पहचान पत्र।
  • इसके बाद फॉर्म को ले जाकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा। कार्यालय अधीक्षक द्वारा आपके जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म की जाँच की जाएगी। सभी डिटेल सही होने पर फॉर्म को स्वीकार कर लिया जायेगा।
  • अब इसके बाद दो हफ़्तों के अन्तराल में ही आपका एमपी जन्म प्रमाण पत्र सौप दिया जायेगा।

सारांश – मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन

ऊपर के पोस्ट में मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त कर अप्लाई करने की प्रक्रिया को बताया गया है ।

साथ ही एमपी बर्थ सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। यदि किसी भी नागरिक को MP Birth Certificate Application Form से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment