झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 Jharkhand Ration Card Status online check

ऑनलाइन झारखण्ड राशन कार्ड चेक कैसे करें 2023 Jharkhand ka ration card Status kaise check kare:- हाल फ़िलहाल झारखण्ड के जो भी निवासी APL, BPL या AAY राशन कार्ड के लिए अप्लाई किये वो अपने राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Ration Card Status online check करने के लिए आवेदकों को झारखण्ड खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेब पोर्टल जाकर चेक करना होगा कि राशन कार्ड में नाम है या नहीं।

दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से यही साझा करने वाले हैं कि ऑनलाइन झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करें ? ऑनलाइन झारखण्ड राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए राज्य द्वारा जारी आहार वेब पोर्टल किन प्रक्रिया को फॉलो करना है, इसके लिए पोस्ट में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हाइलाइट्स : Jharkhand Ration Card Status Check 2022

विषय झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2022
खाद्य विभाग झारखण्ड खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
लाभार्थी एपीएल, बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड धारक
उद्देश्य झारखण्ड में मोबाइल से राशन कार्ड
झारखण्ड राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक वेब पोर्टल Aahar.Jharkhand.gov.in

Jharkhand Ration Card Status Check kaise kare online

Jharkhand Ration Card Status Check 2023 ऑनलाइन झारखण्ड राशन कार्ड कैसे चेक करें:- झारखंड आहार वेब पोर्टल लांच होने के बाद राज्य का कोई भी निवासी अपने मोबाइल नंबर से झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।

अपने ही राशन कार्ड का डिटेल्स देखने के लिए आवेदकों तहसील का चक्कर लगाने तथा किसी भी प्रकार शुल्क देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Aahar.Jharkhand.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रियावों द्वारा ऑनलाइन Ration Card Status (Jharkhand) चेक कर सकते हैं।

  • राशन कार्ड नंबर द्वारा झारखण्ड का राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
  • Acknowledgement No द्वारा ऑनलाइन झारखण्ड का राशन कार्ड चेक कैसे करें?
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची झारखण्डराजस्थान फ्री मोबाइल योजना हेतु रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखेंजॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन

राशन कार्ड नंबर से झारखण्ड का राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

अपने मोबाइल से राशन कार्ड झारखण्ड का स्टेटस चेक करने हेतु आवेदकों को निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

चरण 1:- ऑनलाइन झारखण्ड का राशन चेक करने के लिए आवेदक को सबसे पहले राज्य द्वारा जारी खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।

चरण 2:- इसके बाद आवेदक फ़ूड डिपार्टमेंट झारखण्ड के होम पेज पर लिखे अपने कार्ड की जानकारी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए राशन विवरण पर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दिए हुए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

Jharkhand-Ration-Card-Status-Check-online

चरण 3:- राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। अब इस पेज पर आवेदक राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहला तरीका:- आवेदक अपना जिला, विलेज (गाँव), या डीलर का नाम भरकर झारखण्ड राशन कार्ड चेक कर सकता है।

इस प्रक्रिया में आवेदक अपना जिला एवं ब्लॉक का नाम , गांव या वार्ड का नाम चुने उसके बाद झारखण्ड का राशन कार्ड चेक करें।

दूसरा तरीका:- आवेदक अपना राशन कार्ड का status चेक करने के लिए राशन कार्ड का संख्या को भरकर देख सकता है।

इस प्रक्रिया में आवेदक राशन कार्ड संख्या को भरें। इसके बाद आवेदकों एक कैप्चा कोड भर कर सबमिट करना होगा।

नीचे दिए चित्र के माध्यम से देखें कि Jharkhand ration card status ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं।

online-Jharkhand-Ration-Card-Status-check

इस प्रकार ऊपर दिए हुए आसान प्रक्रियावों द्वारा घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन Jharkhand Ration Card Status Check कर सकते हैं।

Acknowledgement नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें Jharkhand?

यदि किसी आवेदक को आहार झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Acknowledgement Number के द्वारा अपने झारखण्ड में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करें।

चरण 1:- अपने राशन कार्ड का स्टेटस Acknowledgement Number की मदद से देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल (आहार झारखण्ड) पर जाना होगा।

चरण 2:- इसके बाद आवेदक को होम पेज पर लिखे ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर जाना होगा। ऑनलाइन सेवा के विकल्प में जाकर आवेदक की स्थिति पर क्लिक करना होगा। सहायता हेतु नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Ration-Card-Status-check-Jharkhand

चरण 3:- (Check ERCMS Application Status) इसके बाद आवेदक को अपने राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए नए पेज अपना Rationcard No. या Acknowledgement No. को भरना होगा।

चरण 4:- इसके बाद आवेदक को अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर को भरना होगा। इसके बाद activity को सेलेक्ट कर कैप्चा कोड भरना होगा। सभी डिटेल भर जाने के बाद सबमिट करना होगा। अब आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस Jharkhand चेक कर सकते हैं।

झारखण्ड के जिलों की सूची जिसका राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन उपलब्ध है:-

झारखण्ड के जिस भी जिले के नागरिकों को अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक करना है उन्हें आहार झारखण्ड पोर्टल पर अपना जिला चुनना होगा। जिलों की सूची इस प्रकार है।

क्रमांक जिला का नामName of District
1बोकारोBokaro
2चतराChatra
3देवघरDeoghar
4धनबादDhanbad
5दुमका / डुमकाDumka
6पूर्वी सिंहभूमEast Singhbhum
7गढ़वाGarhwa
8गिरिडीहGiridih
9गोड्डाGodda
10गुमलाGumla
11हज़ारीबागHazaribag
12जामताड़ाJamtara
13खुटीKhunti
14कोडरमाKoderma
15लातेहारLatehar
16लोहरदग्गाLohardaga
17पाकुड़Pakur
18पलामूPalamu
19रामगढ़Ramgarh
20राँचीRanchi
21साहिबगंजSahibganj
22सराइकेला खरसावाँSeraikela-Kharsawan
23सिमडेगाSimdega
24पश्चिमी सिंहभूमWest Singhbhum

अंत में – Jharkhand Ration Card Status Online

ऊपर के लेख में झारखण्ड New Ration Card Status चेक करने हेतु प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। जैसे कि अपने मोबाइल से झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आहार वेब पोर्टल पर किन प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

साथ ही उन सभी जिलों की सूची भी उपलब्ध करायी है जिसका कि Ration Card Jharkhand Status ऑनलाइन उपलब्ध है। यदि किसी नागरिक को झारखण्ड राशन कार्ड चेक करने से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ- Ration Card Application Status Check Jharkhand

1. झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

झारखण्ड में अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए पहले आधिकारिक पोर्टल पर जायें। आधिकारिक पोर्टल >> राशन कार्ड विवरण को चुनें >> अपना जिला एवं ब्लॉक का नाम चुनें >> अपने गांव अथवा वार्ड का नाम चुनें >> झारखण्ड का राशन कार्ड चेक करें

2. आहार झारखण्ड का आधिकारिक वेब पोर्टल क्या है?

आधिकारिक वेब पोर्टल – Aahar.Jharkhand.gov.in

टैग्स:- check ration card status jharkhand, ration card status check jharkhand, jharkhand ration card status check, ration card check status jharkhand, how to check ration card status in jharkhand, jharkhand ration card check status in हिंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 Jharkhand Ration Card Status online check”

    • aapke pas registration number hai to thik hai. eske lawa jo aapke pas ration card me hai usme registration number hoga. eske lawa aap apne naam, mata pita ka naam, se bhi ration card check kar sakte hain.

      Reply

Leave a Comment