यूपी रोडवेज बस इन्क्वारी l यूपी रोडवेज हेल्पलाइन नंबर l Roadways Bus Enquiry Number

यूपी रोडवेज बस हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 2022

(UP Roadways Bus Enquiry Number, UP Roadways helpline number)

UP Roadways Bus Enquiry helpline Number|UPSRTC Helpline Number|up roadways bus booking|UPSRTC Enquiry Number|UPSRTC Online Reservation|उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हेल्पलाइन नंबर|रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर |उप रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर|यूपीएसआरटीसी हेल्पलाइन नंबर |UPSRTC Toll-Free Number|UPSRTC Customer Care Numbers

रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर(upsrtc bus enquiry):- दोस्तों, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने बस सेवा के दौरान होने वाली असुविधावों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम हेल्पलाइन नंबर (up roadways helpline number) जारी किया है. यह सेवा अब सप्ताह के सातों दिन तथा दिन के 24 घंटो  उपलब्ध रहेगा. अगर किसी यात्री को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत होती है वह अपनी शिकायत तुरंत कर सकता है.

अक्सर सड़क परिवहन से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु बस स्टैंड का चक्कर लगाना पड़ता था. इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की असुविधा के लिए पत्र लिखकर शिकायत पेटिका में जमा करना होता था. बस ड्राइवर्स तथा बस कंडक्टर्स के दुर्व्यवहार को नज़रन्दाज करना पड़ता था. ऐसे सभी दिक्कतों को अब आप UPSRTC द्वारा जारी किये गए यूपी रोडवेज इंक्वायरी नंबर तथा यूपी रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम हेल्पलाइन नंबर (UP Roadways Helpline Number)

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation Details l UP रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर

Head Office addressHQ, Tehri Kothi, MG Marg Lucknow – 226 001
Toll-free helpline number18001802877 (24×7 हेल्पलाइन)
Whatsapp number+919415049606
STD Code0522
UPSRTC Fax Number +91-522-2623578
UPSRTC Enquiry Number149
ऑफिसियल वेबसाइट(Official website) www.upsrtc.com
Email IDinfo@upsrtc.com or  helpline@upsrtc.com
Twitter ID@UPSRTCHQ
OrganizationUttar Pradesh State Road Transport Corporation

UPSRTC में ऑनलाइन शिकायत करने की प्रक्रिया (UPSRTC online Complaint)

अगर यात्रा के दौरान आपको किसी भी तरीके की दिक्कत होती है तो उसके लिए आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अगर आपको कोई अपने तरफ से सुझाव देना चाहते उसके लिए भी ऑनलाइन जाकर सुझाव दे सकते है.

➢ सर्वप्रथम आपको आधिकारीक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाना होगा.

➢ इसके बाद आप अपना क्षेत्रीय भाषा का चुनाव करना होगा. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जैसा की नीचे के चित्र में देख सकते हैं.

UP-Roadways-Bus-Enquiry-Number

➣ अब इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, जिस बस से यात्रा कर रहे उसका नंबर, टिकट नंबर तथा शिकायत भरना होगा.

➣ चित्र में आपको Details of suggestion का एक बॉक्स दिख रहा होगा, इसमे आपको एक वैध कारण के साथ अपना शिकायत अथवा सुझाव दे सकते हैं.

➢ शिकायत अथवा सुझाव देने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी शिकायत UPSRTC के अधिकारी के पास चला जायेगा

Lucknow DEPOT /BUS Station helpline/Enquiry number

राजधानी लखनऊ के विभिन्न बस डिपो/स्टेशन का विवरण निचे दिए गए नंबरों की मदद से जान सकते हैं

UP REGIONEnquiry Number
चारबाग़ (CHARBAGH) (0522–2450988)
आलमबाग (ALAMBAGH)(9415049544)
केसरबाग (KAISERBAGH) (0522–2622503)
अमौसी (Amausi)   (0522–2436793)
अवध (Awadh)(0522-2222427)
गोमती नगर (Gomti Nagar)(0522 – 2720694)

यूपी रोडवेज शिकायत नंबर (UP Roadways Complaint Number)

यूपी रोडवेज कंप्लेंट नंबर:- यात्रा के दौरान होने वाली असुविधावों के लिए निचे दिए गए नंबर्स पर कॉल या मैसेज के द्वारा शिकायत कर सकते है.

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (24 x 7) = 1800-180-2877
फ़ोन नंबर – +91-522- 2622363
Whatsapp number- 9415049606

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची

यूपी रोडवेज बस टिकट बुकिंग कैसे करें (UP Roadways ticket booking)

यूपी रोडवेज बस टिकट बुकिंग की सुविधा अब ऑनलाइन हो गयी है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से ऑनलाइन बस की बुकिंग आर सकते है. निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

➢ सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट upsrtconline.co.in पर जाना होगा. 

नोट:- यहाँ पर टिकट बुकिंग के लिए दो विकल्प होंगे. आप चाहे तो वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर के ऑनलाइन बस बुकिंग कर सकते है. इसके अतिरिक्त बिना रजिस्ट्रेशन किये भी आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. किन्तु अगर आपको अपना टिकट रद्द करना हो या पैसा रिफंड करना हो तो जरुरी है की आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर ले.

➢ अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको पहले रजिस्टर करना होगा.

UPSRTC-Enquiry-Number

➣ अब इस पेज पर आपको अपनी जरुरी डिटेल्स देकर रजिस्टर करना होगा. इसमे आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, यूजर नाम डालकर अपनी आईडी बनानी होगी.

up-roadways-ticket-booking

➣ यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा. 

➢लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको कहाँ से कहाँ तक की टिकट बुक करनी आदि डिटेल पूछा जायेगा. सभी डिटेल भरने के बाद आपकी प्रोसीड कर के टिकट बुक कर सकेंगे.

रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर (UP Roadways bus enquiry) – FAQ’S

1.)UPSRTC टोल फ्री नंबर क्या है?

UPSRTC टोल-फ्री नंबर -(1800-180-2877) {24×7}

2.) UPSRTC Online Reservation कैसे करें?

Up roadways online booking के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsrtconline.co.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद आप ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकेंगे.

3.) गोरखपुर बस स्टैंड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

गोरखपुर बस स्टैंड helpline नंबर 0551-2200093.

4.) यूपी रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Up roadways Official website – www.upsrtc.com

5.) कानपुर बस स्टैंड की इन्क्वारी नंबर क्या है? Kanpur Bus Stand Enquiry Number

कानपूर बस स्टैंड इन्क्वारी नंबर 0512- 2530646.

6.) आगरा बस स्टैंड इन्क्वारी नंबर क्या है? Agra bus Stand Enquiry Number

आगरा बस स्टैंड पूछताछ नंबर – 0562- 2164557
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment