दोस्तों, अगर आप यूपी के रहने वाले हैं और आपका कोई जमीन या भूमि से जुड़ा हुआ विवाद है और आपको उसके लिए समाधान नहीं मिल पा रहा है तथा आपको भी यह चिंता खाए जा रही है कि जमीन के झगडे / विवाद की शिकायत कहां करें तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
आज का यह लेख यूपी के प्रापर्टी, भूमि, खेत, अवैध कब्जे या जमीनी विवाद मामले से जुड़ा है। इस लेख के माध्यम से यूपी वाले जानेंगे की जमीन के विवाद की शिकायत कहां करें? यदि आपका भी कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो लेख हो आखिर तक जरूर पढ़ें और इस समस्या का हल प्राप्त करें।
Contents
जमीन विवाद की शिकायत कहां करें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जमीन के झगड़े या भूमि विवाद से जुड़ी शिकायत sub-registrar के पास की जाती है, परंतु यदि आपका भूमि से जुड़ा हुआ विवाद हल नहीं हो रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यूपी पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत करने के बाद जल्दी से जल्दी कार्रवाई होगी। यह हेल्पलाइन नंबर एसएसपी डॉ विपिन ताडा के द्वारा जमीन के झगड़ों को सुलझाने के लिए जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जमीन सम्बंधित विवाद हेतु एप्लीकेशन लिखकर शिकायत कर सकते हैं।
Helpline number जारी करने के तीन फायदे हैं –
1. पहला यह कि आसानी से पता लग पाएगा कि किस इलाके में सबसे ज्यादा जमीन का झगड़ा है और उसके पीछे की वजह क्या है।
2. दूसरा, यह कि लोग अपनी जमीन के विवाद को लेकर पहले सरकारी कार्यालय पहुंचना पड़ता था, परंतु अब वह घर बैठे एक फोन कॉल पर ही अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
3. तीसरा, भू माफ़िया पर शिकंजा कसी जा सकती है।
जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें या देखें | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें |
ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें | बिहार के जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें |
जमीन विवाद से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्यों जारी किया गया है?
एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि किसी की भूमि या जमीन को जबरदस्ती बेचने, खरीदी हुई प्रॉपर्टी पर कब्जा न देने और property पर अवैध कब्जा करने जैसे प्रकरण हर रोज सामने आते हैं। इनका निस्तारण सही रूप से हो सके इसीलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
शहरी इलाकों में जमीन विवाद से जुड़े मामलों में फरियादियों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। Chief minister के जनता दर्शन प्रोग्राम में पहुंचने वाली लगभग 60 फ़ीसदी शिकायतें भूमि से जुड़ी होती है। इसके अलावा पुलिस के संज्ञान में भी हर रोज बहुत सारे मामले आते हैं।
इसमें एक गंभीर विषय यह की है कि इसमें केवल आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी शिकायत आती है और कभी तो यह भी शिकायत आती है कि लेखपाल भी मनमानी कर रहे हैं।
राजस्व से जुड़े जमीनी विवाद को लेकर हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यूपी में जमीनी विवाद से जुड़े बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यहां के पुलिस प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर + 91 78398 65841 और + 91 78398 65843 है। इस नंबर पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय शिकायत की जा सकती है।
जो व्यक्ति शिकायत कर रहा है वह आरोपी व्यक्ति का पता, नाम, मोबाइल नंबर और प्रकरण से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन पर उपलब्ध करवाएगा। सूचना प्राप्त होने पर उस इलाके से जुड़े राजस्व विभाग के अधिकारियों को “एंटी भू माफिया सेल” द्वारा जानकारी पहुंचाई जाएगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
इसमें खास बात यह है कि शिकायतकर्ता व सूचना देने वाले की सारी जानकारी को गुप्त रखा जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त जमीन विवाद शिकायतों के बाद कार्रवाई का process
SSP ने कहा कि helpline number पर आने वाली सभी जमीनी शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। पीड़ित के पते, मोबाइल नंबर, नाम के आधार पर पूरा ब्यौरा तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस area में सबसे अधिक विवाद है और उस विवाद के पीछे की मुख्य वजह क्या है। इससे जुड़े कोर्ट में कितने मामले हैं और विवादों के पीछे पुलिस और राजस्व विभाग की क्या भूमिका रही है।
निष्कर्ष –
दोस्तों, आज के इस लेख में आपने जाना की जमीन विवाद की शिकायत कहां करें, उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार भी साबित होगा और यदि आपका कोई जमीन विवाद चल रहा है तो उसमें आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करके अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे।
इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की helpful जानकारी के लिए आप हमारे इस web page से जुड़े रहे।
FAQ’s –
Ans. यह नंबर + 91 78398 65841 और + 91 78398 65843 है।
Ans. प्रॉपर्टी की धोखाधड़ी और जमीन हथियाने के मामले से निपटने के लिए अलग-अलग एजेंसियां स्थापित की गई है, जैसे उत्तर प्रदेश में आप भू माफिया निरोधक टास्क फोर्स के पास जा कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है आप उस पर भी कॉल कर के शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Ans. इसके लिए specific relief act 1963 बनाया गया है।
Ans. जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए आपको 12 वर्षों तक जमीन पर कब्जा बनाए रखना होगा और आपको कुछ आधिकारिक दस्तावेज जैसे भू नक्शा, पूर्ण विवरण तथा खाता संख्या जमा करवाना पड़ता है।
Ans. धारा 447 के अनुसार, 3 महीने की कैद या ₹550 जुर्माना
Ans. कानून के द्वारा, जनता दरबार के माध्यम से या फिर हेल्पलाइन नंबर पर
Ans. यूपी पुलिस द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करनी चाहिए या फिर धारा 420 के तहत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।