गैस कनेक्शन ट्रांसफर चार्ज । इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन । गैस ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन । ऑनलाइन गैस कनेक्शन ट्रांसफर । गैस एजेंसी को एप्लीकेशन कैसे लिखे । उज्ज्वला गैस कनेक्शन ट्रांसफर । गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने का तरीका । Gas Connection Transfer Application Letter HP, INDANE
जब भी कोई व्यक्ति अपना निवास स्थान परिवर्तन करता है तो उन्हें अपने गैस कनेक्शन को भी ट्रांसफर (Gas Connection Transfer Application) करवाना पड़ता है। गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करवाने के लिए व्यक्ति गैस एजेंसी को एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते हैं। गैस कनेक्शन ट्रांसफर आवेदन पत्र विभिन्न परिस्थितियों में लिखा जा सकता है जैसे कि अपना निवास स्थान परिवर्तन करने पर, गैस कनेक्शन पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करने पर, गैस एजेंसी सेवा बदलने पर इत्यादि।
गैस वितरक या डिस्ट्रीब्यूटर बदलने, निवास स्थान बदलने, शहर या मुहल्ला बदलने, परिवार सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने के लिए पोस्ट में आवेदन पत्र को साझा किया गया है। नागरिक अपनी इच्छा अनुसार एवं आवश्यकतानुसार गैस ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र का चुनाव कर गैस डिस्ट्रीब्यूटर से अप्लाई कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम यह बताने वाले हैं कि गैस ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Gas Connection Transfer Application) ? साथ ही गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, इसकी प्रक्रिया को भी साझा किया है। अतः दोस्तों पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।
PM Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज |
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट ऑनलाइन कैसे करें | वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें |
Contents
गैस कनेक्शन ट्रांसफ़र कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्युमेंट्स
एक शहर से दुसरे शहर, अपने बेटे के नाम पर, अपनी पत्नी का गैस कनेक्शन अपने पति के नाम, गैस कनेक्शन एक राज्य से दूसरे राज्य, एक गैस एजेंसी से दुसरे गैस एजेंसी में गैस ट्रान्सफर करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
- गैस कनेक्शन धारक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- नागरिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- अन्य पहचान पत्र – वोटर कार्ड, राशन कार्ड
- गैस कनेक्शन कार्ड
गैस कनेक्शन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
इंडेन गैस एजेंसी लखनऊ, उत्तर प्रदेश,
दिनांक – DD/MM/YYYY
विषय :- गैस कनेक्शन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र ।
महोदय,
मैं रमेश चौहान जो कि इंडेन गैस एजेंसी का उपभोक्ता हूँ। पिछले 4 सालों से मैं आपके इस एजेंसी से ही गैस का बाटला ले रहा हूँ। फ़िलहाल अभी मैं और मेरा परिवार गाँव से शहर में शिफ्ट हो रहे हैं। अतः मुझे मेरे गैस कनेक्शन को इस दिए गए पता (पूरा पता) पर ट्रान्सफर करवाना है। आप जितने जल्द से जल्द गैस को नए पते पर ट्रान्सफर करवा देंगे हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा।
मैंने गैस ट्रान्सफर को दूसरी जगह ट्रान्सफर करवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के कॉपी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है। अतः आपसे अनुरोध है गैस कनेक्शन जो जल्द से जल्द ट्रान्सफर करा दें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी,
रमेश चौहान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अपने बेटे के नाम पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
HP गैस एजेंसी उन्नाव, उत्तर प्रदेश,
दिनांक – DD/MM/YYYY
विषय :- एचपी गैस कनेक्शन को अपने बेटे के नाम ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र ।
महोदय,
श्रीमान मैं रमेश चौहान (आपका नाम) एचपी गैस कनेक्शन का ग्राहक हूँ। मैं हाल ही में सेवा-निवृत्त हुआ हूँ और मेरी तबियत भी ख़राब रहती है। अतः मैं अपने HP GAS कनेक्शन को अपने बेटे के नाम पर ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ। गैस कनेक्शन को अपने बेटे के नाम पर ट्रान्सफर करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि इस आवेदन पत्र के आग्रह को शीघ्र ही क्रियान्वित किया जाये। मैं आपका बहुत ही आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी,
रमेश चौहान, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
सारांश – Gas Connection Transfer Application letter कैसे लिखें
दोस्तों इंडियन गैस एचपी गैस को ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे इसकी प्रक्रिया को ऊपर की पोस्ट में साझा किया गया है। गैस ट्रांसफर कराने के लिए विभिन्न वजहे हो सकती हैं। जैसे कि निवास स्थान चेंज होने, पर पुत्र के नाम पर गैस कनेक्शन करने पर इत्यादि।
ऊपर की पोस्ट में गैस ट्रांसफर करने के लिए जो भी एप्लीकेशन लेटर लिखा गया है उसमें नागरिक अपनी वजहों को लिखकर गैस ट्रांसफर हेतु आवेदन कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया है आपको समझ में आ गई होगी।
Cylender ko jma bhi krwana padega kya
cylinder le jana hoga, uske alawa regulator aur gas connection passbook bhi lekar jana hoga