Free Silai Machine Yojana online form 2021| फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन, पंजीकरण

Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Silai Machine Yojana online form 2021| फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन,पंजीकरण फॉर्म 

Free Silai Machine Yojana online form|PM Free Sewing Machine Scheme Online Registration| फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन|pm free silai machine scheme online application|free silai machine registration form|फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म|फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन

हमारे देश में महिलावों को एक गृहणी की भूमिका में अक्सर देखा जाता है. किन्तु बदलते समय के अनुसार देश की महिलाएं  आत्मनिर्भर बनने में अतुलनीय काम कर रही हैं. आज के बदलते दौर को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें भी देश की महिलावों के उत्थान के लिए अनेकों योजनायें ला रही है. अतः इन्ही योजनावों में से एक महत्वपूर्ण योजना है “फ्री सिलाई मशीन योजना” (Free Silai Machine Yojana) जो की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  द्वारा शुभारम्भ किया गया है. इस योजना का मुख्या उद्देश्य देश के ग्रामीण शहरी क्षेत्र के महिलावों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना.

प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना क्या है? What is the Prime Free Sewing Machine Scheme?

PM Free Silai Machine Yojna 2021: प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं श्रमिक महिलावों के उत्थान के लिए इस योजना को लाया गया है. इस योजना के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक  रूप से कमजोर महिलावों को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान  जाएगी. जिससे देश की श्रमिक महिलाएं घर बैठे रोजगार कर सकती हैं.

इस योजना के द्वार सभी राज्यों के लिए खोल दिए गए है जिससे की प्रत्येक राज्य के 50,000 से अधिक महिलावों को PM Free Silai Machine yojana का लाभ ले सकें. इसप्रकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिसमे की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के    श्रमिक महिलावों के अग्रिम योगदान हेतु  फ्री शिलाई मशीन योजना की शुरुआत की है.

योजना   – प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
शुरुआत  – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  के नेतृत्व में
लाभार्थी  शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक महिला
उद्देश्य    –  श्रमिक महिलावों को रोजगार देना एवं आत्मनिर्भर बनाना
लक्ष्य     –  प्रत्येक राज्य के 50,000 महिलावों को इस योजना से जोड़ना

प्रधानमंत्री मुफ़्त सिलाई मशीन योजना के लाभ (Benefits of PM Free Sewing Machine Scheme)

Pradhanmantri Free Silai Machine Yojana का लाभ देश के सभी राज्यों की  श्रमिक महिलाएं ले सकती है. देश के कई राज्य जैसे हरियाणा , उत्तर प्रदेश , कर्णाटक, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि इस योजना में नामांकित महिलावों को मुफ्त सिलाई मशीन दे दिया गया है. अतः जानते है इस योजना का लाभ क्या और कैसे ले सकते है?

➢ नामांकित महिलावों को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना.

➢ वही महिलाएं लाभान्वित हो सकती है जिनकी वार्षिक आय 12000 रूपये से कम है.

➣ इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के श्रमिक महिलावों को लाभान्वित हो सकती है.

➣ प्रत्येक राज्य के 50,000 महिलावों को रोजगार देना.

➢ आत्मनिर्भर भारत के प्रति आर्थिक रूप से कमजोर महिलावों को जागरूक करना.

➢ महिलावों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ दूसरों पर आश्रित नही होंगी.

निःशुल्क सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

(Required Documents for Pradhanmantri Free Silai Machine)

Free silai machine registration form में आवेदन करते वक़्त इन निम्नलिखित दस्तावेजो को अपने साथ जरुर रखे-

➣ महिला का आधार कार्ड 

➣ निवास प्रमाण पत्र 

➢ आयु प्रमाण पत्र ( आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो)

➢ विकलांग होने पर विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र

➣ महिला के विधवा होने की स्थिति में उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र मान्य 

➣ वैध मोबाइल नंबर 

➢ सामुदायिक प्रमाण पत्र 

➢ पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Free PM silai machine scheme की पात्रता

(Eligibility for free PM Silai machine scheme)

इस योजना का लाभ लेने के लिए ये निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है–

➢ आवेदन करने वाली महिलावों की आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य हो.

➢ आवेदित महिलाएं भारत का नागरिक होनी चाहिए.

➣ महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 12000 के कम हो.

➣ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं इस योजना के पात्र है.

➢ विधवा और विकलांग महिलाएं भी लाभ ले सकती हैं।

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM Free Silai Machine Yojana में आवेदन कैसे करें?

How to apply for free sewing machine scheme 2021?

पीएम निःशुल्क सिलाई मशीन के आवेदन दो चरणों में करना होगा-
चरण 1:- सबसे पहले लैपटॉप या मोबाइल में  www.india.gov.in टाइप कर इस वेबसाइट पर जाना होगा.

➢ सर्वप्रथम इच्छुक महिलावों को सरकार द्वारा जय किये गए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.india.gov.in पर जाना होगा.

➢ फिर आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की Search आप्शन दिखेगा वह पर free silai machine टाइप कर सर्च पर क्लिक करना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए इमेज का सहारा ले सकते हैं.

silai machine yojana 2021 online application form

चरण 2:- PM free silai machine yojana online application form डाउनलोड 

➢ अब यहाँ से Application form को डाउनलोड करना होगा जैसे की ऊपर के इमेज प्रक्रिया 2 में दिखाया गया है.

➢ pm free silai machine scheme online application form को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रारूप कुछ इस प्रकार दिखेगा.

Application form for the free supply of Sewing Machines (डाउनलोड करें)

pm free silai machine scheme online application form

➢ अब इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद सभी जरुरी जानकारियाँ सावधानी पूर्वक भरना होगा.

➣ Application फॉर्म भर जाने के बाद सभी दस्तावेजों के फोटोकॉपी संलग्न करना होगा फिर उसे सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा.

➣ अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद सत्यापित की जाएगी और सत्यापन के बाद सिलाई मशीन दे दी जाएगी.

PM free silai machine scheme का लाभ उठाने वाले प्रमुख राज्य 

इस योजना के तहत सबसे अधिक आवेदन वाले राज्य इस प्रकार है तथा वहां की महिलाये इस योजना का लाभ भी उठा रही है.

➢ राजस्थान 
➢ हरियाणा
➣ उत्तरप्रदेश 
➢ मध्यप्रदेश 
➢ बिहार 
➣ गुजरात 
➢ छतीसगढ़ 
कर्नाटक

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment