Contents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Pashu Kisan Credit Card Yojana
pashu kisan credit card yojana apply online|पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई|पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं|buffalo loan scheme in haryana|pashu kisan credit card application form|pashu kisan credit card form download pdf |pashu kisan credit card apply online |पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Harayana|pashu kisan credit card application form pdf download
भारत में किसानो के हित में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा नयी योजनायें निरंतर लायी जाती है. या फिर पूर्ववर्ती योजनावो में किसानों की आय में वृद्धि हेतु नये नियम और लाभप्रद सुधार किये जाते है. अतः किसानों के हित को ध्यान में रखकर हरियाणा सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. Pashu Kisan Credit Card Yojana का मुख्य उद्देश्य है पशुपालन को बढ़ावा देना.
अगर आप भी एक पशुपालक है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे सम्बंधित सभी जानकारियों का होना अति-आवश्यक है. जैसे की पशुधन किसान योजना से अभिप्राय क्या है? इसका योजना का उद्देश्य, लाभार्थी, आवेदन प्रक्रिया, लगने वाले दस्तावेज इत्यादी. अतः योजना की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपुर्वक आगे बताये गए है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
What is Pashu Kisan Credit Card Scheme?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके तहत पशुपालको को बहुत कम ब्याज़ दर पर लोन दिया जाता है. जिसप्रकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनायीं गयी है, ठीक उसी प्रकार Pashu Kisan Credit Card Yojana की शुरुआत की गयी है.
अब किसान क्रेडिट योजना के तहत फसली ऋण देने के साथ-साथ पशुपालन तथा मछलीपालन पर भी ऋण दिया जायेगा. हरियाणा सरकार राज्य में पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसे महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है. राज्य में गाय, भैंस, भेंड़-बकरी, सूअर व पोल्ट्री फॉर्म आदि सभी पशुपालकों को पीकेसीसी योजना के अंतर्गत बहुत कम ब्याज पर लोन देने का प्राविधान है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में लगने वाले दस्तावेज
Documents required in Pashu Kisan Credit Card
PKCCY scheme का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है.
➢ आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी हो.
➣ आधार कार्ड
➣ वोटर कार्ड
➢ पासपोर्ट साइज़ फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें? Pashu Kisan Credit Card apply 2021
pashu kisan credit card apply : पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन हेतु हरियाणा राज्य सरकार ने ज़िले के बैंकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. अतः आवेदन प्रक्रिया नीचे दिए प्रक्रियावों को ध्यान से पढ़ें.
➢ जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क करना होगा.
➢ बैंकों द्वारा निर्धारित दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना जरुरी है.
➣ बैंक द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड application फॉर्म दिया जायेगा. उस application फॉर्म में आपको अपना सारा डिटेल (KYC करवाना होगा) जैसे की बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली डिटेल, आय, जमीन का ब्यौरा आदि देनी होगी.
➣ आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के लिए सबमिट कर लिया जायेगा.
➢ फिर सत्यापन होने के बाद आपको कुछ दिनों (20 से 25 दिन) के अंदर Pashu Kisan Credit Card दे दिया जायेगा.
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाला लोन राशि
बैंकों द्वारा किसानो को भिन्न भिन्न पशुवों के लिए अलग अलग राशि तय की है. अतः भैस, गाय , बकरी , मुर्गी आदि सभी के लिए ये राशियाँ अलग अलग है.
➣ भैंस के लिए 60,249 रुपए की ऋण दिया जायेगा जो की यह प्रति भैंस होगा.
➢ गायों के लिए यह राशि 40,783 रुपए देने का प्रावधान है.
➣ भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे.
➢ पोल्ट्री फॉर्म या मुर्गियों (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए की सहायता राशि दिया जाएगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाली राशि पर लगने वाला ब्याज़
इस योजना के तहत जिन भी किसानों को लाभ लेना है उन्हें सरकार द्वारा लागू नियम व शर्तों को समझ लेना चाहिए. अतः इसमे जो सहायता राशि बैंकों द्वारा दी जाएगी उसपर एक निर्धारित ब्याज़ लगेगा जो की समय रहते भुगतान करना होगा.
➣ हालाँकि बैंकों द्वारा दी जाने वाली लोन पर 7% का ब्याज़ लगती हैं. किन्तु Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत सरकार द्वारा 3% की छूट दी जाएगी.
➣ यानि अगर आप समय रहते लिए गए राशि का भुगतान कर देते है तो आपको 4% के ब्याज़ दर से राशि को देना होगा.
➢ किसान इस योजना के मदद से अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है जिसपर की ब्याज़ दर 4% ही होगा.
➢ अगर आवेदक 3 लाख रूपये से अधिक राशि के लिए आवेदन करता है तो ज़िले के बैंकों द्वारा ब्याज़ दर बढ़ा दी जाती है.
यह भी पढ़े: PM Kisan Mandhan Yojana
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
Benefits of Pashu Kisan Credit Card Scheme
➣ PKCCY scheme के तहत पशुपालकों को 1 लाख 60 हज़ार तक का लोन बिना किसी गारंटी (Security) के मुहैया कराया जाता है.
➣ इस योजना के अंतर्गत बने Pashu Kisan Credit Card की मदद से किसान 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
➢ किसानो के साथ साथ पशुपालकों का भी आय 2022 तक दुगुना करने लक्ष्य.
➢ अगर लिया गया पशुधन ऋण समय रहते भुगतान कर दिया जाता है तो अगली ऋण (loan)4% ब्याज़ दर पर लेने के लिए योग्य होगा.
➣ इस योजना के तहत प्रति भैसों को 60,249 रुपए, गायों को 40,783 रुपए तथा भेड़-बकरी 4063 रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान.