Contents
- 1 परिचय: आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana 2021
- 2 आयुष्मान भारत योजना क्या है? Aayushmaan Bharat Yojana
- 3 Pradhan mantri Jan Arogya Yojana के उद्देश्य
- 4 Pradhanmantri Jan Arogya Yojana के लाभ
- 5 आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी Ayushman Bharat yojana eligibility
- 6 Ayushman Bharat Yojana registration
- 7 कैशलेस और पेपरलेस आवेदन
परिचय: आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana 2021
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना आवेदन |ayushman bharat eligibility | Ayushman Bharat Yojana Form | आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन csc | पीएम आयुष्मान भारत एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता | Ayushman Bharat Registration |pradhan mantri jan arogya yojana
Ayushman bharat yojana अब तक की भारत की सबसे बड़ी योजनाओ में से के है. हालाँकि World Health Organisation (WHO) ने भी इस योजना की तारीफ करते हुए बताया की ये भारत के लिए एक गेम चेंजर योजना है. भारत में योजना कई नामों से जाना जाता है जैसे की – Modicare, NAMO केयर आदि.
भारत में बहुत ऐसे परिवार है जो की बड़ी बीमारियों के इलाज हेतु खुद के जेब खर्च से बाहर तक का रकम अदा करना पड़ता है. इसप्रकार के भारी भरकम खर्च के वजह से ज्यादातर परिवार गरीबी रेखा के नीचे चले जाते है. अतः केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat yojana) की शुरुआत की. PMJAY scheme को 1 FEB 2018 के यूनियन बजट में पहली बार संबोधित किया गया था. जबकि पीएम-जय योजना को 23 SEP 2018 को लाँच किया गया. आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा.
आयुष्मान भारत योजना क्या है? Aayushmaan Bharat Yojana
Ayushman Bharat PM-JAY योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. इस योजना के तहत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा से जोड़ना है. सरकार के अनुसार इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों (50 करोड़ लोगों ) तक इसका लाभ पहुँचाना है. इस योजना के धारकों को किसी भी प्रकार का प्रीमियम भरने का प्राविधान नहीं है. अतः लोगों के इलाज के लिए जो भी खर्च आयेंगे उसमे केंद्र और राज्य सरकार दोनों का योगदान (60:40) होगा.
आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले तथा ठीक होने के बाद तक के सभी खर्चो को उठाएगी. आयुष्मान भारत के तहत न केवल सरकारी अस्पताल बल्कि कई प्राइवेट अस्पताल भी जोड़े गए है ताकि सभी जरूरतमंद का इलाज समय रहते और अच्छे से अच्छे अस्पताल में करवाया जा सके।
योजना – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
शुरुआत – भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में
लांच – 23 september 2018
उद्देश्य – भारत में गरीबो का मुफ्त और अच्छा इलाज करवाना
लक्ष्य – भारत के 10 करोड़ परिवार को इस योजना से जोड़ना
Pradhan mantri jan arogya yojana के मुख्य स्तम्भ
PMJAY योजना के दो मुख्य स्तम्भ इसप्रकार है ताकि देश के सभी जरुरत मंद लोगो तक इसका फायदा आसानी से पहुँच सके.
➢ देश में 1.5 लाख के करीब Health & Wellness centers स्थापित करना. ये संख्याये भविष्य में बढ़ाये भी जायेंगे.
➢ SECC डेटाबेस के तहत चयनित 10 करोड़ परिवारों (50 करोड़ लोगों) को 5 लाख रूपये के स्वस्थ बीमा योजना से जोड़ना.
Pradhan mantri Jan Arogya Yojana के उद्देश्य
➢ पीएम-जय योजना के लाभार्थियों को दवाईयां, चिकित्सकों की फीस, नैदानिक सेवाए, ICU आदि चीज़े मुफ्त में मुहैया कराना.
Pradhanmantri Jan Arogya Yojana के लाभ
पीएम- जय योजना गरीब लाभार्थियों के लाभ हेतु बीमारियों में होने वाले सभी प्रकार के खर्चों को मुफ्त रखा गया है. अतः Ayushman Bharat scheme के तहत चयनित लाभार्थियों को निम्न प्रकार की सेवावों से लाभान्वित होंगे.
➢ देश के हर एक परिवार को बिना किसी भेदभाव के प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना.
➢ सरकारी एवं सरकार द्वारा चुनी हुई निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार की सेवाएं मुफ्त में देना.
➣ आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मरीजों के भर्ती होने से पूर्व तथा ठीक होने के बाद तक के सभी खर्चों को सरकार उठाएगी.
➢ इस योजना का फायदा घर के बुज़ुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी लोग लाभ ले सकते है.
➢ आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व कोई व्यक्ति बीमार था तो वो भी इस योजना के तहत अपना इलाज़ करा सकता है.
➣ अस्पताल में रहने तथा खाने का खर्चा सभी निःशुल्क है.
➢ अस्पताल में भर्ती के होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल करने की सुविधाए.
➣ इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगो तक सेवा का लाभ पहुँचाना.
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी Ayushman Bharat yojana eligibility
ग्रामीण क्षेत्रो के लिए योग्यता:-
ग्रामीण क्षेत्रो में जीवन यापन करने वालो के लिए पीएम-जय योजना के लिए निम्नलिखित मापदंडो का होना अनिवार्य है. सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) में सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर परिवारों को शामिल करने का प्राविधान है. है।
➣ ऐसे परिवार के लोग PMJAY scheme में आवेदन के लिए योग्य है जिनके पास एक कमरा है जिसमे की कच्ची दीवारें और कच्चा छत है.
➣ ऐसे परिवार जिसको महिलाएं चला रही है तथा परिवार में 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य न हो.
➢ भिक्षा मांगकर अपने जीवन यापन करने वाले लोग
➢ घर में कोई विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न हो.
➣ SC/ST परिवार
➢ भूमिहीन परिवार तथा बंधुआ मजदूर
शहरी क्षेत्रो के लिए योग्यता:-
➣ भिखारी तथा कूड़ा उठाने वाले
➣ दर्जी, धोबी, फेरीवाला, सडकों पर काम करने वाले.
➢ निर्माण कार्यकर्त्ता, प्लंबर , कुली, माली , रिक्शा चालक आदि
➣ परिवहन कर्मचारी, स्वीपर, दुकान कर्मचारी, वेल्डर , कारीगर दस्तकार आदि
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Ayushman Bharat Yojana registration
आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Ayushman bharat registration online
- सरकार द्वारा जारी की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर (https://pmjay.gov.in/) पर जायें “Am I Eligible” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जहाँ पर आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- उसके बाद स्क्रीन पर एक खाली डब्बे में एक कैप्चा आएगा जिसे आवेदक को भरना होगा।
- उसके बाद एक ओ टी पी उस फ़ोन नंबर पर आएगा।
- जिससे वेबसाइट में वापस जाकर उस ओ टी पी संख्या को भरना होगा.
- जिसके बाद वेबसाइट पर ,मांगी गयी जरूरी सुचना को भरना होगा जैसे आधार कार्ड नंबर ,फ़ोन नंबर इत्यादि।
- उसके पश्चात आवेदक का आवेदन हो जायेगा।
आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? Ayushman bharat registration offline
offline आवेदन हेतु आवेदक को निम्न लिखित प्रक्रियावों को पूर्ण करना होगा-
➢ सर्वप्रथम ayushman bharat में आवेदन हेतु अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र csc जाना होगा.
➣ उसके बाद अपने साथ ले सभी जरुरी दस्तावेजो को CSC के कर्मचारी को सत्यापन के लिए देना होगा.
➣ सत्यापन के बाद जन सेवा केंद्र csc कर्मचारी आगे की प्रक्रिया के लिए फॉरवर्ड कर देगा.
➢ सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 दिनों के अन्तराल बाद आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड मिल जायेगा.
PMJAY में लगने वाले दस्तावेज
➣ आधार कार्ड
➣ जाति प्रमाण पत्र
➢ दस्तावेज़ आपके वर्तमान पारिवारिक स्थिति को बताते हैं।(राशन कार्ड )
➢ आय प्रमाण पत्र