Contents
- 1 दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply For Ration Card in Delhi)
- 1.1 दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Delhi ration card online apply 2023 )
- 1.2 दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट
- 1.3 दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
- 1.4 दिल्ली राशन कार्ड में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 1.5 Required documents For Delhi Ration Card
- 1.6 दिल्ली राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 1.7 How to apply Delhi ration card online?
- 1.8 दिल्ली राशन कार्ड कूपन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- 1.9 Delhi.gov.in Temporary Ration Coupon Online Apply
- 1.10 दिल्ली अस्थायी राशन कूपन के लिए पात्रता और दस्तावेज
- 1.11 एनएफएस दिल्ली अस्थायी राशन कूपन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- 1.12 NFS delhi temporary ration coupan online apply
- 1.13 दिल्ली राशन कार्ड ई-कूपन डाउनलोड कैसे करें
- 1.14 (Delhi Ration Card E-Coupon Status/Download)
- 1.15 राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें? Ration Card Delhi online Status Check
- 1.16 दिल्ली सरकार को राशन कार्ड से जुड़े किसी भी मुद्दे पर शिकायत करने के लिए संपर्क करे?
- 1.17 FAQ (राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई हेतु सवाल जवाब)
- 1.18 1.) मैं दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? How can I apply for ration card in Delhi?
- 1.19 2.) दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है?
- 1.20 3.) राशन कार्ड 3 प्रकार के होते हैं?
- 1.21 4.) दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन/कस्टमर केयर नम्बर क्या है?
- 1.22 5.) दिल्ली में राशन कैसे मिलेगा?
- 1.23 6.) दिल्ली में बिना राशन कार्ड को राशन कैसे मिलेगा?
- 1.24 7.) राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई (दिल्ली) स्टेटस कैसे चेक करें? अथवा दिल्ली के राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
- 1.25 8.) दिल्ली राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
- 2 अंत में- राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई 2023
दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply For Ration Card in Delhi)
nfsa delhi ration card status|राशन कार्ड दिल्ली के लिए ऑनलाइन अप्लाई|दिल्ली अस्थायी राशन कूपन | दिल्ली टेंपरेरी राशन कूपन Status , Delhi Temporary Ration Coupon Apply Online|दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड|राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली |इ राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन दिल्ली|ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म delhi|online ration card apply delhi|delhi me ration card apply kaise kare | दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई:- राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज जो की दिल्ली सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है. Delhi Ration Card के मदद से वहां के निम्नवर्गीय तथा मध्यम वर्गीय परिवार के लोग रियायती दरों (subsidized rates) राशन प्राप्त करते हैं. अतः जिन लोगों के पास अभी तक दिल्ली राशन कार्ड नहीं है वो दिल्ली के खाद्य विभाग द्वारा शुरू किये गए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में बतायेंगे की (delhi ration card online apply) राशन कार्ड दिल्ली के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है? Permanent Delhi Ration Card online आवेदन कैसे करें? Temporary Delhi Ration Card क्या है और कैसे पंजीकरण करें? राशन कार्ड खो जाने की स्थिति में ई-राशनकार्ड (e-ration card) कैसे डाउनलोड करें?
ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई दिल्ली|Ration card delhi online apply 2023|इ राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन दिल्ली
विषय | राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई 2023 (दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन) |
सरकार | दिल्ली सरकार |
विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | दिल्ली के निवासी |
उद्देश्य | रियायती दरों पर गरीबों को राशन उपलब्ध कराना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई |
आधिकारिक वेबसाइट | nfs.delhi.gov.in |
दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Delhi ration card online apply 2023 )
ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई (दिल्ली):- दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा e- खाद्य सुरक्षा दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया है जिसके माध्यम से दिल्लीवासी अब राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Delhi Ration Card online करने का मुख्य उद्देश्य था की लोगो को कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. जिससे दिल्लीवासी घर बैठे ही दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास पुराना राशन कार्ड वो नवीनीकरण तथा राशन कार्ड में नाम संशोधन भी कर सकते है.
कोरोना काल में बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जो की अपना भरण-पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए Temporary Ration Coupan जारी कर दिया है. अतः जिन लोगों के पास स्थायी दिल्ली राशन कार्ड नहीं है वो Delhi Temporary Ration card E-Coupan online apply कर रियायती दरों पर दुकानों से राशन ले सकते है.
दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना काल संकट को देखते हुए 4 मई 2021 को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जायेगा. साथ ही यह राशन जरुरत मंदों को अगले 2 महीने तक दिया जायेगा.
- कोरोना काल के इस संकट घड़ी में जिन के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार के तरफ से मुफ्त राशन प्रदान किया जायेगा.
- कोरोना महामारी के वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए है उन्हें 25 साल की उम्र तक 2500 रूपये की आर्थिक मदद प्रतिमाह दी जाएगी.
- किसी परिवार में काममे वाले सदस्य कि मौत हो जाती है तो उन्हें 2500 रूपये की पेंशन दी जाएगी.
- कोरोना से मौत पर 50 हज़ार का मुआवजा देने का भी घोषणा किया.
दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
BPL राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य सरकार राज्य के उन परिवारों को देती है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है। जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय दस हजार से कम हो. राज्य सरकार उन परिवारों को ही ये राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। अतः बीपीएल राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक दिल्ली खाद्य सुरक्षा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है.
AAY (अंत्योदय अन्नं योजना राशन कार्ड )-यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो अत्यंत ही ग़रीबी श्रेणी में आते है, जिनके पास आय का कोई स्रोत न हो। जिस परिवार में बहुत से लोग हो पर किसी की कोई स्थायी नौकरी न हो राज्य सरकार उन्ही परिवारों को ये राशन कार्ड प्रदान करती है।
दिल्ली राशन कार्ड में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज
Required documents For Delhi Ration Card
राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई:– जब भी आप temporary ration card delhi या permanenet ration card delhi के ऑनलाइन या offline आवेदन करते है तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. ध्यान रहे जब भी आप nfs delhi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करते है तो e-district delhi ration card फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज साथ रखें.
➢ आवेदक का आधार कार्ड
➢ दिल्ली वासी होने का प्रमाण पत्र
➣ पैन कार्ड
➢ आय प्रमाण पत्र
➢ मोबाइल न.
➣ पासपोर्ट साइज फोटो
➢ बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी
➢ आवेदक अगर किराये पर रहता हो तो रेंट एग्रीमेंट
यह भी पढ़े: आयुष्मान Golden Health Card
दिल्ली राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
How to apply Delhi ration card online?
New ration card apply delhi:- ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने हेतु आपको नीचे दिए निर्देशों का अनुपालन करना होगा.
➢ सर्वप्रथम आपको दिल्ली सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा.
➢ फिर आपको nfs.delhi के होम पेज पर दांयी ओर लिखे Citizen Corner में जाकर “Apply Online for Food Security” पर क्लिक करना होगा.
➣ उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज (e district delhi ration card) खुलकर आएगा जिसमे की आपको अपना User ID, पासवर्ड और Captcha डालकर login करना होगा.
नोट: आपको अपना User ID और पासवर्ड जेनरेट करने के लिए edistrict.delhigovt ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर वहां पर Registration at e-District Delhi आप्शन के New User में जाकर User ID और पासवर्ड generate करना होगा.
➣ User ID और पासवर्ड login करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की मेन डैशबोर्ड में Apply Online में जाकर Apply For services पर क्लिक करना होगा.
➢ फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको Department of Food & supply में जाकर Issuance of AAY पर क्लिक करेंगे.
➢ अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे की अपने सभी दस्तावेजो की जानकारियां भरना होगा.
➣ सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा. इसप्रकार आपका e-district delhi ration card का ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेगा.
दिल्ली राशन कार्ड कूपन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Delhi.gov.in Temporary Ration Coupon Online Apply
दिल्ली सरकार अस्थायी राशन कार्ड:- दिल्ली वासियों को मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने कोरोना काल में असहाय लोगों के लिए temporary ration card बनवाने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत दिल्ली में जिन लोगों के पास स्थायी दिल्ली rashan card नहीं है, वो temporary ration card बनवाकर दुकानों से रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकता है.
दिल्ली अस्थायी राशन कूपन के लिए पात्रता और दस्तावेज
➢ जो भी आवेदक e-coupon ration बनवाना चाहते है वो दिल्ली का निवासी हो.
➣ आवेदक ग़रीबी रेखा श्रेणी के नीचे आता हो.
➣ आवेदक के पास आधार कार्ड, वैध मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र हो.
➢ परिवार के लोगों का आधार कार्ड नंबर.
➢ पासपोर्ट साइज़ फोटो.
एनएफएस दिल्ली अस्थायी राशन कूपन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
NFS delhi temporary ration coupan online apply
➢ सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर जाना होगा.
➣ फिर आपके सामने उसका होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको “Apply For Temporary Ration coupan” पर क्लिक करना होगा जैसा की ऊपर के इमेज में दिख रहा है.
➣ अब आपको मोबाइल नंबर और OTP डालकर सबमिट कर देना है.
➢ अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे की अपने सभी डिटेल्स सही से भरने होंगे.
➢ फॉर्म भरने के आगे बढे (proceed) पर क्लिक करना होगा.
➣ जैसे ही आपका ई-कूपन बन जायेगा, आपके मोबाइल पर SMS आएगा.
दिल्ली राशन कार्ड ई-कूपन डाउनलोड कैसे करें
(Delhi Ration Card E-Coupon Status/Download)
➣ अब ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
➢ डाउनलोड करने के प्रिंट निकलवाकर आप नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, राशन ले सकतें हैं.
नोट: दिल्ली राशन ई-कूपन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसके लिए इस विडियो का सहारा ले सकते है.
राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें? Ration Card Delhi online Status Check
Delhi ration card status check करने हेतु निचे दिए गए प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करे.
➣ सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा. अब आप होम पेज पर के बांयी ओर लिखे Citizen’s Corner में जाना होगा.
➣ Citizen’s Corner में जाने के बाद Track Food Security Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जैसा निचे के चित्र में देख सकते है.
➢ अब इसमे आपको चार विकल दिखाई देंगे जैसे की-
- परिवार के किसी सदस्य की आधार संख्या
- NFS Application ID/Online Citizen ID
- नया राशन कार्ड नं0
- पुराना राशन कार्ड नं0
➢ इन विकल्पों को भरने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको राशन कार्ड दिल्ली स्टेटस (ration card delhi status check) चेक कर सकेंगे.
दिल्ली सरकार को राशन कार्ड से जुड़े किसी भी मुद्दे पर शिकायत करने के लिए संपर्क करे?
डिस्ट्रिक्ट नाम | कांटेक्ट नंबर |
सेंट्रल दिल्ली | 23379819 |
ईस्ट दिल्ली | 20824127 |
नई दिल्ली | 23370072 |
नार्थ दिल्ली | 23653467 |
नार्थ ईस्ट दिल्ली | 22115444 |
साउथ दिल्ली | 29554441 |
साउथ वेस्ट दिल्ली | 20892453 |
वेस्ट दिल्ली | 25512340 |
नार्थ वेस्ट दिल्ली | 27497648 |
दिल्ली राशन कार्ड हेल्प लाइन / कस्टमर केयर नंबर ?
हेल्प लाइन नंबर – 1800 -11 -0841खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग – 011 -23378759 FAQ (राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई हेतु सवाल जवाब)
1.) मैं दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? How can I apply for ration card in Delhi?
आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद होम पेज पर “Apply Online for Food Security” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Department of Food & supply में जाकर फॉर्म को भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.2.) दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है?
दिल्ली राशन कार्ड में अप्लाई करने के लिए आवेदक दिल्ली का ही निवासी हो. साथ ही आवेदक निम्नवर्गीय तथा माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हो. आवेदक के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड न हो.3.) राशन कार्ड 3 प्रकार के होते हैं?
BPL राशन कार्ड, APL राशन कार्ड, AAY अंत्योदय अन्नं योजना राशन कार्ड4.) दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन/कस्टमर केयर नम्बर क्या है?
हेल्प लाइन नंबर – 1800 -11 -0841
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग – 011 -233787595.) दिल्ली में राशन कैसे मिलेगा?
दिल्ली में राशन प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपके पास दिल्ली का राशन कार्ड होना आवश्यक है. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे परिस्थिति में अस्थायी राशन कार्ड (temporary ration card) बनवा कर राशन वितरण दुकानों से रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं.6.) दिल्ली में बिना राशन कार्ड को राशन कैसे मिलेगा?
दिल्ली राशन कार्ड न होने की स्थिति में आप ऑनलाइन या नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर अस्थायी राशन कार्ड (temporary ration card) बनवा सकते है. फिर इस टेम्पररी राशन कार्ड के मदद से राशन प्राप्त कर सकते हैं.7.) राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई (दिल्ली) स्टेटस कैसे चेक करें? अथवा दिल्ली के राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
आवेदक को सर्वप्रथम e खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार official website पर जाकर राशन कार्ड का विवरण देखे पर क्लिक करना होगा. फिर आपको नए पेज पर आधार नम्बर, एनएफएस आवेदन आई डी, राषन कार्ड नं0 को भर कर सर्च पर क्लिक कर के देख सकते है.
8.) दिल्ली राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
दिल्ली राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in है.
1.) मैं दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? How can I apply for ration card in Delhi?
2.) दिल्ली में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है?
3.) राशन कार्ड 3 प्रकार के होते हैं?
4.) दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन/कस्टमर केयर नम्बर क्या है?
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग – 011 -23378759
5.) दिल्ली में राशन कैसे मिलेगा?
6.) दिल्ली में बिना राशन कार्ड को राशन कैसे मिलेगा?
7.) राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई (दिल्ली) स्टेटस कैसे चेक करें? अथवा दिल्ली के राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
8.) दिल्ली राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
अंत में- राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई 2023
दिल्ली नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन:- ऊपर के लेख में दिल्ली राशन कार्ड बनवाने हेतु online व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही नई राशन कार्ड अप्लाई (ऑनलाइन व ऑफलाइन) हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों को भी साझा किया गया है। अगर किसी आवेदक को दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित (दिल्ली राशन कार्ड 2022: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस) कोई भी जानकारी पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।