बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड 2023 Bihar Board 12th Dummy Registration Card

बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड 2023 Bihar board dummy registration card:- BSEB Bihar Board द्वारा बिहार 10th और 12th का Dummy रजिस्ट्रेशन कार्ड को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। राज्य के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बिहार इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार 12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को आधिकारिक पोर्टल के जरिये 27 जुलाई को जारी किया गया था। साथ ही यदि डाउनलोड किये हुए dummy registration card में किसी प्रकार का सुधार करना है उसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः दोस्तों, जो भी विद्यार्थी गण को Bihar board dummy registration card download करने की प्रक्रिया को नहीं जानते हैं उन्हें इस पोस्ट में बना रहना होगा। इस पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा BSEB Bihar Board dummy registration card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही आपके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कैसे सुधार इसकी प्रक्रिया को भी साझा किया गया है। अतः पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Bihar inter dummy registration card 2023 Download Link

BSEB Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023 Download – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर बिहार छात्रों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को अपलोड कर दिया गया है। अब छात्रगण स्वयं से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि छात्र गण स्वयं से BSEB Bihar Board dummy registration card डाउनलोड करने में असक्षम है तो वो विद्यालय के प्रधान के माध्यम से भी डाउनलोड करवा सकते हैं।

छात्रों को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद देखना होगा कि उनके द्वारा दिए गए विवरण में किसी प्रकार की त्रुटी या गलती तो नहीं है। जैसे कि विद्यार्थी के नाम में, दिए गए माता-पिता के नाम में, इसके अलावा लिंग, जन्मतिथि, विद्यालय के नाम में इत्यादि। यदि किसी छात्र या छात्रा के इंटर डमी कार्ड में किसी तरह की गलती है तो ऐसी परिस्थिति में शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से चार अगस्त 2022 तक इसमें ऑनलाइन सुधार हेतु आवेदन कर दें।

बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 12th – Highlights

पोस्ट का नाम BSEB Bihar Board dummy registration card download pdf
विभाग BSEB बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति)
लाभार्थी बिहार के इंटर छात्र एवं छात्राएं
उद्देश्य डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सुधार करना
सुधार कराने की प्रक्रिया विद्यालय के प्रधान द्वारा
डाउनलोड प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल ssonline.biharboardonline.com

How to Download Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2023

बिहार इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें:- जो भी विद्यार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना होगा।

Download Bihar Board 12th Dummy Registration Card in Hindi

  • सर्वप्रथम विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके लिए हमने नीचे सभी dummy registration card 2023 12th download link को उपलब्ध करा दिया है।
  • अब इसके बाद विद्यार्थियों को “Download Dummy Registration Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद विद्यार्थी को कॉलेज का नाम, फैकल्टी, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि को भरना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।
BSEB-Bihar-Board-dummy-registration-card-download
BSEB-Bihar-Board-dummy-registration-card-download
  • अब इसके बाद विद्यार्थी को View के आप्शन पर क्लिक करना होगाl
  • अब इसके बाद Bseb Dummy Registration Card का PDF डाउनलोड कर लें।

Correction in 12th Dummy Registration Card

बिहार डमी कार्ड में यदि अंकित नाम, माता-पिता के नाम में, फोटो, जन्म तिथि , जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसमे सुधार कराया जा सकता है। यदि आपने समय रहते है डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में करेक्शन नहीं कराया तो बाद सुधार करवाने काफी मुश्किल होगा।

  • यदि किसी छात्र / छात्रा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे दिनांक 04.08.2022 तक इस त्रुटि को ऑनलाइन सुधार करवाना होगा।
  • डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा 04.08.2022 तक की आवादी दी गयी है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Dummy Registration Card को डाउनलोड करना होगा।
  • अब इसके बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास आपको डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का फोटोकॉपी ले जाना होगा।
  • इसके बाद स्कूल प्रभारी या प्रधान द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आपके Dummy Registration Card Correction फॉर्म में सुधार कर दिया जायेगा।

Dummy registration card 2023 12th download link

Download Dummy Registration Card – (Link 1)Click Here
Download Dummy Registration Card- (Link 2)Click Here
Download Dummy Registration Card (Link 3)Click Here

सारांश – BSEB Bihar 12th Board dummy registration card 2023

बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन डाउनलोड कैसे करें:- दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में बिहार के छात्रों को 12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड हेतु आधिकारिक पोर्टल का लिंक भी साझा किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि आवेदक के नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि में गलती है तो सुधार करने की प्रक्रिया को भी बताया गया है। यदि किसी भी विद्यार्थी को इस पोस्ट सम्बंधित और कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहारबिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment